CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड: Chhattisgarh Misal Bandobast Record ऑनलाइन देखें

Chhattisgarh Misal Bandobast Record:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे नागरिको के जीवन स्तर में सुधार किया का सके। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक ऑनलाइन घर बैठे मिसाल बंदोबस्त देख सकते है इस पोर्टल को राज्य के अलग-अलग जिलों में शुरू किया है जिसके माध्यम से नागरिक अब आसानी से मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड ऑनलाइन के माद्यम से देख सकते है जिससे नागरिको को सरकारीदफ्तर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। राज्य का जो इच्छुक नागरिक CG Misal Bandobast Record का लाभ उठाना है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। इस लेख में उपलब्ध सभी महत्पूर्ण जानकारी आपको इस पोर्टल का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृपया इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

image-328-768x379

Table of Contents

Chhattisgarh Misal Bandobast Record

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिसल बन्दोबस्त रिकॉर्ड देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन देख सकते है राज्य के अलग अलग जिलों में इस मिसल बन्दोबस्त को ऑनलाइन किया गया है जैसेदुर्ग, धमतरी, जांजगीर, कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर आदि। नागरिको को अब सरकरी दफ्तर जाने आने की आवशकता नहीं पड़ेगी। नागरिक घर बैठे आसानी से इंटरनेट के माध्यम से इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकता है। साथ ही Chhattisgarh Misal Bandobast Record डाउनलोड भी किया जा सकता है CG Misal Bandobast Record एक ज़रूरी दस्तवेज़ है। वियक्ति को इसकी ज़रूरत पड़ती रहती है।

CG Bihan Yojana

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का उद्देश्य

मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को ऑनलाइन शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे जिसकी वजह से समय बर्बाद होता था काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। इन सब समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अलग अलग जिलों में इस मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को ऑनलाइन शुरू करदिया या है। राज्य के नागरिक घर बैठे आराम से बिना कसी समस्या के इंटरनेट से ऑनलाइन CG Misal Bandobast Record प्राप्त करसकते है। साथ ही डाउनलोड भी कर सकते है। नागरिको को कही भी जाने आने की आवशकता नहीं पड़ेगी। साथ ही नागरिको के समय की भी बचत होगी।

CG Mahtari Vandan Yojana Form

CG Misal Bandobast Record के मुख्य तथ्य

  • सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को ऑनलाइन शुरू किया गया है।
  • राज्य के नागरिक घर बैठे आराम से बिना कसी समस्या के इंटरनेट से ऑनलाइन CG Misal Bandobast Record प्राप्त करसकते है।
  • दुर्ग, धमतरी, जांजगीर,   कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर जैसे जिलों और अन्य जिलों का मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड  ऑनलाइन उपलब्ध किया जाएगा।
  • यह रिकॉर्ड 1929-30, 1938-39, 1942-43 के त्यार किया गया था यह जरुरी डटसावेज है।
  • इस आवश्यक दस्तावेजों में किसानो के नाम एवं उनकी जाति का उल्लेख की सूचि होती है।
  • राज्य के सभी नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

CG Charan Paduka Yojana

Chhattisgarh Misal Bandobast Record लाभ जानिए

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए।
  • Chhattisgarh Misal Bandobast Record का उपयोग राज्य के सभी नागरिक कर सकते है।
  • नागरिक को मिसाल बंदोबस्त रिकार्ड चेक करने के लिए किसी प्रकार की कोई भुकतान शुल्क नई देना होगा।
  • राज्य के सभी नागरिक इस पोर्टल का उपयोग ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।
  • छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड कोरबा भूमि देखने के लिए लाभार्थियों को किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।

CG Misal Bandobast Record Online Check

  • आपको पहले छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आपके समने वेबसाइट के होम पेज पर जानकारी मालूम की जाएगी।

cg-misal-bandobast-768x473-111

  • सभी जानकारी को सही से दर्ज करके खोज के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • खोज के विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपके समने प. ह. नं. नंबर शामिल किये हुए पुरे गांव का की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवार खुल कर आ जाएगी।
  • सेलेक्ट के विकल्प पर क्लीक करने के बाद आपके समने Chhattisgarh Misal Bandobast Record खुलकर आ जाएगा। चाहे तो आप प्रिंट भी ले सकते है।

Chhattisgarh Misal Bandobast Record कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे 

  • आपको पहले कोरबा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपसे मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है। जैसे – जिला , तहसील आदि का चयन करना है।
  • फिर आपको खीज के विकल्प पर क्लीक करना है।
  • जैसे आप चियन किये गए डाटा को खोजोगए सामने प. ह. नं. नंबर के अंतर्गत शामिल  हुए गांव की पूरी मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड नामवर से खुल कर आ जायेगा।
  • फिर आपको अपने नाम से सर्च करना है। नाम मिलजाने पर आपको सेलेक्ट के विकल्प पर क्लीक करना है।
  • इसके बाद आपके समने रोर्ड कहकर आजाएगा। आप चाहो तो प्रिंट आउट भी ली सकते है।

छत्तीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड नाम के अनुसार खोजे

  • आपको पहले छत्तीसगढ़ शासन कार्यालय कलेक्टोरेट रायपुर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आपको “नाम के अनुसार खोजे” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाएगा।

image-57

  • इस पेज में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर करना है।
  • इसके बाद आपको खोजो के विकल्प पर क्लिक करना हे।
  • अब आपके सामने सभी जानकारी आ जाएगी।

ऐसे गांव जिनका डाटा उपलब्ध नहीं है

कोदोमाली खुर्सीपार तरपोंगा
पिसीपारा भैंसातरा लिमतरा
दावरीभाटा बेलकीवाय दावनबोड़
अमाड़ उरतुली कचलोन
लाटापारा भैरामुड़ा मोहभटठा
घुघियामुड़ा नहरगांव खिलोरा
मोखागुड़ा गरियाबंद फरहदा
गाड़ाघाट गरमनतोरा रोहासी
देवभोग नवापारा दिवानपुर
झिरनीखोल बुटेंगा दयालपुर
घूमरगुड़ा झालखम्हार चंद्रनगर
पीपलखुंटा बारूला शंकरनगर
कांडसर कोनईमुडरा भटगांव
फरसरा सातधर कोसमकुंडा
मरघाट गोंडलवाय ओड़काकन
मरघाट पीपरछेड़ीखुर्द सरसींवा
उदन्ती देवपरसुली रायकोना
कोयबा पीपरछेड़ी दगोरी
गोडेना बेहरावाल छिरचुंवा
हरदी मड़वाडीह चोरभटठी
महकम भेन्डरी किसड़ा
छतवन गिधवा अकोलीखुर्द
अकोलडीह खपरी गौरभाट भंडारपुरी
अकोलीखुर्द सोनपैरी धोबभटठी
पारागांव चांपाझर क़ागदेही
अकोलाकला रवेली मोहलाई
सेम्हरढाप दर्रीवाय देवरीबहरा
मरदाडीह सेम्हरा रावनडिगी
बोईरगांव खुर्द पंडरीपानी धमकाठोनी
अच्छाछड़का मारागांव बालठेमा
फुलबहन टोरीभुई लादाबहरा
तुपेंगा मातरमाल कोटेन
सातमार भैंसामुड़ा आमामोरा
नगरार अमलोर हथौड़ाडीह
अमेठी लोहझर जोबा
नागिनबहरा नवापारा सोरिदखुर्द
बीजापाल कुडेमा घोघरा
पोंड कनेसर टेंगनभाठा
कटझरिया मढे़ली लोहझर
सोनबहरा गोनबोरा रानीपरतेवा
विजयपुर मलियार खड़मा
केंवटीझर मातरबहरा फुलझर
बरपानी भरूवामुड़ा चितामाड़ा
गहनाबहरा घोटपानी दुल्ला
डडइपानी कोडापाल जलकीपानी
भीरालाट छोटेगेांबरा नवाडीह
पंडरीपानी जिडार अंजोरडीह
डुमरघाट महाल गवरमुंड
जरहीडीह अड़गड़ी भालूडिग्गी
कोसममुडा पेन्ड्रा नरतोरा
कुसियारबरछा चिपरी ताराद्धार वन
गरहाडीह मोटीपानी मौहानाला
धोबनडीह मोंगराभर्री सहबीनकछार
भूतबेड़ा कोदोमली घोटियाभर्री
ढोलसराई भूतबेड़ा नगबेल
शुक्लाभाठा गरीबा झोलाराव
गाजीमुड़ा रक्सापथरा भाटापानी

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Chhattisgarh Misal Bandobast Record से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment