राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना: Krishi Upaj Rahan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana | राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Scheme | राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना आवेदन | Krishi Upaj Rahan Loan Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के किसानो के लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है। जिसके ज़रिये किसान उन योजना का लाभ प्राप्त कर के फसल को और बेहतर कर सके साथ ही आये में वृद्धि होए। राजस्थान सरकार द्वारा ऐसे ही एक योजना को शुरू किया गया है।  जिसका नाम राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना है इस योजना के ज़रिये से प्रदेश के किसानो को लोन प्रदान किया जायेगा। जिसकी मदद से वह अपनी फसल के लिए ज़रूरत अनुसार चीज़े खरीद सके। इस Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के तहत राज्य के छोटे एव सिमिन्त किसानो को लाभ प्रदान किया जाएगा। कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना से जुडी सभी जानकारी से आप सभी को अगवत करेंगे।

rhan-rin-768x512

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा राज्य के छोटे सीमांत किसानो के लिए Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana को शुरू किया गया है।राज्य द्वारा इस योजना के ज़रिये से राज्य के छोटे सीमांत किसानो को लोन प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा यह लोन 11% के बियाज़ दर के हिसाब से किसानो को प्रदान किया जाएगा। प्रदेश के छोटे एव सिमिन्त किसानो को 1.5 लाख रुपए का लोन उपलब्ध कराया जायेगा। और बड़े स्तर वाले किसानो को 3 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करके किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधर आएगा।

Rajasthan Dalit Adivasi Udyam Protsahan Yojana

 

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana का मुख्य उद्देश्य रज्य के किसानो को लोन प्रदान करना है। इस योजना के ज़रिये से किसानो की आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे और सीमांत किसान को लाभ प्रदन किया जाएगा। इस योजना के ज़रिये से छोटे एव सिमिन्त 1.5 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा। और बड़े स्तर वाले किसानो को 3 लाख रुपए का लोन 11% बियाज़ दर के हिसाब से प्रदान किया जाएगा। सरकार द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है।

Rajasthan Free Laptop Vitran Yojana

Rajsthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Overview

योजना का नाम राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य राज्य के किसानो को लोन प्रदान करना

राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना के लाभ

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी के द्वारा राज्य के छोटे सीमांत किसानो के लिए इस योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना के ज़रिये से छोटे एव सिमिन्त 1.5 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा। और बड़े स्तर वाले किसानो को 3 लाख रुपए का लोन 11% बियाज़ दर के हिसाब प्रदान करा जायेगा।
  • इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों प्राप्त होने वाले लोन का 3% बियाज़ देना है। 7% बियाज़ राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक खता होना ज़रूरी है। आधार कार्ड भी बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  • समय से पहले लोन चुकाने वाले किसानो को सरकार द्वारा 2% की छूट दी जाएगी।

Rajasthan Palanhar Yojana

कृषि उपज रहन ऋण योजना की योग्यता

  • किसान राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
  • छोटे एव सिमिन्त किसान को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • राज्य के जस किसान के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है। वह किसान इस योजना के लिए योग्य है।
  • समय से पहले लोन चुकाने वाले किसानो को सरकार द्वारा 2% की छूट दी जाएगी।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडीई
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक (जिस बैंक से आपको लोन प्राप्त करना है उस बैंक में खाता होना चाहिए
  • फसल संबन्धित दस्तावेज़
  • भूमि से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana

  • आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कृषि उपज रहन ऋण के विकल्प को खोजना है।
  • फिर आपको वकल्प पर क्लीक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके समने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में मालूम की गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करदेना है।
  • इस तरह से आपका सफलता पूर्वक आवेदन हो जाएगा।

Conclusion

हमने आप सभी को Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana से जुडी जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Leave a Comment