Chambal River Front Registration Online: Free Ticket Booking

Chambal River Front Registration Online:- जैसे के हम सभ जानते है राजस्थान में घूमने के लिए बहुत सरे पर्यटन स्थल मौजूद है जिसे देखने लोग दूर-दूर से आते है ऐसे में पिछले साल विश्व प्रसिद्ध चंबल रिवर फ्रंट का निर्माण किया गया है इसका मुख्य महत्व राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि नागरिक Chambal River Front घूमने के लिए आ सके। राज्य सरकार के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने चम्बल रिवर फ्रंट को घूमने के लिए मंज़ूरी प्रदान कर दी है अब नागरिक चम्बल रिवर फ्रंट आकर आसानी से घूम सकेंगे। तो आइये जानते है Chambal River Front Registration, Chambal River Front Website एवं Chambal River Front Ticket Booking से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी क्या है जैसे आप अपना टिकट बुक कर चम्बल रिवर घूम सकते है इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Chambal River Front Registration

Table of Contents

Chambal River Front Registration Online

राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करोड़ो रुपए की लगत से तैयार किया गया चम्बल रिवर फ्रंट को लोगो के लिए खोल दिया है जिससे नागरिक अपना टिकट बुक करके आकर्षक जगहों का लुत्फ उठा सकते है इस चम्बल रिवर फ्रंट में अलग-अलग तरह के अनेकों घाट है जिनकी अलग-अलग विशेष्ता है जो इच्छुक नागरिक Chambal River Front देखना चाहता है उन्हें किसी भी तरह का शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। जो इच्छुक नागरिक चम्बल रिवर फ्रंट विजिट करना चाहते है वह ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना टिकट बुक कर सकते है आप सभी के लिए Chambal River Front Registration Online से सम्बन्धी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई है आपको बतादे राज्य सरकार अभी Chambal River Front Ticket Price शून्य रखा है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखने आ सके।

Rajasthan Dalit Adivasi Udyam Protsahan Yojana

Chambal River Front Ticket Booking 2024 Highlight

लेख का नामChambal River Front Registration Online
शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
कब शुरू हुआ14 सितंबर, 2023 के दिन
उद्देश्यलोगों को चंबल रिवर फ्रंट का नज़ारा देखने की अनुमति देना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
Chambal River Front Ticket Priceनिशुल्क
चंबल रिवर फ्रंट टिकट बुक कैसे करेंऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.chambalriverfrontkota.in

चंबल रिवर फ्रंट में घूमने लायक 22 स्थलो की लिस्ट

  • जंतर मंतर घाट
  • गणेश पोल
  • जवाहर घाट
  • शांति घाट
  • शौर्य घाट
  • राजपूताना घाट
  • विश्व मैत्री घाट
  • महात्मा गांधी सेतु
  • फव्वारा घाट
  • साहित्य घाट
  • सिंह घाट
  • नयापुरा गार्डन
  • उत्सव घाट
  • रंगमंच घाट
  • कनक महल
  • हाड़ोती घाट
  • हाथी घाट
  • नंदी घाट
  • मुकुट महल
  • मरू घाट
  • जुडनू घाट
  • गीता घाट

Jan Aadhar Card E Wallet App

Chambal River Front Ticket Booking के लिए पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज

  • राजस्थान के सभी नागरिक पात्र है।
  • किसी भी धर्म एवं किसी भी वर्ग के नागरिक आवेदन कर सकते है।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद दिया गया QR कोड साथ होना ज़रूरी है।
  • गवर्नमेंट आईडी प्रूफ
  • मोबाइल नंबर

SSO ID Kaise Banaye

Chambal River Front Registration Online

  • चम्बल रिवर फ्रंट को देखने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर Chambal River Front Online Ticket Booking के विकल्प क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आप आसानी से टिकट बुकिंग कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Chambal River Front Registration Online से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment