SECC Family Member Details Check – SECC फैमिली मेंबर डिटेल्स ऑनलाइन देखें

SECC Family Member Details जैसे आम तोर पर देखने को मिलता है जिन गरीब नागरिको की स्तिथि अधिक कमज़ोर होती है वह अपने लिए पक्का आवास बनवाने में  सक्षम नहीं रहते है जिसकी वजह से उन्हें काफी समस्या भरा जीवन यापन करना पड़ता है इस कठिन समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY को शुरू किया गया। जिसके तहत नागरिको पक्का आवास उपलब्ध कराया जाता है जिससे गरीब नागरिक एक बेहतर जीवन यापन कर सके। ऐसे में जो नागरिक पीएम आवास योजना की पात्रता रखते है वह इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है और अपना नाम SECC list 2023 में चेक कर सकते है जिन नागरिको का फैमिली मेंबर डिटेल्स में आएगा। सिर्फ उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। तो चलिए जानते है कैसे आप PM Awas Yojana List 2023 में अपना नाम चेक कर सकते है।

pmayg.nic.in 2022-23 Gramin List

secc-family-member-details

SECC Family Member Details Highlight

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना 2023
योजना शुरुकर्ताकेंद्र सरकार
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PM Awas StatusActive
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

SECC Family Member Details Check Online

  • आपको सबसे पहले PM Awas Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको अगर आपको इंग्लिश से हिंदी भाषा करनी है तो आपको लैंग्वेज के विकल्प क्लिक कर हिंदी का चयन करें।
PMAY-3-5-183x300
  • इसके बाद आपको होम पर मेनू में से स्टेकहोल्डर के विकल्प पर क्लिक करना है।
PMAY-4-3-409x800
  • अब आपको इस पेज पर अलग-अलग तरह के विकल्प दिखेंगे।
  • इन विकल्प में से आपको एसइसीसी- परिवार के सदस्यों का विवरण के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको पहले अपने राज्य का चयन कर नीचे बॉक्स में आपको अपनी पीएम आवास योजना आईडी को दर्ज करना है।
  • फिर आपको गेट फॅमिली मेंबर डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने SECC Family Member Details खुलकर आ जाएगी।
  • यदि आप चाहे तो SECC Family Member Details Download भी कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को SECC Family Member Details से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment