SSO ID Kaise Banaye: मोबाईल से एसएसओ आईडी बनाना सीखे, देखे पूर्ण प्रक्रिया

SSO ID Kaise Banaye:- जैसे के हम सभ जानते है दिन प्रीतिदिन डिजिटलकरण बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से सरकार द्वारा भी नागरिको के लिए ऑनलाइन सेवाओं को शुरू किया जा रहा है जिससे नागरिक अपने घर बैठे उन सेवाओ का लाभ ले सके। अब ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए एसएसओ आईडी पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ एक पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। SSO का पूरा नाम Single Sign On है जो एक डिजिटल पहचान है राज्य का जो इच्छुक नागरिक राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ लेना चाहता है तो उन्हें पहले SSO ID Rajasthan पर अपना पंजीकरण करना होगा। तो आइये हमारे साथ जानते है SSO आईडी कैसे बनाएं से सम्बन्धी जानकारियां क्या है जो आपको अपनी आईडी बनाने में सहायता करेगी।

image-8-586x366

SSO Id Kaise Banaye

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए एसएसओ आईडी पोर्टल को शुरू कर दिया गया है इस एसएसओ आईडी के माध्यम से आप राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त एक पोर्टल के माध्यम से कर सकते है एसएसओ पोर्टल राजस्थान के सभी नागरिकों को एसएसओ आईडी बनाने की अनुमति देता है इस SSO ID में नागरिक की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होती है जैसे-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड संख्या आदि। यह एक तरह से ऑनलाइन खाता है  नागरिक ऑनलाइन लॉगिन कर विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते है राज्य सरकार द्वारा नागरिको के लिए SSO Id Rajasthan को अनिवार्य कर दिया गया है बिना इस आईडी के नागरिक किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Mukhyamantri Kisan Shiksha Protsahan Yojana

एसएसओ आईडी कैसे बनाएं Key Point

आर्टिकल का नाम SSO Id Kaise Banaye
पोर्टल का नाम Rajasthan Single Sign On
शुरू किया गया राजस्थान सरकार द्वारा राज्य
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ऑनलाइन एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाना
राज्य राजस्थान
साल 2023
SSO ID बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin

SSO Id Kaise Banaye के उपयोग और लाभ

  • राज्य के नागरिक एसएसओ पोर्टल के माध्यम से अपनी एसएसओ आईडी बना सकते है।
  • इस एसएसओ आईडी का उपयोग कर नागरिक राज्य सरकार द्वारा संचलित योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के नागरिको सरकारी योजना का लाभ लेने के सरकारी दफतर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • राजस्थान के नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन एसएसओ पोर्टल पर SSO ID बना सकते हैं।
  • आधार कार्ड संशोधन, लेबर कार्ड, बेरोजगारी भत्ता आदि के लिए एसएसओ आईडी की मदद से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • SSO Id Kaise Banaye के माध्यम से राज्य के छात्र स्कालरशिप के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस एसएसओ आईडी के माध्यम से बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज आदि काम भी किए जा सकते हैं।
  • राजस्थान पुलिस आरपीएससी का फॉर्म राजस्थान एसएसओ आईडी के माध्यम से भरा जा सकता है।
  • ई मित्र पर किए जाने वाले सभी कार्य को SSO Id Rajasthan की मदद से किया जा सकता है।

Jan Aadhar Card E Wallet App

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

Lado Protsahan Yojana Rajasthan

SSO Id Kaise Banaye ज़रूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • Facebook Login Credentials
  • Google Login Credentials
  • Twitter Login Credentials
  • SIPF ID (सरकारी कर्मचारियों के लिए)
  • BRN Number (उद्योग के लिए)
  • Udhyog Aadhaar (उद्योग के लिए)

SSO Id Kaise Banaye

  • आपको अपनी एसएसओ आईडी बनाने के लिए पहले SSO पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
image-5-604x288
  • अब आपको इस होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
image-6-604x290
  • अब आपको भामाशाह कार्ड, फेसबुक अकाउंट, गूगल अकाउंट या आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन करके SSO ID बना सकते है।
  • जिस विकल्प के माध्यम से आप अपनी आईडी बनाना चाहते है उसपर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी उस आईडी नंबर दर्ज कर नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड दर्ज होगा
  • आपक इस पासवर्ड का प्रयोग करके आप लॉगिन के लिए कर सकते है।

SSO ID Login

  • आपको अपनी एसएसओ आईडी बनाने के लिए पहले SSO पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
image-7-604x289
  • इसके बाद आपको लॉगिन डिटेल्स यानि एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद दिया गया कॅप्टचा कोड को दर्ज करना है।
  • अब आखिर में आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप एसएसओ आईडी के लिए लॉगिन कर सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर

  • Rajasthan SSO ID helpdesk number : 0141 5153 222 , 0141 512 3717
  • Rajasthan SSO ID helpdesk Email : helpdesk.sso@rajasthan.gov.in

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को SSO Id Kaise Banaye से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

1 thought on “SSO ID Kaise Banaye: मोबाईल से एसएसओ आईडी बनाना सीखे, देखे पूर्ण प्रक्रिया”

Leave a Comment