Google Kisne Banaya- गूगल का मालिक कौन है, Google क्या है

Google Kisne Banaya | Google क्या है | Who Invented Google | गूगल का मालिक कौन है | What is Google in Hindi

Google Kisne Banaya आज के समय में गूगल को हर वह नागरिक जनता है जिसने इंटरनेट का उपयोग किया है क्योंकि नागरिक गूगल का उपयोग अपने रोजमर्रा के कार्यो में करता है आज हम गूगल की सहायता से हर वह जानकारी प्राप्त कर सकते है जिसे प्राप्त करने में पहले काफी समस्या का सामना करना पड़ता था पल भर के अब नागरिक अपनी ज़रूरत के अनुसार जानकारी को घर बैठे प्राप्त कर लेता है Google के माध्यम से नागरिको के कार्यो में बहुत सरलता आई है जिसकी वजह से नागरिको अब विभिन तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है लेकिन आप यह जानते है की Google Kisne Banaya Hai है Google   किस देश की कंपनी है आज हम आपको इस लेख की सहायता से बताएँगे गूगल किसने बनाया है गूगल की कंपनी कहा स्तिथ है आदि। इसलिए कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

Tafcop Portal Kya Hai

गूगल-किसने-बनाया

Google Kisne Banaya | गूगल किसने बनाया

गूगल एक सर्च इंजन है जिसे आज के समय में हर वह नागरिक जनता है जो इंटरनेट का उपयोग किये है परन्तु Google Kisne Banaya है गूगल की शुरुआत साल 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैलिफ़ोर्निया के PhD के दो छात्र “Larry Page” और “Sergey Brin” ने एक प्रोजेक्ट के तहत की थी इस प्रोजेक्ट में एक तीसरा शख्स “Scott Hassan” भी शामिल था जो की इस प्रोजेक्ट का लीड प्रोग्रामर था स्कॉट हस्सन ने गूगल का अधिकतर कोड को लिखा था साल 2006 में Willow Garage नामक एक कंपनी खोली शुरुआती समय में इस कंपनी का नाम ” बैक रब ” रखा था जिसका कार्य सर्च इंजन वेबपेज के बैकलिंक के हिसाब से एक वेब पेज कितनी महत्वपूर्ण है  लगाने का कार्य था लेकिन समय के साथ इसका नाम बदल कर Google रखा गया जो एक स्पीलिंग की गलती Googol के कारण रखा गया था।

Google Kya Hai

गूगल एक सर्च इंजन जिसपर विभिन तरह की जानकारियां उपलब्ध है गूगल वह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर जानकारियों का अम्बार लगा होता है जिसके माध्यम से हम अपनी जानकारी एवं सुचना की मांग को प्राप्त कर सकते है गूगल के माध्यम हम अपने रोज के कार्यो के उपयोग करते है जिससे हमारे कार्यो में सरलता प्राप्त होती है गूगल पर हम पढाई से सम्बन्धी जानकारी, भविष्य के लिए, मनोरंजन, कुकिंग रेसिपी, टेक्नोलॉजी, स्वास्थय समबन्धी जानकारी आदि और भी बहुत तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकते है जो हमारे लिए बहुत लाभकारी साबित होता है।

15 सितम्बर 1997 में वेबसाइट “www. google.com” के नाम से रेजिस्टर्ड हो गई साल 1998 में यह एक कंपनी के रूप में दिखाई दी। शुरुआती समय में यह कंपनी पेज और ब्रिन के एक दोस्त के “Susan Wojcicki” के Garage में चलती थी जो Menlo Park, California में स्तिथ थी लेकिन कुछ समय बीतने के बाद इस कंपनी को काफी अच्छी फंडिंग मिलने लगी और यह खुद को और ज़्यादा बनाने के लिए आगे बाद गई साल 1998 में इस कंपनी ने अपना ऑफिस Palo Alto, California में शिफ्ट कर लिया। फिर वक्त के बीतने के साथ गूगल ने विज्ञापन की सुविधा की शुरुआत की जो के वेबपेजेस पर विज्ञापन दिखती थी साल 2003 में गूगल ने अपना ऑफिस दो-तीन जगह बदला लेकिन उसके बाद फिर अपना ऑफिस Mountain View, California में शिफ्ट किया जहां की वो आज भी स्थित है गूगल की अन्य सुविधाएं नागरिको बहुत लाभ हुआ है।

  • Google cloud services
  • Google AdSense
  • Google Analytics
  • Google Alerts
  • Google Classroom
  • Google Translate

आज के समय में यह कंपनी दुनिया की बड़ी सर्वेश्रेष्ठ कंपनियों में शामिल है गूगल की और भी सहायक कंपनी है जिनमे से कुछ है

  • Youtube
  • Fitbit
  • DeepMind
  • Youtube TV
  • Waymo

Google का पूरा नाम क्या है

जैसे के हम सभी जानते है आज के समय में गूगल को हर वह नागरिक जनता है जिसने इंटनेट का उपयोग किया है लेकिन क्या आप जानते हो गूगल का पूरा नाम क्या है Google का पूरा नाम है –Global Organization of Oriented Group Language of Earth है।

Google Kisne Banaya गूगल का मालिक कौन है

गूगल के मालिक के तौर पर Larry Page and Sergey Brin को जाना जाता है।

गूगल किस देश की कंपनी है

Google अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की कंपनी है परन्तु इसकी विभिन ब्रांच सभी देशो में शामिल है और भारत में भी गूगल की शाखा है।

Google का CEO कौन है

आज गूगल के CEO “Sundar Pichai” है और इन्होंने ये पद 2 अक्टूबर साल 2015 से संभाला हुआ है।

Google का मुख्य कहा पर है

गूगल का मुख्यालय अमेरिका के California राज्य के Mountain View नामक जगह में स्थित है।

Conclusion

दोस्तों इस लेख के माध्यम से Google Kisne Banaya से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान कर दी है जो आपके लिए लाभकारी साबित होने वाली है लेकिन अगर फिर भी आपको परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है तो आप हम से कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हम आपकी परेशानी का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। आपका हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए धन्यवाद, और New Update प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Leave a Comment