हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन स्तिथि

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana | हरियाणा भावांतर भरपाई योजना ऑनलाइन आवेदन | Bhavantar Bharpai Yojana Online Registration | भावांतर भरपाई योजना कब शुरू हुई

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए समय-समय विभिन प्रकार की योजना को आरम्भ कर उनके कृषि क्षेत्र को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रियस किए जा रहे है ऐसे ही और एक योजना हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए शुरू की गयी है जिसका नाम हरियाणा भावांतर भरपाई योजना है राज्य के किसान जब अपनी फसल मंडी में बेचते है तो उनके फसल की कम कीमत प्राप्त होती है जिसकी वजह से किसानो का नुकसान का सामना करना पड़ता है जिससे किसानो की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होती है।इस नुकसान की भरपाई करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा Haryana Bhavantar Bharpai Yojana को शुरू क्या है अगर आप हरियाणा राज्य के किसान है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक ज़रूर पढ़े आज हम आप सभी को इस योजना के बारे सम्पूर्ण जानकारी से अगवत करेंगे।

हरियाणा-भावांतर-भरपाई-योजना-2020

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानों के हित में भवान्तर भरपाई योजना को शुरू किया गया है किसान जब अपनी फल,सब्ज़ी आदि को मंडी में बचने जाते है तो उन्हें अपनी फसल के कम मूल्य प्राप्त होते है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान होता है परन्तु इस योजना के माध्यम से किसानो को उनके नुकसान का मुआवजा या फिर उच्च भरपाई के रूप में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएँगी। राज्य के जो इच्छुक किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें Haryana Bhavantar Bharpai Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही राज्य के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के योग्य होंगे

Haryana Har Hith Store Yojana

Key Highlight – हरियाणा भावांतर भरपाई योजना

योजना का नाम हरियाणा भावांतर भरपाई योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य फसलों की उचित कीमत प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana का उद्देश्य

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए भवान्तर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य फसल के सही मूल्य नहीं मिलने पर होने वाले नुकसान की भरपाई करना है राज्य के किसान फसल बेचने जब मंडी जाते है उन्हें अपनी फसल के सही मूल्य नहीं प्राप्त होते है जिसकी वजह से किसानो का नुकसान होता है इस नुकसान की भरपाई राज्य सरकार द्वारा Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के माध्यम से की जाएगी। जिससे किसानो की आर्थिक स्तिथि मजबूत होगी साथ ही आय में वृद्धि होगी।

Haryana Mukhyamantri Awas Yojana

Crops covered in the first phase under the scheme

क्रं सख्या फसल का नाम संरक्षित मूल्य(रुपये प्रति क्विंटल ) निर्धारित उत्पादन(क्विंटल प्रति एकड़)
सब्जियां
1. आलू 500 120
2. प्याज 650 100
3. टमाटर 500 140
4. फूलगोभी 750 100
5. गाजर 700 100
6. मटर 1100 50
7. शिमला मिर्च 900 80
8. बैंगन 500 110
9. भिन्डी 1050 70
10. मिर्च 950 70
11. लौकी 450 110
12. करेला 1350 40
13. हल्दी 1400 80
14. पत्ता गोभी 650 100
15. लहसुन 2300 50
16. मूली 450 100
फल
17. अमरूद 1300 70
18. आम 1950 50
19. किन्नू 1100 104

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना पंजीकरण समय की अवधि

क्रमांक फसल का नाम पंजीकरण अवधि सत्यापन अवधि सत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधि बिक्री अवधि
आरंभ तिथि समापन तिथि तक तक दौरान
1. आलू 15 सितंबर 31 अक्तूबर 30 नवम्बर 15 दिसम्बर 1 दिसम्बर – 31 मार्च
2. प्याज  दिसम्बर 15  फरवरी 15 15 मार्च 25 मार्च 1 अप्रैल – 31 मई
3. टमाटर 15 दिसम्बर  फरवरी 15 15 मार्च 25 मार्च 1 अप्रैल- 15 जून
4. फूलगोभी 15 सितंबर 31 अक्तूबर 30 नवम्बर 15 दिसम्बर 1 दिसम्बर – 31 मार्च
5. किन्नू 1 सितंबर 30 नवम्बर 15 दिसम्बर 31 दिसम्बर 1 दिसम्बर – 28 फरवरी
6. गाजर 1 अक्तूबर 30 नवम्बर  दिसम्बर 15 31 दिसम्बर 1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7. मटर 1 अक्तूबर 30 नवम्बर 15 दिसम्बर 31 दिसम्बर 1 दिसम्बर – 28 फरवरी

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के लाभ

  • हरियाणा राज्य का किसान ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • किसान जब अपनी फसल को मंडी में बचने जाते है तो उन्हें कम मूल्य प्राप्त होते है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान होता है सरकार किसानो को उनके नुकसान का मुआवजा या फिर उच्च भरपाई की जाएँगी।
  • राज्य के किसानो को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
  • उमीदवार किसान का बैंक खाता होना ज़रूर है साथ ही आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana के तहत राज्य सरकार ने 10 फसलों को शामिल किया है। जैसे टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, किन्नू, गाजर, मटर, अमरूद, शिमला मिर्च, बैंगन आदि। इन फसलों का समर्थन मूल्य किसानो को प्रदान किया जाएगा।
  • किसानो को आवेदन तिथि के अंतर्गत आवेदन प्रदान करना होगा अन्यथा किसान इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं कर सकता।
  • इस योजना के तहत, किसान को प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अपने उत्पाद को बेचने पर “जे” फॉर्म लेना अनिवार्य होगा।

Haryana E Adhigam Yojana

भावांतर भरपाई योजना में शामिल की गयी फसलों की सूची

फसल का नाम समर्थन मूल्य रुपये प्रति क्विंटल में) अनुसूचित उत्पादन (क्विंटल / एकड़)
आलू 500 120
प्याज 600 100
टमाटर 500 140
फूलगोभी 600 100
किन्नू 1100 104
गाजर 700 100
मटर 1100 50
अमरूद
शिमला मिर्च
बैंगन

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना दिशा निर्देश

  • किसानो को बुवाई अवधि के समय बागवानी एक्सपोजर ई-पोर्टल के माध्यम से मार्केटिंग बोर्ड की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है।
  • प्रमाणित क्षेत्र से असंतुष्ट होने पर किसान द्वारा अपील दायर करने का प्रावधान।
  • उत्पादक का नि: शुल्क पंजीकरण।
  • किसानो को रजिस्ट्रेशन तेह की गई समय सिमा के अंतर्गत करना होगा
  • योजना के अंतर्गत पंजीकरण की सुविधा सर्व सेवा केंद्र / ई-दिशा केंद्र / विपणन बोर्ड / बागवानी विभाग / कृषि विभाग और इंटरनेट कियोस्क पर उपलब्ध होगी।
  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana में पंजीकरण , सत्यापन , अपील जारी करना, बिक्री अवधि नीचे दी गयी तरीके के अंदर ही मान्य होगा।

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना के ज़रूरी दस्तावेज़ [योग्यता]

  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा राज्य के किसान प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फसलों  का विवरण
  • बीज वाली फसल का वर्णन
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana Online Registration

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

haryana-bhavantar-bharpai-yojana-768x377

  • वेबसाइट के होम पर आपको किसान पटल के विकल्प में से किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा

bhavantar-bharpai-yojana

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा
  • फॉर्म में माऊं की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सेव के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

प्रोत्साहन प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • आपको प्रोत्साहन लेने के लिए J फॉर्म पर बिक्री करना ज़रूरी है
  • बिक्री करने बाद बिक्री की जानकारी BBYE पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
  • यह सुविधा प्रत्येक संबंधित मार्केट कमेटी के कार्यालय में उपलब्ध होगी।
  • अगर थोक मूल्य सुनिश्चित मूल्य से कम होता है तो योजना के तहत भरपाई किसान को की जाएगी।
  • प्रोत्साहन की राशि जे फॉर्म पर बिक्री तथा निर्धारित उत्पादन प्रति एकड़ के भाव के अंतर से गुणा करने पर दे होगी।
  • बिक्री के 15 दिन की समय के अंदर प्रोत्साहन राशि किसान के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • औसतन दैनिक थोक मूल्य मंडी बोर्ड द्वारा चिन्हित की गई मंडियों के दैनिक भाव के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।

पंजीकृत किसानो का विवरण देखने की प्रक्रिया

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसानो का विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

t-768x421

  • इस पाहे पर आपको फॉर्म खुलकर आएगा
  • आपको इस फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको Go के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान का विवरण का खुलकर आजाएगा।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Haryana Bhavantar Bharpai Yojana से सम्बंदित जानकारी प्रदान की है,अगर अभी भी आपको कसी भी तरह की कोई परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। तो आप हमसे कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे धन्यवाद।

Leave a Comment