भू नक्शा एमपी 2023: Bhu Naksha Madhya Pradesh ऑनलाइन चेक करें

Bhu Naksha MP Online Check | भू नक्शा एमपी ऑनलाइन | Bhu Naksha Madhya Pradesh | एमपी भू नक्शा ऑनलाइन चेक | MP Bhu Naksha Download | landrecords.mp.gov.in Naksha

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा नागरिको के लिए विभिन प्रकार की सेवाओं एवं सुविधाएं को ऑनलाइन जारी किया जा रहा है जिसके माध्यम से नागरिक घर बैठे इंटरनेट का उपयोग कर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए भू नक्शा एमपी पोर्टल को शुरू किया गया है जिसके ज़रिये नागरिक ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे अपनी ज़मीन के नक्शे को देखने के साथ-साथ डाउनलोड भी कर सकते है और इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिको किसी तरह का कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा। अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक है और Bhu Naksha MP का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से landrecords.mp.gov.in का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

Bhu Naksha MP 2022

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए भू नक्शा मध्यप्रदेश को शुरू किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपनी भूमि के नक़्शे को ऑनलाइन देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है इस पोर्टल के शुरू होने से पहले नागरिको को सरकारी दफ्तर एवं तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसकी वजह से नागरिको को विभिन तरह की समस्या का सामना करना पड़ता था और उनके समय एवं धन दोनों बर्बाद होते थे लेकिन Bhu Naksha Madhya Pradesh के संचालन से नागरिक अपनी ज़मीन के भू नक़्शे को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे आसानी से देख सकता है और उसको डाउनलोड भी कर सकता है और अपनी जमीन की स्थिति को साफ़ कर सकता है इसके अलावा ज़मीन की खरीद, निर्माण, बिक्री में भी भू नक्शा ऑनलाइन होने से नागरिकों को बहुत सहायता प्राप्त हो रही है।

MP Jansunwai Yojana

Key Highlight Of Bhu Naksha Madhya Pradesh

लेख का विषय भू नक्शा एमपी
शुरू किया गया राजस्व विभाग द्वारा
लाभार्थी मध्य प्रदेश के भू-स्वामी
उद्देश्य ऑनलाइन भू नक्शा देखने की सुविधा प्रदान
साल 2022
राज्य मध्य प्रदेश
टोल फ्री नंबर/हेल्पलाइन नंबर 077-4291604/4289969/4295303
ऑफिसियल वेबसाइट http://landrecords.mp.gov.in/

भू नक्शा एमपी का मुख्य उद्देश्य क्या है

मध्य प्रदेश भू नक्शा एमपी को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को उनकी ज़मींन की भौगोलिक स्थिति की जानकारी प्रदान करना है इस पोर्टल के शुरू होने से पहले नागरिको को सरकारी दफ्तर एवं तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसकी वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता था और उनके समय एवं धन दोनों बर्बाद होते थे लेकिन Bhu Naksha Madhya Pradesh के संचालन से नागरिक अपनी ज़मीन के भू नक़्शे को ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे आसानी जांच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं राज्य सरकार द्वारा जारी की यह सुविधा ग्रामीण लोगों और किसानों को बहुत लाभ प्रदान करेगी। क्योंकि कई बार ज़मीनी विवाद के कारण भूनक़्शे की ज़रूरत पड़ती है और अब इस ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग कर जमीन नक्शे को ऑनलाइन देखने के साथ डाउनलोड भी कर सकते है जिससे उनमे विवाद निपटाने में बहुत आसानी हो रही है।

Madhya Pradesh Nishulk Cycle Vitran Yojana

भू नक्शा एमपी लाभ

  • मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग द्वारा भू मालिक को उनकी ज़मीन से सम्बन्धी नक़्शे को देखने और डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन जारी कर दी है।
  • इस पोर्टल के शुरू होने से पहले नागरिको को सरकारी दफ्तर एवं तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसकी वजह से काफी समस्या का सामना करना पड़ता था और उनके समय एवं धन दोनों बर्बाद होते थे
  • Bhu Naksha MP के संचालन से नागरिक अपनी ज़मीन के भू नक़्शे को मोबाइल या कंप्यूटर पर ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे आसानी जांच कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • इसके माध्यम से नागरिकों को भूमि की खरीद, निर्माण एवं बिक्री में भी आसानी हो रही है।

Madhya Pradesh Udyaniki Vibhag

मध्य प्रदेश के किन-किन जिलों के भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

क्रमांक संख्या जिले का नाम क्रमांक संख्या जिले का नाम
1 आगर मालवा 27 पन्ना
2 अलीराजपुर 28 हरदा
3 अनूपपुर 29 शिवपुरी
4 अशोकनगर 30 होशंगाबाद
5 बड़वानी 31 सीधी
6 बेतूल 32 नीमच
7 भिण्‍ड 33 धार
8 जबलपुर 34 डिंडौरी
9 टीकमगढ़ 35 सागर
10 उज्जैन 36 सतना
11 झाबुआ 37 सीहोर
12 रतलाम 38 सिवनी
13 रीवा 39 शहडोल
14 राजगढ़ 40 सीधी
15 रायसेन 41 ग्वालियर
16 दमोह 42 श्योपुर
17 देवास 43 शाजापुर
18 दतिया 44 छतरपुर
19 भोपाल 45 छिंदवाड़ा
20 बालाघाट 46 गुना
21 खण्‍डवा 47 डिंडौरी
22 खरगौन 48 ग्वालियर
23 मंडला
24 मंदसौर
25 मुरैना

भू नक्शा एमपी ऑनलाइन

  • आपको पहले भू नक्शा मध्यप्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

image-12-768x418

  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर नक्शा (अक्श) के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर अपने जिले, तहसील एवं गांव का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • जिस पर आपको अपना प्लॉट, खेत या जमीन का खसरा नंबर दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको जमा करे के विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने बाई ओर भूस्वामी का विवरण और दाई और भूमि का नक्शा दिखाई देने लगेगा।
  • आप चाहे तो भूनक्शा को अपने ब्राउज़र के प्रिंट विकल्प में पर जाकर सेव पीडीएफ फाइल के विकल्प का चयन करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप आसानी से भू नक्शा और भूमि से समबन्धी जानकारी देख सकते हैं।

Leave a Comment