Elabharthi Bihar: नागरिको के लिए पेंशन सम्बंदित विभि प्रकार योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिको उनके पेंशन से जुडी हर प्रदान की जा सके। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा नागरिको के लिए ई-लाभार्थी बिहार को शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से आप पेंशन से सम्बन्धी सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसके लिए आपको सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी। आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पेंशन से सम्बन्धी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिये से elabharthi Bihar Payment Status Check से सम्बन्धी जानकारी प्रदान जा रहे है जो आपको ई लाभार्थी भुगतान की स्तिथि जांचने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन हीर कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। ताकि आप इसका आसानी से लाभ प्राप्त कर सके।
elabharthi Bihar Pension
आपको बतादे ई लाभार्थी पेंशन बिहार एक पोर्टल है जिसकी सहायता से नागरिक वृद्ध पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना,विकलांग पेंशन योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है जिसके लिए नागरिक को सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अपने घर बैठे ऑनलाइन की मदद से ही वह पेंशन से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके अलावा elabharthi Bihar Pension पोर्टल पर और भी सेवाएं उपलब्ध है जिसका आप लाभ ले सकते है।
Elabharthi Portal Highlight
पोर्टल का नाम | e labharti |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | पेंशन के बारे में जानकारी देना। |
कितने रुपये देय | 400 रुपये |
ऑफिसियल वेबसाइट का नाम | https://www.elabharthi.bih.nic.in/ |
Elabharthi के लाभ जानिए
- आप इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन के ज़रिये से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- इस ऑनलाइन पोर्टल के आरम्भ से नागरिको सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
- बिना किसी समस्या के आप एक क्लिक में जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
- पेंशनर अपनी पेंशन से जुडी सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
Elabharthi Bihar के लिए ज़रूरी कागज़ात
- आवेदक का पहचान पत्र (voter ID Card)
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- किस बैंक में पेंशन आती है उस बैंक का खाता
- पेंशन का दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एक फोटो
e labharthi Bihar पर कौन-कौन से सेवाएं उपलब्ध है
- Dash Board
- Payment Report
- Check Beneficiary/Payment Status
- Beneficiary Status List
- Entry Report
- Update Report
- Grievance Redressal
- User Manual
Elabharthi Bihar Login
- आपको पहले इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इस होम पेज पर e-Labharthi Link 1 (For Block,District,Department Login) के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
- अब आपको यूजर आईडी एवं पासवर्ड और कॅप्टचा कोड को दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इस तरह से आप आसानी से लॉगिन कर सकते है।
ई लाभार्थी पोर्टल पर पेंशन योजनाओ की लिस्ट
- वृद्ध पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- विकलांग पेंशन
- इंदिरा गांधी विकलांगता पेंशन
- लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन
elabharthi Bihar Payment Status Check
- आपको पहले इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- अब आपको इस इस होम पेज पर मेनू में से स्थित तीन पाई के अनुसार के रचना के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक सूचि खुलकर आएगी जिसमे से आपको पेमेंट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद उसके नीचे PR1. Check Beneficiary/Payment Status का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
- इस नए पेज पर आपको फाइनेंसियल ईयर और बेनेफिशरी के विकल्प क्लिक कर आधार या में से एक का चयन करना है।
- जिसका अपने चयन किया है उसका नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने elabharthi payment status से सम्बन्धी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
Conclusion
दोस्तों हमने आप सभी को elabharthi Bihar Payment Status Check से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।