[Apply] राष्ट्रीय बचत पत्र योजना 2022 : Post Office Saving Scheme

Post Office Saving Scheme | Post Office Saving Scheme Calculator | Post Office Saving Scheme List | Post office National Saving Scheme | Post Office Saving Scheme Interest Rate

आज के समय मैं निवेश करने लिए काई तरह के साधन चल रहे है। परन्तु Post Post office National Saving Scheme निवेश करने के लिए बहुत ही अच्छा साधन है। Post office National Saving Scheme यह एक लम्बी अवधि के निवेश का साधन है। निवेशक को निवेश करने पर एक फिक्स बियाज़ पर रिटर्न प्राप्त होता है। भारत डाक घर बचत योजना के ज़रिये इस योजना को शुरू किया जाता है। इस स्कीम को आप अपने नज़दीकी डाक घर से खरीद सकते है।

National Saving Certificate Scheme के तहत आपको कसी भी तरह का टैक्स प्रदान नहीं करना पड़ेगा। यह दोनों स्कीम टैक्स फ्री है। और साथ ही आपको सेफ इन्वेस्टमेंट और गारंटी के साथ रिटर्न प्राप्त होता है। राष्टीय बचत पत्र और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट को Small Saving Scheme में बियाज़ दर कम करने लिए शामिल किया है राष्ट्रीय बचत पत्र में 0.2% की कटौती की है। और बियाज़ दर राष्ट्रीय बचत पत्र पे 7.6 % प्राप्त होगा।

Post office National Saving Yojana 2022

NSC – राष्ट्रीय बचत पत्र के लाभ

Benefits of National Saving Certificate 

  • National Saving Certificate यह एक टैक्स फ्री सेविंग योजना है।
  • इस सेविंग स्कीम में निवेश की कोई सीमा नहीं है।
  • NSC के अंतर्गत 1 लाख रुपए इन्वेस्ट करने पर ITD Act 80C तक टैक्स मैं बचत कर सकते है।
  • साल 2012 के बाद National Saving Certificate की कीमत मैं अच्छा उछाल आया है।
  • NSC बांड्स 100 के बजाये 147.61 रुपए में ख़रीदा सकते है
  • NSC को आप देश के कसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवा सकते है।
  • Nominee बनाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  • सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दर के मुकाबले अधिक बियाज़ दर प्राप्त होगा।
  • National Saving Certificate के तहत 1.50 लाख तक टैक्स में छूट प्राप्त होगी।
  • National Saving Certificate के खो जाने या नष्ट होने पर नया Issue हो सकता है।
  • अपना पैसा बच्ये भी और सुरक्षित भी रखिये।

National Saving Certificate Maturity

NSC पांच वर्षो का मैच्योरिटी होता है। निवेश अगर डाक घर की शर्तो का पालन करता है। 1 वर्ष की  मैच्योरिटी  के बाद कहते की राशि की निकासी कर सकता है। NSC में बियाज़ दर हर 3 महीने बदली या निर्धारित की जाती है। इसीलिए इन्वेस्टर को बढ़ते-घटते बियाज़ के साथ निवेश की राशि में बदलाव करना चाहिए। इस योजना के तहत कम से कम 100 रुपए या इसके गुणांक में 100, 500, 5,000, 10,000 तक निवेश की जा सकती है। निवेश की कोई सीमा नहीं है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट खरीदने के लिए पात्रता

Eligibility for Purchasing National Saving Certificate

  1. निवेशक भारत देश का निवासी होना चाहिए।
  2. आयु 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
  3. कोई भी एक पहचान पत्र होना चाहिए जैसे –  (Original Voter Card, Aadhar Card, Driving License etc)
  4. निवास प्रमाण पत्र की होना चाहिए।
  5. आप अपनी कंपनी के नाम पर NSC खरीदना चाहते हैं तो बिलकुल भी नहीं खरीद सकते हो।

NSC में निवेश कैसे करें?

  • पहले आपको अपने नज़दीकी डाक घर जाना है।
  • साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ भी लेके जाने है।
  • वहा से आपको NSC का फॉर्म लेना है
  • आपको फॉर्म मैं मालूम की गई जानकारी को दर्ज करना है
  • फॉर्म के साथ दस्तावेज़ को भी अटैच करने है
  • कॅश या चेक के ज़रिये आप भुगतान कर सकते है।
एनएससी ब्याज दर (NSC Interest Rate) अधिक जानकरी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

नोट – चेक से भुगतान करने पर खाता तभी खुलेगा, जब चेक क्लियर हो जाएगा।

Download : – National Saving Certificate Application Form PDF

Post-Office Saving Schemes (NSC) Official Website:-  Click Here

Leave a Comment