Vidya Sambal Yojana 2024 Apply Online: अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू 52,000 मासिक वेतन

Rajasthan Vidya Sambal Yojana:- राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा स्तर में वृद्धि करने के लिए समय-समय पर नरंतर प्रियास किए जाते है हल ही में सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए एक एहम कदम बढ़ाया है जिसके तहत राजस्थान सरकार द्वारा अपने प्रदेश मैं विद्या संबल योजना को आरंभ किया है जिसके माध्यम से संचालित स्कूल,विद्यालयों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्यापको की कमी को पूरा करने के लिए गेट्स फैकल्टी अप्पोइंट की जाएगी। ताकि पढाई को समय के साथ पूरा कराया जा सके। इस योजना के तहत बेरोज़गारी स्तर मैं भी कमी होगी। अगर आप राजस्थान राज्य के बेरोज़गार अध्यापक है तो आपके लिए यह एक सुनहरा अफसर है अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध महत्पूर्ण जानकारी आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी।

rajasthan-vidya-sambal-yojana

Table of Contents

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023

राजस्थान विद्या सम्बल योजना को राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू किया गया है राज्य मैं शिक्षा के स्तर और ज़्यादा सुधार करने के लिए इस योजना को शुरू किया है। इस योजना के ज़रिये से संचालित स्कूल, विद्यालयों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में खली पदों पर गेट्स फैकल्टी अप्पोइंट की जाएगी। साथ ही इस योजना के ज़रिये से बेरोज़गार अध्यापको को रोज़गार भी प्राप्त होगा। Rajasthan Vidya Sambal Yojana ज़रिये से पढाई को समय के साथ पूरा कर सकेंगे। छात्रों के शैक्षणिक स्तर एवं कठिन विषयों के परीक्षण नतीजा में और बेहतर सुधार लाने मैं लाभदायक होगी।

Rajasthan Dalit Adivasi Udyam Protsahan Yojana

विद्या संबल योजना राजस्थान का उद्देश्य क्या है

इस योजना का उद्देश्य संचालित स्कूल, विद्यालयों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में खली पदों पर गेट्स फैकल्टी को नियुक्त करना है। राज्य मैं कई शिक्षण संस्थानों मैं अध्यापको की कमी होने के वजह से इस योजना के ज़रिये से खली पदों पर अध्यापको नियक्त किया जायेगा। अध्यापको की कमी की वजह से पढाई को समय से पूरा नहीं कर पते है। इसी समस्या की वजह से विद्यार्थी परीक्षा के समय काफी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है Rajasthan Vidya Sambal Yojana की मदद से विद्यार्थी को अपनी पढाई को समय से पूरा कर पाएंगे। साथ ही बेरोज़गारी मैं भी कमी आएगी।

Rajasthan Social Media Yojana

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Highlight

 योजना का नाम  विद्या संबल योजना राजस्थान
 शुरू की गई  राजस्थान सरकार द्वारा
 लाभार्थी  राज्य के बेरोजगार शिक्षक
 उद्देश्य  गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति करना
 वर्ष  2022
 राज्य  राजस्थान
 आवेदन प्रोसेस  ऑनलाइन एवं ऑफलाइन
 ऑफिसियल वेबसाइट  जल्द ही लांच की जाएगी

Rajasthan Vidya Sambal Yojana पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
2 व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
3 i. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed  
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed  
4 अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
5 अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
6  शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

विद्या संबल योजना राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान विद्या सम्बल योजना को राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा शुरू किया गया है।
  • इस योजना के ज़रिये से संचालित स्कूल, विद्यालयों एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में खली पदों पर गेट्स फैकल्टी अप्पोइंट की जाएगी।
  • शिक्षण संस्थानों में अध्यापको की अपॉइंटमेंट खली पदों की गणना करने के बाद की जाएगी।
  • Rajasthan Vidya Sambhal Yojana ज़रिये से पढाई को समय के साथ पूरा कर सकेंगे।
  • इस योजना के तहत की जाने वाली गेस्ट फैकल्टी का चयन संस्था प्रधान एवं जिला कलेक्टर सेलेक्ट समिति द्वारा किया जाएगा।
  • अध्यापको उनके क्वॉलिफिशन के ज्ञान पर सिलेक्शन किया जाएगा।
  • प्रदेश के बेरोजगार अध्यापको भी रोजगार की प्राप्ति होगी।

Rajasthan Balika Protsahan Yojana

सरकार द्वारा शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाले वेतन की सूची

विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थान हेतु

 श्रेणी                        प्रति घंटे  अधिकतम (प्रतिमाह)
 तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक)  300 रुपए  21000 रुपए
 तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक)  350 रुपए  25000 रुपए
 प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12)  400 रुपए  30000 रुपए
 प्रयोगशाला सहायक  300 रुपए  21000 रुपए
 अनुदेशक  300 रुपए  21000 रुपए

तकनीकी महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/ पॉलिटेक्निक कॉलेज हेतु

 श्रेणी                         प्रति घंटे  अधिकतम (प्रतिमाह)
 आचार्य  1200 रुपए  60000 रुपए
 सह आचार्य  1000 रुपए  52000 रुपए
 सहायक आचार्य  800 रुपए  45000 रुपए

Rajasthan Vidya Sambal Yojana के तहत चयन प्रोसेस

  • अध्यापको का सिलेक्शन संस्था प्रधान के द्वारा योग्य अनुसार संस्था के खली जगह पर किया जायेगा।
  • Rajasthan Vidya Sambal Yojana के तहत जिला स्तर कमेटी बनायीं जाएगी। इस कमेटी का अध्यक्ष जिला कलेक्टर को बनाया जायेगा।
  • पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार करके सभी उमीदवार को आमंत्रित  करा जायेगा।
  • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त हुए अंकों के मूल पर वरीयता लिस्ट तैयार की जाएगी।
  • इस लिस्ट के ज़रिये ही गेस्ट फैकल्टी का सिलेक्शन करा जाएगा।
  • गेस्ट फैकल्टी के आवेदन रिक्त पदों के ही लिए जाएंगे।
  • अध्यापको के काम जांच करके उनके कार्य सत्यापन के तहत उनका भुगतान किया जायेगा।
  • राज्य  के खली पदों पर भर्ती हो जाने के बाद और कोई आवेदन सुविकरा नहीं जायेगा।
  • कोचिंग के लिए संस्थान के प्रमुख बजट प्रावधान के अनुसार सीधे अपने स्तर पर भी भुगतान कर सकता है।

विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत योग्यता

  • वेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक शिक्षक होना चाहिए।

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Rajasthan Vidya Sambhal Yojana Registration

  • आवेदक पहले संबंधित विभाग से आवेदन पत्र ले।
  • पत्र मैं मालूम की गयी सभी जानकारी धियान से दर्ज करे जैसे -आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
  • इस के साथ ही ज़रूरी सदस्तावेज़ को पत्र के साथ जोड़ना है
  • आवेदन पत्र को अच्छे से जांचने के बाद पात्र को संबंधित विभाग में जमा कर दे।
  • इस प्रक्रियाके ज़रिये विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Rajasthan Vidya Sambal Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

1 thought on “Vidya Sambal Yojana 2024 Apply Online: अतिथि शिक्षकों की भर्ती शुरू 52,000 मासिक वेतन”

Leave a Comment