bor.up.nic.in Certificate Verification: BOR UP NIC IN प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन

bor.up.nic.in :- भारत सरकार द्वारा डिजिटलकरण को बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार की सेवाओं को ऑनलाइन शुरू किया जा रहा है जिससे नागरिक अपने घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सके। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य नागरिको के लिए bor.up.nic.in Portal को शुरू किया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अलग-अलग तरह के प्रमाण पत्र के लिए वेरिफिकेशन कर सकता है जिसके लिए नागरिक को सरकारी दफ्तर जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये से पूर्ण कार्य किया जा सकेगा। आज हम आपको इस लेख के ज़रिये से इस bor.up.nic.in Certificate Verification से सम्बन्धी पूर्ण जानकरी बताने जा जा रहे है जो आपको इस पोर्टल का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक ज़रूर पढ़े।

image-13

bor.up.nic.in Certificate Verification

उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिको के लिए स्वामित्व एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों को ऑनलाइन बनवाना एवं उनका वेरिफिकेशन करने के लिए bor.up.nic.in Portal को शुरू किया है इस पोर्टल की सहायता से राज्य के नागरिक अपने घर बैठे राजस्व तथा अन्य विभागों से जुड़े दस्तावेज़ बनाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिससे नागरिको को सरकारी दफ्तर जाने की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी। bor.up.nic.in के माध्यम से नागरिक बड़ी ही सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है साथ ही इनका सत्यापन भी कर सकते है इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से नागरिको के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा कार्य में पारदर्शिता बानी रहेगी।

इसे भी पढ़े- UP Pahchan Portal

bor.up.nic.in Portal Highlight

योजना का नामbor.up.nic.in Certificate Verification
किसने आरंभ कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यविभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना
साल2023
राज्यउत्तर प्रदेश
आवेदन का प्रकारOnline

bor.up.nic.in Certificate Verification का उद्देश्य क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा bor.up.nic.in Portal को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के नागरिको ऑनलाइन के माध्यम से अलग-अलग तरह के प्रमाण पत्र बनवाने एवं सत्यापन करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है अब इस पोर्टल के आरम्भ से नागरिको सरकारी दफतर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। जिससे नागरिको के समय एवं धन की बचत होगी। इसके अलावा कार्य में पारदर्शिता बानी रहेगी। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

इसे भी पढ़े- UP SAMBHAV Portal

bor.up.nic.in Certificate Verification की पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना ज़रूरी है।
  • आवेदक के दस्तावेज वर्ष 2015 के बाद बना होने चाहिए।
  • प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदक के पास आवेदन फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर या सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र संख्या होनी चाहिए।

ज़रूरी दस्तावेज की सूचि

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

राजस्व विभाग पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  • भूलेख (खतौनी)
  • भूलेख (खसरा)
  • भूलेख (भू नक्शा/शजरा)
  • वसूली प्रमाण पत्र
  • बीमा योजना कंप्यूटरीकरण
  • राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली
  • उत्तराधिकार विरासत हेतु आवेदन
  • गैर कृषि भूमि हेतु आवेदन
  • एंटी भू माफिया पोर्टल नामांतरण हेतु आवेदन
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत

bor.up.nic Portal पर उपलब्ध ज़रूरी Link

  • रेवेन्यूसॉफ्ट
  • भू-मानचित्र कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
  • मिलान खसरा
  • अभिलेखों का आधुनिकरण
  • ई-ऑफिस/ई-मेल
  • सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण
  • तहसील की सूची
  • तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची)
  • नायब तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची) भू-लेख कंप्यूटरीकरण नियमावली।
  • भूलेख लॉगिन
  • सीमा स्तम्भों का चिन्हांकन
  • मानव सम्पदा
  • Government e Marketplace E Tender विशेष भूमि विवाद निस्तारण अभियान माह

bor.up.nic.in पर Certificate Verification कैसे करें

  • आपको पहले राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
verification-certificate
  • इस होम पेज पर आपको आए/जाति/निवास प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
ceritificate-verification-up
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने ई डिस्टिक पोर्टल खुलकर आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको प्रमाण पत्र सत्यापन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको एप्लीकेशन संख्या और सर्टिफिकेट आईडी को दर्ज करना है।
  • यह दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से प्रमाण पात्र का वेरिफिकेशन कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को bor.up.nic.in Certificate Verification से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment