IGSY Block/District Wise Camp 2023- स्मार्टफोन योजना कैम्प लिस्ट

IGSY Block/District Wise Camp 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को डिजिटलकरण से जोड़ने के लिए इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना को शुरू किया गया। जिसके माध्यम से राज्य की चिरंजीवी परिवार की मुख्या महिला एवं 12th कक्षा पास छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। स्मार्टफोन प्रदान करने की प्रक्रिया 10 अगस्त 2023 से आरम्भ की जा रही है जिसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों में कैंप लगाएं जाएंगे। अब ऐसे में बहुत से नागरिक इस बात से चिंतित है की राज्य के किस-किस जिले में कैंप लगेंगे। जिससे वह वह जाकर निशुल्क स्मार्ट फ़ोन प्राप्त कर सके। तो आज हम आपपको इस लेख के माध्यम से IGSY Block/District Camp List से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको ब्लॉक/जिले अनुसार कैंप लिस्ट जांचने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

IGSY Block District Wise Camp

IGSY Block/District Wise Camp 2023 Highlight

आर्टिकल का नामइंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना कैंप लिस्ट
लाभार्थीचिरंजीवी जनाधार कार्ड धारक महिला
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://igsy.rajasthan.gov.in/

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp Block Wise

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना ब्लॉक अनुसार- जो इच्छुक नागरिक जानना चाहते है की तहसील और ब्लॉक स्तर पर कैंप कैसे लगाए जाएंगे। तो उनकी जानकारी के लिए सूचित करदे आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहा आप आसानी से यह जान सकेंगे। की तहसील और ब्लॉक स्तरीय पर खा कैंप लगेंगे। यह सभी जानकरी आप आसानी से प्राप्त कर सकते है और कैंप जा सकते है।

Chambal River Front Registration Online

IGSY Block/District Wise Camp Online Check

  • कैंप लिस्ट चेक करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
image-48
  • अब आपको इस होम पेज पर कैंप खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है।
image-49
  • अब आपको इसके बाद जिला, तहसील और ब्लॉक का चयन करना है।
image-51
  • फिर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से जिला स्तरीय कैंप दूसरा ब्लॉक स्तरीय कैंप लिखा होगा।
  • आपको ब्लॉक स्तरीय कैंप पर क्लिक करना है।
image-52
  • इसके बाद आपके सामने कैंप की लिस्ट खुलकर आएगी।
  • साथ ही आपको कैंप के संचालक का मोबाइल नंबर एवं दिनांक भी दिखाई देगा।
  • इस तरह से आप आसानी से IGSY Block/District Wise Camp 2023 देख सकते है।

Indira Gandhi Smartphone Yojana Camp List

अजमेरजैसलमेर
अलवरजालौर
अनूपगढझालावाड़
बालोतराझुंझुनू
बांसवाड़ाजोधपुर
बारांजोधपुर (ग्रामीण)
बाड़मेरकरौली
ब्यावरकेकडी
भरतपुरजिला खैरथल-तिजारा
भीलवाड़ाकोटा
बीकानेरकोटपुतली-बहरोड
बूंदीनागौर
चित्तौड़गढ़नीम का थाना
चूरूपाली
दौसाफलौदी
डीडवाना-कुचामनप्रतापगढ़
डीगराजसमंद
धौलपुरसलूम्बर
दूदूसांचौर
डूंगरपुरसवाई माधोपुर
गंगानगरशाहपुरा
गंगापुरसिटीसीकर
हनुमानगढ़सिरोही
जयपुरटोंक
जयपुर (ग्रामीण)उदयपुर

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को IGSY Block/District Wise Camp से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment