बाल आधार कार्ड 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Baal Aadhaar Card Online

Baal Aadhaar Card: आज के समय मैं आधार कार्ड बनवाना बहुत ही ज़रूरी हो गया है क्योकि भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड को सभी सरकारी और गैर सरकारी कामो में अनिवार्य कर दिया है बिना आधार कार्ड के आप कोई भी काम नहीं कर सकते है चाहे वह सरकारी हो या गैरसरकारी। आधार कार्ड हमरी पहचान पत्र और पते प्रमाण के तोर पर उपयोग होता है 12 फरवरी 2020 को UIDAI संस्था ने बाल आधार कार्ड को शुरू कर दिया है इस नई योजना के तहत 5 साल के बच्चो के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। यह कार्ड नीले रंग का होगा। बाल आधार कार्ड पंजीकरण की शुरुआत कर दी गई है आज हम आपको Neela Aadhaar Card Registration से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है कृप्या हमारे लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपको आधार कार्ड बनवाने में सहयता प्रदान करेगी।

SHRESTHA Yojana

baal-adhaar

Baal Aadhar Card

भारत सरकार द्वारा देश भर के बच्चो के लिए बाल आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है UIDAI [Unique Identification Authority of India] द्वारा देश भर के बच्चो के लिए के आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रोसेस को शुरू किया गया है। देश भर के सभी 5 वर्ष तक के बच्चो का आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। यह कार्ड नीले रंग का होगा।  इस बाल आधार कार्ड का वेलिडेशन 5 साल तक का होगा। इसके बाद नया आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा। यह Baal Aadhaar Card Registration बच्चे के कई कामो में उपयोग किया जायेगा जैसे- जनम से लेके स्कूल एडमिशन तथा पहचान प्रमाण पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।

PM Samagra Swasthya Yojana

बाल आधार कार्ड का उद्देश्य क्या है

आधार कार्ड आज के समय में देश भर के नागरिको के लिए बेहद ज़रूरी दस्तावेज़ है बिना आधार कार्ड के आप कोई काम नहीं कर सकते है। फिर चाहे वह सरकारी हो या गैरसरकारी। ऐसे मैं सरकार द्वारा बाल आधार कार्ड को शुरू कर दिया है देश भर के 5 साल तक के सभी बच्चो का आधार कार्ड बनवाना ज़रूरी कर दिया है यह आधार कार्ड 5 साल की उम्र तक मानिये होगा। उसके बाद नया आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा। बच्चे का Baal Aadhaar Card का उपयोग बच्चे के स्कूल एडमिशन मैं भी उपयोग किया जाएगा।

Baal Aadhaar Card Online Registration

भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड की इस नई प्रणाली के तहत 5 साल की उम्र तक के बच्चो के लिए Baal Aadhaar Card Registration बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है यह नील रंग का आधारकार्ड बच्चो के लिए बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी दस्तावेज़ है बच्चो के अड्मिशन के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है बच्चे का आधार कार्ड बहुत ही आसानी से बन जायेगा। क्योकि इस बल आधार में Biomateric Identification जैसेEye Iris, Finger Print Scaning की ज़रूरत नहीं है माता -पिता मैं से कसी एक के आधारकार्ड नंबर चाहिए बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए। बच्चे के 15 साल उम्र होते ही इस आधार नार्मल आधार कार्ड मैं लिंक हो जायेगा। देश भर के सभी 5 साल या इससे कम उम्र वाले बचो के लिए केंद्र सरकार द्वारा बच्चे का आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।

  • जैसे ही बच्चा 5 साल से ज़्यादा का होगा। यह आधार आसुविकार हो जाएगा।
  • इस आधार को दोबारा से रिएक्टिव करने के लिए Biomateric Update करना ज़रूरी होगा।
  • देश के जो भी नागरिक अपने बच्चे का Aadhar Card बनवाना चाहता है वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। या फिर आधार कार्ड केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी बनवा सकता है।

बाल आधार की ज़रूरी बाते

  • देश का वह बच्चा जो 5 साल या इससे कम है। और वह भारत देश में जनमा हुआ है। वह बच्चा (UIDAI) आधार कार्ड के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए योग्य है।
  • आधार कार्ड बन जाने के बाद , आपको इस आधार कार्ड को दो बार अपडेट करवाना ज़रूरी होगा। पहले 5 साल उम्र के बाद और दूसरा 15 साल उम्र के बाद।
  • आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको माता पिता के दस्तावेज़ लगते है। छोटे बच्चो का बिओमेट्रिक नहीं होने के वजह से। अभिवाक के दस्तावेज़ की ज़रूरत पड़ती है।
  • स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चे के Baal Aadhaar Card की आवशकता पड़ती है।
  • आपको अगर बाल आधार कार्ड  से जुडी कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते है।

ज़रूरी डॉक्यूमेंट

  • बच्चे की फोटो
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • अभिभावक के पते का प्रमाण
  • बच्चे के माता-पिता होने का प्रमाण पत्र

Baal Aadhaar Card Online Registration

  • पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

baal-adhaar-card-768x362-1

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Aadhar के विकल्प मैं से “Book An Appointment” के विकल्प पर क्लीक करना है।

adhaar-card-baal-768x368-2

  • अब इस पेज पर आपको अपने राज्य और जिले का सिलेक्शन करना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से वेरीफाई करके Appointment बुक करनी है।

baal-aadhar-card-appointment-booking-form-768x265-3

  • अपने बच्चे आधार कार्ड केंद्र लेके जाना है। आधार केंद्र जाने के बाद आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जायेगा।
  •  इस तरह से Baal Aadhaar Card बनने का प्रोसेस सफलतापूर्वक हो जाएगा।

बच्चे का आधार कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

  • पहले आपको अपने नज़दीकी आधार केंद्र पर जाना है साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ भी लेके जाए। माता-पिता और बच्चे।
  • आधार एंटर से आपको बाल आधार आवेदन फॉर्म लेना है।
  • आवेदन फॉर्म मैं आपसे मालूम की गयी सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर बच्चे के आधार कार्ड बनवाने के लिए दर्ज करना है।
  • फॉर्म के साथ आपको ज़रूरी दस्तावेज़ भी जोड़ने है।
  • फॉर्म को सही से दर्ज करने के बाद। आपको फॉर्म आधार कार्ड केंद्र मैं ही जमा करना है।
  • आवेदन सफलता पूर्वक होने के बाद आपको रसीद प्राप्त होगी।
  • फॉर्म मैं दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर आपको SMS प्राप्त होगा।
  • इसके 2 महीने बाद बच्चे का आधार कार्ड प्राप्त हो जाएगा।

Baal Aadhaar Card Download

  • पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Get Aadhaar के विकल्प मैं से Download Aadhaar लिंक पर क्लिक करना है।

aadhaar-card-1024x415

  • इस पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर , वर्चुअल i’d या एनरोलमेंट i’d दर्ज करनी है। साथ ही कॅप्टचा कोड दर्ज करना है।
  • फिर आपको सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस के बाद प्राप्त ओटीपी दर्ज दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपके सामने आधार कार्ड डिटेल्स खुल जाएगी। फिर आप आधार कार्ड डाउनलोड करसकते है।

Status Check

  • पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ‘‘Get Aadhar” के विकल्प में से Check Aadhaar Status वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस नए पेज पर आपको (EID) और नामांकन समय दर्ज करना है। साथ ही कॅप्टचा कोड भी दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको “Check Status” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आपके समने आधार कार्ड स्टेटस विवरण खुलकर आ जाएगा।

Indian Army Pay Slip Download

Helpline

  • Toll-free Helpline Number: 1947
  • Email ID: emailhelp@uidai.gov.in

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Baal Aadhaar Card से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment