Chhattisgarh Employee Salary Slip 2023- Ekosh ऑनलाइन Payslip

Chhattisgarh Employee Salary Slip:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए विभिन प्रकार की ऑनलाइन सुविधा को शुरू किया जा रहा है जिससे नागरिको घर बैठे सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सके। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों के लिए एक नए पोर्टल को शुरू किया गया है जिसका नाम ई कोष ऑनलाइन है इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से राज्य के कर्मचारी अपने वेतन सम्बन्धी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है साथ में अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारी है और अपने वेतन पर्ची को चेक करना चाहते है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रहे है आज हम आपको इस लेख की सहायता से CG Employee Salary Slip से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको अपनी सैलरी स्लिप निकलने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Chhattisgarh-Employee-Salary-Slip-

Chhattisgarh Employee Salary Slip

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों के लिए ई-कोष ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के कर्मचारी अपने सैलरी स्लिप को ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है राज्य सरकार द्वारा इस सैलरी स्लिप निकलने की सुविधा सिर्फ सरकारी कर्मचारी के लिए है जो कर्मचारी केंद्र एवं राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों में कार्यरत हैं वो ही इस ekoshonline Pay Slip के माध्यम से अपनी वेतन पर्ची Chhattisgarh Employee Salary Slip निकाल सकेंगे। जो कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप देखना चाहत है उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवशकता है जिसकी सहायता से वह वेतन पर्ची निकल सकते है लॉगिन आईडी और पासवर्ड जो होता है वह कर्मचारी का लॉगिन आईडी उसका एम्प्लोयी कोड या ट्रेज़री कोड होता है। पासवर्ड कर्मचारी की जन्मतिथि होती है।

Swami Atmanand Coaching Yojana

छत्तीसगढ़ एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप Highlight

आर्टिकल का नामChhattisgarh Employee Salary Slip
राज्य का नामछत्तीसगढ़
पोर्टल का नामe-kosh online
विभागफाइनेंस डिपार्टमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़
उद्देश्यछत्तीसगढ़ राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों
को ऑनलाइन सैलरी स्लिप उपलब्ध कराना।
लाभार्थीराज्य के सरकारी कर्मचारी
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटeKosh Online (cg.nic.in)

छत्तीसगढ़ एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप से होने वाले लाभ

  • इस ऑनलाइन सुविधा के माधयम से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपने महीने और सालाना वेतन पर्ची को ऑनलाइन देख सकते है।
  • राज्य के सरकारी कर्मचारी को अब अपने वेतन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय जाने की आवशकता नहीं पड़ेगी वह ई-कोष ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे सैलरी स्लिप जांच सकते है।
  • Chhattisgarh Employee Salary Slip निकलने के लिए सरकारी कर्मचारी को कही जाने की आवशकता नहीं होगी वह आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
  • जो कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप देखना चाहत है उन्हें लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवशकता पड़ती है लॉगिन आईडी और पासवर्ड जो होता है वह कर्मचारी का लॉगिन आईडी उसका एम्प्लोयी कोड या ट्रेज़री कोड होता है। पासवर्ड कर्मचारी की जन्मतिथि होती है।
  • वेतन पर्ची के माध्यम से सभी कर्मचारी विभाग से लिए गए अपने लोन और मेडिकल क्लेम के अलावा आयकर व अन्य कटने वाले टैक्स के बारे में भी जान सकते हैं।
  • कर्मचारी Employee Salary Slip के माध्यम से एचआरए , बोनस व अन्य भत्ते के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • राज्य के सरकारी कर्मचारी ई-कोष ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
  • छत्तीसगढ़ एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप सुविधा के जारी होने से समय की बचत होगी र रख रखाव की समस्या भी नहीं रहेगी।

Bijli Bill Half Yojana Chhattisgarh

e-Koshonline पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • ई-बिल
  • ई-चालान
  • कार्मिक सम्पदा (ई-कर्मचारी)
  • ई-पेरोल
  • ई-बजट
  • पेंशन
  • ई-रिफंड
  • ई-लोकसेवा
  • फण्ड ड्रावल सिस्टम
  • वेंडर पैमेंट सिस्टम
  • ऑनलाइन GPF फाइनल
  • BCO रेकन्सीलेशन बिंद AG
  • ट्रेज़री लॉगिन
  • एम्प्लोयी कार्नर
  • मिनिस्टर पे-रोल
  • कंट्रीब्यूटरी पेंशन स्कीम

CG Mahtari Nyay Yojana

Chhattisgarh Employee Salary Slip Online Check

  • आपको सबसे पहले ई-कोष ऑनलाइन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर एम्प्लोयी कार्नर के विकल्प पर क्लिक करना है।
image-62-768x557
  • जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने एम्प्लोयी लॉगिन का सेक्शन खुलकर आएगा।
image-63-768x350
  • अब आपको इसमें अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • फिर आपको कॅप्टचा कोड को दर्ज कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा जहा आपको आपकी निजी जानकारी दिखाई देगी ,
  • अब आपको यहाँ पर पे स्लिप के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज  खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर जिस माँ से और वर्ष की पे स्लिप देखनी है उसका चयन करना है।
  • इसके बाद आपको गेट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप “क्लिक हियर” तो डाउनलोड “पर क्लिक कर देंगे।
  • क्लिक करने के  बाद आप के सामने आपकी पे स्लिप की रिपोर्ट आ जाएगी।
  • साथ ही वो आप के सिस्टम या मोबाइल में डाउनलोड भी हो जाएगी।
  • अब आप चाहे तो एम्प्लॉयी सैलरी स्लिप का प्रिंट आउट निकाल सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Chhattisgarh Employee Salary Slip से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment