Service Plus Portal: सर्विस प्लस पोर्टल रजिस्ट्रेशन [State Wise], Apply Certificate

Service Plus E District Portal | सर्विस प्लस पोर्टल सर्टिफिकेट | Service Plus e District Portal Registration | सर्विस प्लस पोर्टल लॉगिन

केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिको के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे नागरिको के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। इसी क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा देशवासियो के लिए सर्विस प्लस पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से देश के 24 राज्यों के नागरिक लाभ प्राप्त कर सकते है इस पोर्टल का उपयोग कर नागरिक सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है नागरिको सरकारी दफ्तर जाने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। सिर्फ इस पोर्टल पर आईडीई बनानी है और घर बैठे योजनाओ का लाभ उठा सकते है जो इच्छुक नागरिक इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन कर लाभ प्राप्त करना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि आज हम आप सभी को Service Plus Portal से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस पोर्टल का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी।

Service-Plus-Registration-Online-1024x535

Service Plus e District Portal

देश भर के नागरिको के लिए Service Plus e District Portal एक इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए बहु-किरायेदार वास्तु-कला के अंतर्गत रजिस्टर्ड एकीकृत है। इस पोर्टल के ज़रिये से नागरिक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकता है नागरिको को किसी भी सरकारी दफ्तर आने जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। घर बैठे आसानी से इंटरनेट के माध्यम से इन सेवाओं का लाभ उठा सकते है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको User I’d और Password बनाना होगा।

PM Poshan Shakti Nirman Yojana

सर्विस प्लस पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाए

  • Income Certificate
  • Caste Certificate
  • Domicile Certificate
  • Birth Certificate
  • Death Certificate
  • Marriage Certificate
  • Ration Card
  • Ration Card Transfer Application
  • Electricity Connection
  • Water Supply Connection

Kutumb Pension Yojana

सर्विस प्लस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या है

Service plus portal को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश भर के नागरिको को घर बैठे सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है पोर्टल ले शुरू होने से नागरिको को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे और विभिन तरह की समस्याओ का सामना करना पड़ता था समय और पैसे दोनों बर्बाद होते थे। लेकिन इस पोर्टल के शुरुआत से नागरिको किसी भी सरकारी दफ्तर आने जाने की ज़रूरत नहीं पढ़े। घर बैठे आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है Service plus portal के माध्यम से देश भर के नागरिक केंद्र और राज्य सरकर की सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है जिससे नागरिको के समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी।

All State Services Service Plus Portal

केंद्र 11 0 9 2
अरुणाचल प्रदेश 10 0 9 0
असम 88 86 2 0
बिहार 47 29 18 0
चंडीगढ़ 2 0 2 0
छत्तीसगढ़ 9 1 8 0
हरयाणा 371 0 370 1
हिमाचल प्रदेश 3 0 3 0
झारखण्ड 29 0 29 0
कर्नाटक 306 62 242 0
केरला 35 22 13 0
मध्य प्रदेश 16 3 13 0
महाराष्ट्र 22 0 22 0
मणिपुरी 2 0 2 0
मेघालय 18 6 12 0
मिजोरम 1 0 1 0
नगालैंड 1 1 0 0
उड़ीसा 9 2 7 0
पुदुचेरी 4 0 4 0
Rajasthan 1 0 1 0
सिक्किम 7 0 7 0
तमिल नाडु 1 0 1 0
त्रिपुरा 26 0 25 1
उत्तर प्रदेश 6 0 2 4
पश्चिम बंगाल 3 1 2 0
कुल योग 1028 213 804 8

Service Plus Portal Online Registration

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

service-portal-768x372-111

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको । don’t have an account ? register here  विकल्प पर क्लिक करना है।

portal-768x483-2222-300x189

  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • इस बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करदेना है।
  • इस तरह सफलता पूर्वक आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सर्विस प्लस पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी है
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इस तरह से आप पोर्टल के अंतर्गत लॉगिन कर सकते है।

सर्विस प्लस पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे देखे 

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status के विकल्प पर क्लिक करना है

services-plus-768x361-444-300x141

  • अब आपको विकल्प दिखेंगे थ्रू एप्लीकेशन रेफरन्स, थ्रू ओटीपी/एप्लीकेशन डिटेल्स इन में से कसी एक को सेलेक्ट करना है।
  • फिर आपको कॅप्टचा कोड दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप सफलता पूर्वक स्थिति देख सको गए।

Check Your Entitlement

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Your Entitlement के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद  फॉर्म खुलकर आजाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी सही से दर्ज करनी है।
  • इस के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक  कर देना है।

नागरिक अपनी योग्यता कैसे चेक करे

  • आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर नो योर एलिजिबिलिटी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।

services-plus-768x361-3333333333333

  • इस नए पेज पर आपको अपने राज्य का चुनाव करना है।
  • फिर इसके बाद आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक कर देना है अब आपको नेक्स्ट के विकल्प क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप अपनी योग्यता की जांच कर सकते है।

Contact us

  • Panchayat Informatics Division
  • National Informatics Centre
  • Ministry of Electronics & Information Technology, Government of India
  • A Block, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110 003.
  • serviceplus@googlegroups.com
  •  https://serviceonline.gov.in

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Service plus portal से सम्बंदित जानकारी प्रदान की है,अगर अभी भी आपको कसी भी तरह की कोई परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। तो आप हमसे कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे धन्यवाद।

1 thought on “Service Plus Portal: सर्विस प्लस पोर्टल रजिस्ट्रेशन [State Wise], Apply Certificate”

Leave a Comment