कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2023: Kamdhenu Dairy Yojana ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana | कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन, सब्सिडी, लाभ एवं पात्रता

राजस्थान सरकार राज्य के किसानो की सहायता एवं उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए निरंतर प्रयास किये जाते है जिसके अंतर्गत विभिन तरह की योजना का संचालन किया जाता है ऐसे मेंराजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए कामधेनु डेरी योजना की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से राज्य के योग्य लाभ्यर्थीयो को बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे लाभ्यर्थी अपना डेरी फार्म आसानी से खोल सके। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभ्यर्थी को उपलब्ध कराए गए लोन पर 30% सब्सिडी प्रदान करने का फैसला लिया है जिससे नागरिक को लोन चुकाने में और अधिक आसानी प्राप्त होगी। दोस्तों आज हम आपको अपने इस लेख के ज़रिये से इस योजना से जुडी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan का लाभ प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या  अंत तक अवश्य पढ़े।

Kamdhenu-Dairy-Yojana

Table of Contents

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan 2023

राजस्थान सरकार द्वारा कामधेनु डेरी योजना की शुरुआत राज्य के पशुपालको और डेरी चलाने वालो के लिए की है जिसके माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय पशुपालक को डेरी चलाने के लिए 90 फीसद तक लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा लाभ्यर्थी यदि समय से लोन को चुकता है तो उसे 30% तक सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के माध्यम से एक इकाई को स्थापित करने के लिए कीमत 36.67 लाख की होगी। जिसमे से 30%  का खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा। और 60% ला खर्च बैंक द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगा। और बचा हुआ 10% का खर्च लाभार्थी द्वारा वाहन किया जाएगा। Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के माध्यम से पशुपालको और किसानो की आय में वृद्धि होगी। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

SSO Id Kaise Banaye

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना उद्देश्य क्या है

राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के ज़्यादा से ज़्यादा नागरिको को रोजगार प्राप्त हो उसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना को शुरु किया है जैसे की हम सब जानते है की कोरोना वायरस के वजह से देश के हर मज़दूर की हालत बहुत ख़राब है जिसकी वजह से प्रत्येक मज़दूर अपने अपने राज्य वापस लोट गए है इसी के लिए राजस्थान सरकार ने मज़दूरों को रोजगार देने के लिए Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan को लेकर आई है। इससे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और इसी के साथ देश का विकास भी होगा।

Rajasthan Tirth Yatra Yojana

Highlight Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan

 योजना का नाम कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान
 राज्य राजस्थान
 प्रारंभिक वर्ष  2021-22
 लाभार्थी पशुपालक कृषक
 मुख्य लाभ लोन एवं सब्सिडी
 हेल्पलाइन नंबर  0141 – 2740613
 योजना प्रकार  किसान कल्याण योजना
 ऑफिसियल वेबसाइट  https://gopalan.rajasthan.gov.in/

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना लाभ एवं विशेषताएं

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना का लाभ राज्य के उन सभी नागरिको को प्रदान किया जायेगा जो पशुपालक का काम करते है क्योकि पशुपालक को ही सबसे ज़्यादा जानकारी हासिल होती है। यही कारण इसलिए उन्हें इस योजना को समझने में थोड़ा बहुत समय भी नहीं लगेगा।

Rajiv Gandhi Shahri Olympic Khel

मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की मुख्य विशेषताएं

  • जिसके अंतर्गत चुने गए लाभ्यर्थिओ को सब्सिडी रेट पर लोन प्रदान किया जायेगा, ये योजना वर्ष 2020-21 में शुरु की गयी है ताकि वो नागरिक अपना रोज़गार शुरू करके वे आत्मनिर्भर बन सके।
  • कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत लाभ्यर्थी को अपने पास से 15% का खर्चा उठाना होगा
  • योजना  अंतर्गत राजस्थान सरकार के द्वारा शुरु की जाने वाली डेरी के लिए 85% का लोन सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • अगर शर्त के अनुसार किसान सरकार कहे मुताबिक लोन को समय सीमा देता है तो ,सरकार द्वारा उनको 35% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी अन्यथा उनके बैंक अकाउंट में 35% का पैसा जमा किया अजयेगा
  • सरकार ने ये अनुमान लगाया है की एक डेरी शुरू करने में 3 से 5 लाख रुपए का खर्चा होगा जिसमे सिर्फ 15% पैसा लाभार्थियों को उठाना पड़ेगा।

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan के तहत पात्रता मानदंड

  • पशुपालक, गोपालक, कृषकों, नवयुकों, महिलाओं को स्वरोजगार योजना के लिए कुछ जरुरी नियम सरकार द्वारा निर्धारित किये गए है,जिनका अच्छे से पालन करने के बाद ही  डेयरी फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर  सकते।
  • डेयरी खोलने की लिए नागरिक के पास काम से काम हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम 1 एकड़ जगह होनी चाहिए
  • किसान एक प्रोजेक्ट त्यार करके सरकार को देखना होगा ज 35लाख से ज़यादा का नहीं होना चाहिए।
  • किसान को 15% खुद वहन करना होगा
  • देसी नसल गाय होनी चाहिए जिनकी उम्र 6 वर्ष होनी चाहिए। उत्पादन प्रक्रिया के अनुसार गाय 10 से 12 लिटिर दूध देना चाहिए योजना के अंतर्गत किसान 25 गाय या भेस रखने की सुविधा है
  • गायों को एक बार में 18 तथा 6 महीने बाद दूसरे चढ़ में 20 देसी गाय खरीदनी होगी।
  • लाभार्थी या किसान को इस फील्ड  कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan Registration

  • आवेदक को पहले राजस्थान सरकार गोपालन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

image-68-768x330

  • अब आपको इस होम पेज पर राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ में खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट कर लेना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ जोड़ने होंगे।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करना होगा।
  • आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किये जाने के बाद इस योजना के तहत लोन दिया जाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से Kamdhenu Dairy Yojana Rajasthan में आवेदन कर सकते है।

संपर्क विवरण

  • कार्यालय संपर्क: गोपालन निदेशालय,
  • गोपालन भवन, पुलिस मुख्यालय के सामने, लालकोठी, टोंक रोड, जयपुर – 302015
  • फोन नंबर: (0141) 2740-613 / 519/819
  • फैक्स नंबर: (0141) 2740-613
  • ई-मेल आईडी: dir.dgs@rajasthan.gov.in

1 thought on “कामधेनु डेयरी योजना राजस्थान 2023: Kamdhenu Dairy Yojana ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment