iay.nic.in 2022-23 New List: लाभयर्थी सूचि State Wise Online देखें

iay.nic.in 2022-23 New List | Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022-23 | प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट ग्रामीण 2022 23 | PMAY Awas Yojana List 2022-23

देश में बहुत से ऐसे नागरिक है जिनकी आर्थिक स्तिथि मजबूत नहीं होने के वजह वह अपने लिए आवास नहीं बनवा पाते है जिसके लिए उन्हें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है वह अपना जीवन जुग्गी/झोपडी में रहकर गुज़ारते है इस समस्या को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ किया है जिसके माध्यम से आर्थिक कमज़ोर नागरिको को उनका आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना आवास बनवा सके। ऐसे में जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए 2019 में ऑनलाइन आवेदन किया था उन लाभ्यर्थीयो की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिनका नाम सूचि के अंतर्गत आएगा उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जो इच्छुक नागरिक iay.nic.in 2022-23 New List में अपना नाम जचना चाहते है वह इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

pmayg.nic.in 2023-24 Gramin List

iay.nic.in 2022-23 New List

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशभर के आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको की सहायता करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का आरम्भ किया गया। जिसके माध्यम से  बेघर गरीब नागरिको आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिसका उपयोग कर वह अपना आवास बनवा सके। जिन नागरिको द्वारा साल 2019 में इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि IAY List 2019-20 को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है इस सूचि के अंतर्गत जिन नागरिको का नाम आएगा उन्हें इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वह अपना आवास बनवा सके। जो आवेदक iay.nic.in 2022-23 New List के अंतर्गत अपना जांचना चाहता है तो वह ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नाम की जांच कर सकते है।

rhreporting.nic.in 2022-23 New List

Highlight iay.nic.in 2022-23 New List

योजना का नाम iay.nic.in 2022-23 New List
योजना सूचि PMAY List 2019-20
वर्ष 2019-20
राज्य आल ओवर इंडिया
ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in

iay.nic.in 2022-23 New List Online Check

  • आवेदक को नाम जांचने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आईएवाई/पीएमएवाईजी बेनेफिशरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।

pmaymis.gov_.in-list-2020-1024x362-1-768x272

  • अब आपको इस पेज पर आईएवाई/पीएमएवाईजी का रेगसिट्रेशन संख्या को दर्ज करना होगा।
  • यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन संख्या नहीं है तो आप एडवांस सर्च पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ आप अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, योजना का नाम आदि दर्ज करके अपना नाम सूचि में देख सकते है।

SECC Family Member Details check

  • आवेदक को नाम जांचने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर SECC फॅमिली मेंबर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

rhreporting.nic_.in-2020-21-New-List-3-e1655390428516-300x123-1

  • क्लिक करने के बाद आपके स्टेट और पीएमएवाईआईडी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको SECC फॅमिली मेंबर डिटेल्स पर क्लिक कर देना है।

pmaymis.gov_.in-list-2020-1024x362-2-768x272 (1)

  • क्लिक करते ही आपके सामने SECC फॅमिली मेंबर की सूचि खुलकर आ जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • राजस्थान
  • छत्तीसगढ
  • गुजरात
  • हरयाणा
  • महाराष्ट्र
  • उड़ीसा
  • कर्नाटक
  • केरल
  • जम्मू और कश्मीर
  • तमिलनाडु
  • मध्य प्रदेश
  • झारखंड
  • उतार प्रदेश
  • उत्तराखंड

Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत प्रदान किये जाने वाली आर्थिक सहायता

  • पीएम आवास योजना के तहत मैदानी क्षेत्र में रहने वाले नागरिको को120000 रुपए प्रदान किये जाते है।
  • और जो नागरिक पहाड़ी राज्य और परेशानी वाले क्षेत्र में रहते है उन्हें 130000 रुपए प्रदान किये जाते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को iay.nic.in 2022-23 New List से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment