उत्तराखंड शादी अनुदान योजना 2023: Shadi Anudan Yojana ऑनलाइन आवेदन

Uttarakhand Shadi Anudan Yojana | उत्तराखंड शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन | UK Shadi Anudan Yojana

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे नागरिक एक बेहतर जीवन यापन कर सके। ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की बेटियों के लिए  उत्तराखंड शादी अनुदान योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य की गरीब बेटियों एवं ज़रूरतमंद बेटियों के परिवार को उनकी शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे आसानी से गरीब बेटियों की शादी बिना किसी समस्या के हो सके। आज हम आपको Uttarakhand Shadi Anudan Yojana से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे अनुरोध है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

उत्तराखंड-शादी-अनुदान-योजना

Uttarakhand Shadi Anudan Yojana

उत्तराखंड राज्य सरकार ने अल्पशंख्याओ की बेटियों के लिए उत्तराखंड शादी अनुदान योजना की शुरुआत की है जिससे ज़रिये से राज्य की गरीब बेटियों की शादी के लिए अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य की बीपीएल परिवार से सम्बन्ध रखने वाली बेटियों को Uttarakhand Shadi Anudan Yojana का लाभ दिया जायेगा। जिस किसी परिवार में विवाह के लिए तो दो पुत्री है उन परिवारों के लिए राज्य सरकार दूर आर्थिक स्थिति के लिए मदद के रूप में 60 हजार रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। जिससे वह आसानी से अपनी बेटी की शादी आसानी से करवा सके।

Bhu Naksha Uttarakhand

Highlight उत्तराखंड शादी अनुदान योजना

 योजना का नाम Uttarakhand Shadi Anudan Yojana
 कौनसा सम्बंधित राज्य  उत्तराखंड सरकार के द्वारा
 लाभार्थी  अनुसूचित जाति/ जनजाति के गरीब लोग
 योजना का लाभ  बीपीएल परिवार से संबंधित लड़कियों को
 सहयता राशि  एकमुश्त 50,000 रुपये
 योजना का टोल फ्री नंबर  1800-180-4094
 ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे
 संबंधित विभाग  महिला कल्याण विभाग उत्तराखंड

उत्तराखंड शादी अनुदान योजना अन्य विवरण

  • इस योजना का मुख्य उदेश्ये यह भी है जिस परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर और गरीब होने कारण दो बेटिया होती है। किसी से भी कर्ज लेकर उनका विवाह नहीं करना पड़ेगा।
  • Uttarakhand Shadi Anudan Yojana के तहत परिवार को 60 हजार रुप तक कीआर्थिक सहयता दे जाएगी।
  • समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग के द्वारा एनआइसी के सहयोग से विकसित किये गए सॉफ्टवेयर पर समाज कल्याण की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करने के प्र्क्रया प्रारभ्म कर दी गयी है।
  • एक परिवार दो शादी के लिए अनुदान ले सकता है। इसके लिए शादी के 90 दिन पहले या बाद में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आरटीई प्रवेश 2023-24 उत्तराखंड

शादी अनुदान योजना के तहत योग्यत शर्ते व नियम

  • आवेदक परिवार की सलाना आय शहरी छेत्र में 65460 रुपए एवं ग्रामीण छेत्र में 54780 रुपए होनी चाहिए।
  • समाजवादी,वृद्धावस्था, विधवा, व विकलांग पेंशन पाने वाले आवेदक को आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
  • एससी-एसटी वर्ग के उमीदवार को तहसील के द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र को क्रमांक करना जरुरी होगा।

Uttarakhand Smart Ration Card

ज़रूरी दस्तावेज

  • आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार  बनाया गया हुआ हो।
  • दूल्हा  एवं दुल्हन की परिवार रजिस्टर की नकल
  • शपथ पत्र (Affidavit)
  • शादी का कार्ड/विवाह प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से

Uttrakhand Shadi Anudan Yojana Registration Form

आवेदक को सबसे पहले जन सुविद्या केंद्र एवं समाज कल्याण ऑफिसियल वेबसाइट से योजना के फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पे क्लिक करे।

 निराश्रित विधवा के पुत्रियों की शादी हेतु वित्तीय   सहायता Click Here
 अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी   हेतु वित्तीय सहायता Click Here
  • उसके बाद आप फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकरी को ध्यान से भरें।
  • और साथ में आवश्यक दस्तावेज के साथ संगलंग करके समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में करवा दे।
  • इसके बाद आपका आवेदन Uttarakhand Shadi Anudan Yojana में हो जायेगा।

Vivah Anudan Online उत्तराखंड की अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करे – यहाँ क्लिक करे

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Uttarakhand Shadi Anudan Yojana से जुडी जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Leave a Comment