PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023- ग्रामीण आवास लिस्ट छत्तीसगढ़

PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023:- देश में बहुत से नागरिक ऐसे है जिनकी आर्थिक स्तिथि इतनी अधिक कमज़ोर है की वह अपना आवास बनाने के लिए भी सक्षम नहीं रहते है इसलिए उन्हें कच्चे आवास, रोड किनारे या झोपड़ी जुग्गी में रहकर अपना जीवन यापन करना पड़ता है इस समस्या को दखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रदानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई। जिसके माध्यम से नागरिको पक्का वास् उपलभ्द कराया जाता है ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य के जिन नागरिको आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दी है जिन नागरिको का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ में आएगा। सिर्फ उन्हें इस योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। तो आइये हमारे साथ जानते है कैसे आप PMAY Gramin List CG 2023 के अंतर्गत अपना नाम चेक करे सकते है।

PMAY-Gramin-List-Chhattisgarh-2023

PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 Highlight

Yojana Nameप्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिYear 2015
उद्देश्यHouse For all
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120,000
Stateछत्तीसगढ़
जिलासभी जिला
Official Websitepmayg.nic.in

नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ के लाभ जानिए

  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिको पक्का आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • इसके अलावा जिन नागरिको का आवास कच्चा है उन्हें मरम्मत कराने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्र के नागरिको 120,000 रुपए प्रदान किए जाते है और जो पहाड़ी क्षेत्र में रहते है उन्हें 130,000 रुपए प्रदान किये जाते है।

Mukhyamantri Swalpahar Yojana

PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 Online Check

  • इस सूचि में अपना नाम चेक करने के लिए आपको पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करके हाई लेवल फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
PMAY-Gramin-List-UP-1.png
  • इसके बाद आपको मालूम की गई सभी जानकारियों का चयन करना है जैसे-राज्य – छत्तीसगढ़, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत और योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि।
  • जैसे सभी जानकारी का चयन कर लेते है तो आपको सबमिट के विकल्प क्लिक कर देना है।
PMAY-Gramin-List-UP-2.png
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभ्यर्थी सूचि खुलकर आ जाएगी।
  • इस सूचि में आप अपना नाम चेक कर सकते है।
  • नाम जांचने के साथ-साथ आप इसमें आवास निर्माण की जानकारी को भी चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 चेक कर सकते है।

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin Chhattisgarh [District Wise List]

BalodKanker
Baloda BazarKondagaon
BalrampurKorba
BastarKoriya
BemetaraMahasamund
BijapurMungeli
BilaspurNarayanpur
DantewadaRaigarh
DhamtariRaipur
DurgRajnandgaon
GariabandSukma
Janjgir-ChampaSurajpur
JashpurSurguja
Kabirdham

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को PMAY Gramin List Chhattisgarh 2023 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment