अपार आईडी सहमति फॉर्म ऑनलाइन- APAAR ID Consent Form Kaise Bhare

APAAR ID Consent Form:- भारत सरकार द्वारा शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चो के लिए के लिए वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी को शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत छात्र का सभ डाटा उपलब्ध रहेगा। इस One Nation One Student ID के अंतर्गत छात्रों को APAAR ID Card बनाकर प्रदान किया जाएगा। इस आईडी कार्ड में 12 अंको का एक यूनिक संख्या दर्ज रहेगी। जो सभी छात्रों की अलग-अलग होगी। जो छात्र अपनी अपार आईडी कार्ड बनवाना चाहते है तो उनको अपार आईडी कंसेंट फॉर्म दर्ज करना होगा। यह फॉर्म छात्र के माता-पिता की सहमति से दर्ज किया जाएगा। जैसे ही छात्र का APAAR ID Card बनकर आजाता है तो छात्र इसे पढाई से लेकर नौकरी तक उपोग कर सकते है आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से अपार आईडी सहमति फॉर्म से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको कंसेंट फॉर्म दर्ज करने में सहायता करेगी।

APAAR ID Consent Form

APAAR ID Consent Form 2023

केंद्र सरकार ने स्टूडेंट के लिए अपार आईडी कार्ड को शुरू किया है APAAR का पूरा नाम Automatic Permanent Academic Account Registry है इस अपार आईडी कार्ड में छात्र का पूरा डाटा उपब्ध मिलेगा। और इसे छात्र के आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा। वन स्टूडेंट वन आईडी कार्ड का उपयोग छात्र के शिक्षा प्राप्त करने से नौकरी करने तक किया जा सकेगा। इस अपार कार्ड को बनवाने के लिए छात्र के माता पिता को APAAR ID Consent Form भरना होगा। जिसके बाद ही छात्र को वन नेशन वन आईडी कार्ड जारी किया जाएगा। इस आईडी कार्ड को बनाने में जो डाटा एक जगह किया जाएगा। उससे सरकार को भी काफी मदद मिलेगी की छात्रों के लिए किस तरह की योजना का संचालन किया जा सके। ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल बने।

Tatkal Passport Online Apply

अपार आईडी सहमति फॉर्म की इनफार्मेशन

लेख का नामAPAAR ID Consent Form
जारी किए गएकेन्द्र सरकार द्वारा
सम्बन्धित विभागकेन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय
लाभार्थीदेश के प्रत्येक छात्र
उद्देश्यमाता पिता की सहमति पर छात्रो की अपार आईडी बनाना
फॉर्म भरने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.abc.gov.in

APAAR ID Consent Form का मुख्या उद्देश्य क्या है

  • भारत सरकार द्वारा अपार आईडी कंसेंट फॉर्म को शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की APAAR ID को बनाना है।
  • इस अपार आईडी के बनाने से छात्रों की सभ जानकारी इसी में मौजूद रहेगी।
  • छात्रों के माता-पिता इस कार्ड को बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है।
  • यह आईडी कार्ड छात्रों के शिक्षा से लेकर नौकरी करने तक उपयोग किये जाएंगे।

PAO GREF Pay Slip

APAAR ID Consent Form के लाभ जानिए

  • इस अपार कार्ड की शुरुआत वन नेशन वन स्टूडेंट के तर्ज पर की गई है।
  • इस अपार आईडी कार्ड में छात्र का पूरा डाटा उपब्ध मिलेगा। और इसे छात्र के आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा।
  • अपार कार्ड को बनवाने के लिए छात्र के माता पिता को APAAR ID Consent Form भरना होगा।
  • वन स्टूडेंट वन आईडी कार्ड का उपयोग छात्र के शिक्षा प्राप्त करने से नौकरी करने तक किया जा सकेगा।
  • इस आईडी कार्ड को बनाने में जो डाटा एक जगह किया जाएगा।
  • इस आईडी कार्ड से सरकार को भी काफी मदद मिलेगी की छात्रों के लिए किस प्रकार की योजना का संचालन किया जा सके। ताकि छात्रों का भविष्य उज्जवल बने।

Apna Chandrayan Portal

APAAR ID Card कौन बनवा सकता है

देश का कोई भी छात्र इस अपार आईडी कार्ड को आसानी से बनवा सकता है फिर चाहे वह स्कूल या कॉलेज मे पढ़ाई कर रहे हो। इस One Nation One Student ID Card को वही बनवा सकता है जिनके माता-पिता अनुमति देंगे। 

आधार कार्ड के जैसे APAAR ID Card के भी होंगे 12 अंक

अपार आईडी छात्रों की आधार कार्ड की जैसे ही रहेगा। इस छात्र आईडी पर भीं आधार कार्ड जैसे 12 अंको की संख्या दर्ज होगी  जैसे- छात्र का नाम, पता, जन्म तिथि, फोटो आदि। इसके साथ में छात्र की खेलकूद गतिविधियां, स्कॉलरशिप, अवार्ड, और शिक्षा से सम्बन्धित सभी जानकारी उपलब्ध होगी।

अपार आईडी सहमति फॉर्म के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा

जो इच्छुक छात्र अपनी अपार आईडी बनाना चाहते है उन्हें इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन रहेगा। जिसके बाद ही अपार आईडी बनाई जाएगी। इस कार्ड की सहायता से छात्र किसी भी स्कूल में एडमिशन ले सकता है इसके अलावा यह कार्ड छात्र के स्कूल से लेकर नौकरी तक काम आएगा। क्योंकि इस कार्ड में छात्र का पूरा डाटा मौजूद होगा।

अपार आईडी सहमति फॉर्म पात्रता

  • आवेदक भारतीय मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • स्कूल कॉलेज मे पड़ रहे छात्र छात्राएं APAAR ID बनवाने के लिए पात्र है।

APAAR ID Consent Form के लिए ज़रूरी  दस्तावेज़

  • छात्र का नाम
  • अभिभावक का सहमति पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नम्बर

अपार आईडी सहमति फॉर्म रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
image-116-1024x478
  • अब आपको इस होम पेज पर माय अकाउंट के सेक्शन में जाकर स्टूडेंट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यूजर नैम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • यदि आपने पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको पहले साइन उप के विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • अब अंत में आपको सबमिट कर देना है।

अपार आईडी सहमति फॉर्म डाउनलोड

इस अपार आईडी सहमति फॉर्म को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है इसके अलावा आप इस लिंक का उपयोग कर भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को अपार आईडी सहमति फॉर्म कैसे भरें से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment