rhreporting.nic.in 2022-23 New List: ऑनलाइन चेक बेनेफिशरी सूचि

rhreporting.nic.in 2022-23 New List | PMAYG Beneficiary Report List 2022-23 | rhreporting nic in 2022-23 New List

अगर आप भी उन लोगो में से है जो rhreporting.nic in 2022-23 New List को ऑनलाइन अपने मोबाइल या लैपटॉप एवं डेक्सटॉप पर देखना चाहते है तो आज का यह लेख आपके लिए बिलकुल सही है क्योंकि आज हम आपको इस लेख के माध्यम से rhreporting nic in की लाभ्यर्थी सूचि को देखने के लिए प्रक्रिया बताने जा रहे है ग्रामीण क्षेत्र के जिन पात्र लाभ्यर्थीयो का नाम rhreporting.nic.in 2022-23 New List में आएगा। सिर्फ उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे वह अपने पक्के आवास में रहने के सपने को साकार कर सकेंगे। तो आइये जानते है लाभ्यर्थी सूचि को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया क्या है कैसे आप अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से लिस्ट को चेक कर सकते है इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

rhreporting.nic.in 2023-24 New List

rhreporting.nic.in 2022-23 New List

rhreporting.nic.in 2022-23 New List

केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 25 जून 2015 को की गई है इस योजना के माध्यम से देश के गरीब बेघर नागरिको अपना पक्का आवास बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र दोनों को शामिल है जिससे वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपना पक्का आवास आसानी से बना सकेंगे। अब ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिन पात्र लाभ्यर्थीयो का नाम इस rhreporting.nic.in 2022-23 New List के अंतर्गत आएगा। उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

iay.nic.in 2022-23 New List

rhreporting nic in 2022-23 New List Highlight

Namerhreporting nic in
StateAll States
Listrhreporting beneficiary list
Official websitehttps://rhreporting.nic.in/netiay/newreport.aspx

rhreporting nic in की विशेषताएं जाने

  • इस योजना के माध्यम से घर की महिला सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा महिला लाभ्यर्थी को विरायेति प्रदान की जाएगी।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 15 वर्षों की अवधि के लिए लाभार्थियों द्वारा लिए गए आवास ऋण पर 6.5% की ब्याज सब्सिडी प्रदान करेगी।
  • इस योजना के तहत आवास योजना में भूतल आवंटित करते समय विकलांग और वृद्ध लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • PMAY के तहत घरों का निर्माण तकनीक के माध्यम से किया जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल है।

PM Awas Yojana Aadhar Card Se Kaise Check Kare

rhreporting.nic.in 2022-23 New List लाभ जानिए

  • इस योजना के माध्यम से लाभ्यर्थी का पक्के आवास का सपना साकार हो सकेगा।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से तीन किस्तों के तहत धनराशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से 40 हज़ार रुपए की एक किसत के हिसाब से 3 क़िस्त प्रदान की जाती है जो लाभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है।
  • इस धनराशि को प्राप्त कर लाभ्यर्थी आसानी से अपना आवास बना सकता है।

शहरी क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता

इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रता चेक करें

  • जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
  • जिस परिवार की मुखिया कोई महिला हो।
  • जिस परिवार में कोई दिव्यांग हो और कोई व्यस्क सदस्य ना हो आदि।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना की पात्रता

इस योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की पात्रता जाने

  • वह परिवास जिसका कोई भी सदस्य व्यस्क अर्थात् 16 से 59 वर्ष की आयु के मध्य ना हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
  • जिन परिवार की मुखिया के तौर पर महिला स्थापित हो और जिसमें कोई व्यस्क सदस्य ना हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
  • ऐसे परिवार जिसका कोई भी सदस्य 25 वर्ष से अधिक ना पढ़ा-लिखा हो, प्राथमिकता का पात्र होगा,
  • वह परिवास जिसमें कोई दिव्यांग सदस्य हो और कोई व्यस्क सदस्य ना हो, सर्वोच्च प्राथमिकता के पात्र होंगे आदि कुछ ऐसा पात्रता हैं जिन्हें ग्रामीण परिवेश के लिए तय किया गया हैं।

rhreporting nic in UP ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • इस सूचि को जांचने के लिए आपको पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर बेनेफेरिकारी रजिस्टर्ड, अकाउंट फ्रोजेन एंड वेरिफ़िएड के विकल्प पर क्लिक करना है।
rhreporting.nic_.in-up-

इसके बाद आपको अपना वर्ष, राज्य , जिला , पंचायत, ग्राम, योजना का नाम और कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट करना है।

rhreporting-nic-in-up-
  • इसके बाद आपके सामने rhreporting nic in up लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
rhreporting-nic-in-list-up--1024x329
  • इस तरह से आप आसानी से लिस्ट को देख सकते है।

rhreporting.nic.in 2022-23 New List डाउनलोड एवं चेक करें

  • आपको इस प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण न्यू लिस्ट 2022 को चेक करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर सटके होल्डर के विकल्प पर क्लिक करना है।
rhreporting.nic_.in-2022-23-New-List-check
  • अब इस सटाके होल्डर के तब में आपको IAY / PMAGY Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस नए पेज पर रजिस्ट्रेशन संख्या को दर्ज करना है।
rhreporting.nic_.in-2022-23-list
  • संख्या दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने लाभ्यर्थी लिस्ट खुलकर आएगी।
rhreporting.nic_.in-2022-23-check-online
  • अब आप इस rhreporting.nic.in 2022-23 New List में अपना नाम चेक कर सकते है।

Leave a Comment