Yojana Sanchalan Portal Rajasthan 2023: योजना संचालन पोर्टल, Login

Yojana sanchalan Portal | योजना संचालन पोर्टल लॉगिन | Yojana Sanchalan Portal Rajasthan | sanchalan.rajasthan.gov.in

जैसे के हम सभ जानते है दिन प्रीतिदिन डिजिटलकरण बढ़ता ही जारहा है जिसके लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन तरह की सेवाओं को ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है जिसमे ऑनलाइन पेमेंट कैशलेस किया जा रहा है कैशलेस यानि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार के मंच को शुरू किये जा रहे है जिससे नागरिक आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सके। ऐसे में ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नए पोर्टल को शुरू किया गया है जिसका नाम योजना संचालन पोर्टल है इस पोर्टल केज़रिये से नागरिक ऑनलाइन पेमेंट का भुगतान कर सकेंगे। जो उनके कार्य को आसान बनाएगा। राज्य के जो इच्छुक नागरिक Yojana Sanchalan Portal का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपको इस पोर्टल का लाभ लेने में सहायता करेगी।

Yojana Sanchalan Portal

राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भुगतान को बढ़ावा देने के लिए योजना संचालन पोर्टल को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। जैसे- वेंडर बिल पेमेंट आदि की पेमेंट इस पोर्टल के ज़रिये से की जा सकती है जिससे नागरिको आसानी प्राप्त होगी। राजस्थान सरकार द्वारा Yojana Sanchalan Portal Rajasthan के तहत एजेंसी, कॉम्पोनेन्ट, स्कीम, SNA प्रक्रिया को शामिल किया है इन सभी से जुडी ज़रूरी जानकारी आपको प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस नई ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने में सहायता करेगी।

12th me scooty kitne percent par milta hai

योजना संचालन पोर्टल Highlight

पोर्टल का नामYojana Sanchalan Portal  
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यडिजिटलकरण को बढ़ावा देना
लाभ्यर्थीराज्य के नागरिक
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करे

SNA के तहत योजनाएं

  • स्वास्थ्य योजनाएं
  • शिक्षा योजनाएं
  • किसानों के लिए योजनाएं
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • महिलाओं के लिए योजनाएं
  • विकास योजनाएं

Rajasthan Mahila Nidhi Yojana

Agency

पीएफएमएस और एसएनए को एक साथ शामिल करके एजेंसी  के मैपिंग का कार्य किया जाएगा। जो आगे की भुगतान प्रक्रिया के लिए वर्चुअल राशि सिमा प्राप्त होगी। फिर इसके बाद बिल को आवंट किया जा सकता है साथ में योजना संचालन पोर्टल के जरिये से SNA प्लेटफॉर्म अपने स्तर पर सत्यापन करेगी। जो की पुरे तरह से SNA के माध्यम से संचालित किया जायेगा।

Component

कॉम्पोनेन्ट एक प्रकार से भुगतान है एसएनए द्वारा प्राप्त किया जाएगा। SNA, PFM कोड के साथ IFMS मैप करने एवं श्रेणियों के अनुसार भुगतान प्रक्रिया का संचालन करेगा। भुगतान कॉम्पोनेन्ट और श्रेणी शीर्ष निष्पादित किया जाएगा।

Scheme

राजस्थान सरकार राज्य के नागरिको के लिए संगठित योजनाओ  किया जाता है ताकि जिससे सामाजिक कल्याण किया जा सके। इन योजनाओ के माध्यम से सामाजिक एवं आर्थिक समस्याओ का निवारण किया जाता है Yojana Sanchalan Portal के माध्यम से सभी तरह के भुगतान को कैशलेस और पेपरलेस बनाया जाता है।

SAN( सिंगल नोडल अकाउंट )

SAN जो के एक ऑनलाइन भुगतान मंच है इसकी मदद से से सरकारी योजना और कार्यान्वयन एजेंसियों के बीच PFMS सिस्टम के साथ में किया जाता है पूर्ण प्रक्रिया को सिंगल नोडल अकाउंट के माध्यम से संचालित की जाती है जो भी बैंक नामित है उन एजेंसियों के खाते खोले किये जाते है जिन्हे IFMS के साथ मैपिंग की जाती है SNA का कार्य एजेंसियों के लिए एक साथ समय सीमा को तय किया जाएगा। जिससे एजेंसीयों को आगे भुगतान के लिए राशि प्राप्त होगी।

SNA के तहत होने वाले कार्य की लिस्ट

  • Create vendor group (One Time Activity)
  • Create vendor Master Data (One Time Activity)
  • Bill No Allocation
  • Vendor/Beneficiary Bill Process
  • Bill Forward and validate the payment
  • View Payment reports
  • Soft Copy Generation
  • OTP will generate on every login and every Bill forward stage

SNA portal login के अंतर्गत सरकारी योजना

  • योजना संचालन पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को अनेकों सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है जो इस प्रकार है।
  • स्वास्थ्य योजनाओं के संबंधित जानकारी
  • शिक्षा योजनाओं की जानकारी
  • किसानों के लिए योजनाओं की जानकारी
  • छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं के संबंधित जानकारी
  • महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान के लिए महिलाओं के लिए योजनाओं की जानकारी
  • विकास कार्यों के लिए विकास योजनाओं की जानकारी

Nishulk Uniform Vitran Yojana

Yojana Sanchalan Portal Login

  • इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
image-26
  • अब आपको इस होम पेज पर  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर लॉगिन डिटेल्स जैसे – यूजरनेम एवं पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट कर देना है।
  • सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन हो जाएंगे।
  • इस प्रक्रिया के अनुसार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को योजना संचालन पोर्टल से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment