[Apply] यूपी गौशाला योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

UP Gaushala Yojana Online Apply | आवारा गायों के लिए यूपी गौ ग्राम योजना | Uttar Pradesh Gaushala Yojana Registration | उत्तर प्रदेश में गौशाला कैसे खोले

दोस्तों उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पुरे राज्य में गौ ग्राम योजना को आरम्भ किया जा रहा है। इसके बाद सरकार के द्वारा गायो के रहने के वजह से किसानो की समस्य से निपटने के लिए यूपी सरकार के द्वारा गौशालाएँ खोलेगी। इस योजना के तहत हर एक किसान को देसी नस्ल की दो बच्चे दूध देने वाली गाय प्राप्त होगी। हर एक जिले में विभिन गौशालाएँ की योजना बनायीं जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार पहले चरण में इसको सरकार वृंदावन में 108 गांवों में इस योजना को लागु करने का फैसला लिया गया है। यह योजना गायो के लिए उन्हें वध करने में काफी मदद साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत उन्हें गायो पलने एवं उन्हें दूध मूत्र और गोबर की बिक्री के माध्यम से अतिरिकत आय अर्जित करने में काफी मदद मिलेगी।

UP Gaushala Yojana 2022

दोस्तों जैसे हमने आपको अपने इस लेख केज़रिये से ऊपर बताया था की यूपी गौ ग्राम योजना (UP Gau Gram Yojana) योगी सरकार की गौ हत्या को रोकने एवं और उनको आश्रित करने के लिए यह सरकार की एक बहुत अच्छी पहल है।

  • यूपी गौ ग्राम योजना गायो की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एक आवश्यक क़दम है।
  • राज्य के किसान दूध से अतिरिकत कमाई कर सकते है और साथ में प्रोटीन का एक अच्छा स्त्रोत भी है और यहाँ तक की गाय मूत्र से भी किसान जैविक खाध के रूप में प्रयोग कर सकते है।
  • राज्य सरकार शहरी छेत्रो में गौशालाएँ खोल देगी ,और इन सब के बाद राज्य सरकार विभिन तहसीलो और गाओ में भी इसे खोल देगी।
  • इसके अलावा राज्य सरकार आम लोगो से इस प्रकार की कई गोशाला खोलने की उम्मीद करेगी।
  • गौ ग्राम योजना का प्राथमिक उद्देश्य गायों को वध करने से रोकने और उनके उचित पालन के लिए गोशाला खोलने के लिए त्यार है।
  • यूपी सरकार गॉव में गोशाला खोलने के लिए वित्तिय सहयता प्रदान कर रही है।
  • हसानन्द गोचर भूमि ट्रस्ट “महामना गोग्राम योजना (Mahamana Gogram Yojana)” के तहत गौशालाएँ खोलने को बढ़ावा देगा एवं स्वदेशी नस्ल की 10,000 गायों को समायोजित किया जायेगा।

यूपी गौशाला योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के सभी गोशाला का विकास करने के लिए यूपी गौशाला योजना को शुरु किया है। इस योजना के माध्यम से गौशालाओं को आर्थिक सहयता मुहैया करवानी है। इसी के साथ इस गौशाला में काम करने वाले नागरिको को भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगे। जिसके माध्यम से वह बेहतर प्रबंधन कर सके। यह योजना केवल गौशालाओं का विकास भी करेगी एवं साथ ही रोजगार के अवसर उत्पादन करेगी। UP Gaushala Yojana 2022 के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। नहीं तो आवेदक वं सीएससी केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नागरिक को किसी प्रकार के सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

Key Highlights Of UP Gaushala Yojana 2022

 योजना का नाम  यूपी गौशाला योजना
 किसने आरंभ की  उत्तर प्रदेश सरकार
 लाभार्थी  प्रदेश में स्थित गौशाला
 उद्देश्य  प्रदेश में स्थित गौशालाओं का विकास करना
 साल  2022
 आवेदन का प्रकार  ऑनलाइन
 राज्य  उत्तर प्रदेश
 ऑफिसियल वेबसाइट  यहां क्लिक करें
यूपी गौशाला योजना की योग्यता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज
  • गोशाला को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • गोशाला पंजीकृत ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • इस गौशाला में रखे गए गौवंशो का विवरण प्रपत्र
  • अगर गोशाला हेतु उपलब्ध भूमि संबंधी अभिलेखों की प्रति
  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, उद्देश्य एवं नियम वाली छाया प्रति
  • उत्तर प्रदेश के आए- व्यय का गोशाला
  • आवेदक के बैंक खाते के विवरण
  • स्थापित किए जाने संबंधी लेख/प्रस्ताव की प्रति
  • समिति पैन कार्ड और आधार कार्ड की प्रति
  • घोषणा पत्र पर समस्त अधिकारियों के हस्ताक्षर
रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस
  • आवेदक को सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

up-gaushala-yojana-768x373-1

  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

up-gaushala-yojana-1-3

  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपको इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्म जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • गौशाला का नाम
  • एस्टेब्लिशमेंट डेट
  • डिस्ट्रिक्ट
  • एप्लीकेंट नेम
  • फादर नेम
  • यूजरनेम
  • ईमेल
  • पासवर्ड
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी एवं पासवर्ड आएगा।
  • आपके लॉगिन करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा।
  • आपसे इस फॉर्म में मालूम की गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • आपको अब सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करने का प्रोसेस
  • आवेदक को सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको वेरिफिकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

up-gaushala-yojana-2-768x244-1

  • आपको अब अपनी जनपद तथा प्रमाण पत्र संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अब आप गेट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • इस तरह से सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन कर पाएंगे।
गौशालाओं की सूची देखने की प्रक्रिया
  • आपको सबसे पहले प्रादेशिक गौशाला पंजीकरण प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने अब होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको गौशाला के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

up-gaushala-yojana-3-768x310-3

  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • आप अब इस सूचि में गौशालाओं की सूचि देख सकते है
संपर्क विवरण
  • Phone- 0522-2740238, 0522- 2740482,
  • Fax – 0522-2740202,
  • Email – jdgoshala.up@gmail.com,
  • Address- Badshahbagh Lucknow Uttar Pradesh

Leave a Comment