Haryana PWD Rest House Booking- ऑनलाइन बुक करें

Haryana PWD Rest House Online Booking:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिको का कल्याण करने के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे नागरिको के जीवन को सरल बनाया जा सके। इसलिए हरियाणा सरकार ने राज्य नागरिको के लिए हरियाणा PWD विश्राम गृह को शुरू कर दिया है जिसके माध्यम से नागरिक ऑनलाइन बुकिंग करके PWD रेस्ट हाउस बुक कर सकते है जो नागरिको काफी कम कीमत में मिल सकेंगे। अब जो इच्छुक नागरिक इन सरकारी विश्राम गृह को बुक करना चाहते है उन्हें ऑनलाइन बुकि करनी होगी। परन्तु जिन नागरिको को इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो यह लेख उनके काफी लाभदायक साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख के ज़रिये से Haryana PWD Rest House Booking Portal से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको PWD रेस्ट रूम बुक करने में सहायता करेगी।

Haryana PWD Rest House

Haryana PWD Rest House Online Booking 2023

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने हरियाणा PWD रेस्ट हाउस आमजन के लिए ओपन कर दिए है नागरिक इन रेस्ट को ऑनलाइन बुक करके सुविधा का लाभ ले सकते है इसके लिए Haryana PWD Rest Room Booking Portal पर जाना होगा। राज्य के मुज्यमंत्री जी ने बताया है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक रूम बुक सकते है, सरकारी अधिकारियों के साथ आमजन भी अपना रूम बुक कर सकेंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार अपनी सरकारी इमारतों एवं बिल्डंग का प्रयोग करके कुछ धनराशि कमा पाएंगी और आमजन भी काम शुल्क में अच्छी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके तहत प्रदेश के 48 पीडब्ल्यूडी विश्राम ग्रहों को जोड़ा गया है, जिनकी लिस्ट आगे प्रदान की गई है।

Haryana E Adhigam Yojana

हरियाणा PWD विश्राम घर Highlight

योजना का नामHaryana PWD Rest House Booking
राज्यहरियाणा
शुरू किया गयामनोहरलाल खट्टर द्वारा
कैटेगरीHaryana Government Schemes
बुकिंग प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhryguesthouse.gov.in

Haryana PWD Rest House Online Booking Process

  • इन गेस्ट रूम को बुक करने के लिए इसके पोर्टल पर जाना है।
  • जैसे आप पोर्टल ओपन करेंगे आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • इस होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब अगर आपके पास PPP ID है तो उसे  करें नही तो अपना आधार कार्ड नंबर को अंकित करें।
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है।
  • अंत में आपको पेमेंट मोड सेलेक्ट करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से Haryana PWD Rest House Booking कर सकते है।

Haryana PWD Rest House Booking Online Portal Login

  • पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट होम पेज प्रदर्शित होकर आएगा।
  • अब इस होम पेज पर एप्लिकेंट लॉगिन के विकल्प पर लॉगिन कर देना है।
  • इसके बाद सभी जानकारी जैसे यूजरनाम और पासवर्ड को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आप रूम बुक कर सकते है।

Haryana PWD Rest House Availability

  • रूम उपलब्ध है या नहीं इसकी जांच के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • इस होम पेज पर आपको चेक अविलबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको गेस्ट हाउस का चयन करना है।
  • अगर आप गौएवर्न्मेंट अधिकारी है तो Government Official चुने अन्यथा Private विकल्प चुने।
  • इसके बाद आपको चेक इन और चेक आउट का विवरण दर्ज करना है।
  • इसके बाद सबमिट कर देना है।
  • इस के बाद आसानी से लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Haryana PWD Rest House से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment