Haryana Solar Water Pump Yojana 2024: हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन

Haryana Solar Water Pump Yojana:- हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे किसानो के जीवन स्तर में सुधार करने के साथ आय में बढ़ोतरी की जा सके। इसी दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना को शुरू किया गया है इस योजना के ज़रिये से दो हास्पोवेर एवं पांच एचपी साथ सोलर वाटर पंप को बढ़ावा देने के लिए 90% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे किसानो को सोलर वाटर पंप लगवाने के सहायता प्राप्त होगी। अगर आप हरियाणा राज्य के किसान है और Haryana Solar Water Pump Yojana 2024 का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। क्योंकि हमारे इस लेख इस योजना से समबन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी।

Haryana-Solar-Water-Pump-Yojana

Haryana Solar Water Pump Yojana 2023

हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए ऊर्जा की ज़रूरत को पूरा करने के लिए सोलर होम सिस्टम योजना को शुरू करने जा रहे है सोलर होम योजना के माध्यम से एक एलईडी,2 एलईडी लैंप,ट्यूब लाइट  और साथ में एक डीसी सीलिंग फैन  मोबाइल चार्जिंग के लिए 200 वाट सोलर पैनल और इसके साथ ही 12Vx150MAh बेटरी प्रदान कराई जाएगी। Haryana Solar Water Pump Yojana के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा सभी तरह की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। राज्य के रिन्यूअल ऊर्जा निर्देशक आशिमा बरार द्वारा कहा गया है की राज्य में दूरदराज तक बिजली प्रदान कराई जाएगी। हरियाणा सरकार द्वारा वित्तय वर्ष में ऊर्जा संरक्षण प्रोग्राम पर 29 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। हरियाणा राज्य साल में 335 दिन गर्म ही रहता है किसकी वजह से अधिक ऊर्जा होने की सम्भावना है यह योजना राज्य के किसानो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी।

Dr. Ambedkar Awas Navinikarn Yojana

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है

राज्य सरकार द्वारा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानो अपने इन्वर्टर और पम्प ओपरेट करने के लिए बिजली आवशकता को पूरा करना है राज्य के किसानो के पास 300 वाट इन्वर्टर होने पर 6000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी और जिन किसानो के पास 500 वाट का इन्वर्टर होगा उन्हें 10000 रुपए सब्सिडी के तोर पर प्रदान किए जाएंगे। जिससे किसानो को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। Haryana Solar Inverter Charger Yojana 2024 के संचालन से राज्य के किसानो के लिए लाभकारी साबित होगी। जिससे किसानो के कृषि क्षेत्र में सुधर उत्पन्त होगा।

Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana

Haryana Solar Water Pumps Yojana Key Highlight

 योजना का नाम हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2023
 शुरू की गयी  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा
 उद्देश्य  सभी प्रकार के सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान   करना
 वित्तीय वर्ष  2021-2022
 लाभार्थी  हरयाणा राज्य के नागरिक
 लेख श्रेणी  राज्य सरकार योजना
 आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
 ऑफिसियल वेबसाइट Click Here

Haryana Solar Inverter Charger Yojana [Benefits]

  • Haryana Solar Water Pump Yojana का लाभ राज्य के हर एक किसानो को प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत 300 वाट पर 6000 रुपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे। और 500 वाट सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10000 रुपए सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाएंगे।
  • राज्य के किसानो को 300 और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर लगाने पर 40% की सब्सिडी प्रदान करि जाएगी।
  • राज्य के जो इच्छुक किसान योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन्हें ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Haryana Krishi Vaniki Yojana

हार्स पावर के हिसाब जमा करवाएं इतनी राशि

पंप क्षमता (Pump capacity) नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशि यूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP Mono Block (DC) 45075 66477
5 HP Mono Block (DC) 64581 80099
7.5 HP Mono Block (DC) 91894 127600
10 HP Mono Block (DC) 115507 170218
3 HP Mono (DC) 46658 68634
3 HP AC 45378 65817
5 HP (DC) 64724 86760
5 HP Mono AC 64581 84740
7.5 HP (DC) 92007 138433
7.5 HP AC 92462 127372
10 HP AC 113515 176875

हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर्स हेतु आवेदन कब करें ज़रूरी दिनांक

 SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन   आमंत्रित  वर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
 लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापना  मंजूरी के 3 महीने के भीतर
 इस वेबपोर्टल पर आवेदक के द्वारा सब्सिडी जारी   करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना है।  स्थापना के तुरंत बाद
 ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का   सत्यापन,  पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी   जारी करना  दस दिनों में

हरियाणा सोलर वाटर योजना के ज़रूरी दस्तावेज़ [योग्यता]

  • आवेदक को हरयाणा का निवासी होना ज़रूरी ।
  • हरियाणा राज्य का किसान ही इस योजना के लिए योग्य है
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Solar Water Pump Yojana Online Registration

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर “सौर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

सौर-जल-पंप-प्रणाली-योजना-2021-768x252

  • इसके बाद आपको दस्तावेज़ डाउनलोड करने के लिए विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दस्तावेज़ और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगी। या फिर आप सुधा सोलर पंप एप्लीकेशन फ्रॉम डाउनलोड करने के लिए नीचे दिया गया है।

Haryana Solar Water Pump Yojana के अंतर्गत लागत मूल्य / सब्सिडी

Capacity of pump Total cost of the pump (In Rs.) MNRE/GOI subsidy Proposed State Govt Subsidy (In Rs.) User share @ 10% (In Rs.)
2.0 HP (DC) surface type Pump 184950 86400 80055 18495
2.0 HP (DC) submersible type Pump 235000 86400 125100 23500
5.0 HP (AC) submersible type Pump 438000 162000 232200 43800

Contact Information

  • Address- अक्षय ऊर्जा भवन, इंस्टीट्युशनल प्लाट नंबर 1, सेक्टर -17, पंचकुला
  • Email Id- hareda@chd.nic.in
  • Fax Number- 0172-2564433
  • Helpline Number- 0172-2585733/2585433
  • Related

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Haryana Solar Water Pump Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment