पंजाब शहरी आवास योजना 2023: Punjab Shehri Awas Yojana Apply

Punjab Shehri Awas Yojana Online Apply | पंजाब आवास योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmantri Awas Yojana Punjab | प्रधानमंत्री पंजाब आवास योजना

पंजाब सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिको के समय समय पर लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे राज्य के नागरिको के जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्य के गरीब नागरिको के लिए पंजाब शहरी आवास योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से राज्य के आर्थिक कमज़ोर नागरिक आवास प्राप्त कर सकेंगे। राज्य के एससी / बीसी हाउसिंग स्कीम योजना को दो चरणों में पूरा किया जायेगा। जिनकी सालाना आय 700000 रुपए से कम है इस योजना के माध्यम के माध्यम से लोन भी उपलब्ध कराया जाता है राज्य का जो इच्छुक आर्थिक कमज़ोर नागरिक Punjab Shehari Awas Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह इस लेख में उपलब्ध महत्पूर्ण जानकारी को आखिर तक अवश्य पढ़े। जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी।

prdhanmnatri-punjab-awash-yojana

Punjab Shehri Awas Yojana 2023

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी पंजाब शहरी योजना के ज़रिये से गरीब नागरिको को माकन प्रदान किये जाएगे। इस योजना के ज़रिये से राज्य के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति और पिछड़ेवर्ग के गरीब कमज़ोर परिवार को रहने के लिए आवास प्रदान किये जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा Punjab Shehri Awas Yojana के तहत नागरिको को यदि लोन की ज़रूरत होती है। तो इस योजना के अंतर्गत आसानी से लोन भी मिल जाएगा। नागरिको को बैंक के चक्कर लगाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना बहुत ही लाभ दायक साबित होगी।

Punjab Mera Kaam Mera Maan Yojana

पंजाब शहरी आवास योजना उद्देश्य

इस योजना के अंतर्गत वह नागरिक आवेदन के लिए योग्य है जिनकी 400,000 से कम वार्षिक आये है पहले चरण में इन नागरिको को आवास दिए जाएंगे। जिन नागरिको की वार्षिक आये 600000 रुपए से कम है वह नागरिक भी Punjab Shehri Awas Yojana के लिए योग्य है इन नागरिको को दूसरे चरण में माकन उपलब्ध कराये जाएगे। राज्य के जो अधीन योग्य नागरिक को फ्री माकन उपलब्ध करवाए जाएगे। अयोग्य नागरिक को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा। कोई भी योग्य नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। EDC, CLU के ज़रिये से प्राइवेट डेवलपर के द्वारा कम दरों पर माकन का निर्माण करवाया जाएगा। इस योजना के तहत कम आय वाले ग्रुप जिनके परिवार की वार्षिक आय 700000 रुपए से कम है एवं माध्यम आय ग्रुप वाले जिनकी परिवार की वार्षिक आय 20 लाख रुपए वाले के लिए सस्ती दर पर दिए जायेंगे।

पंजाब शहरी आवास योजना के लाभ

  • पंजाब सरकार EDC, CLU के ज़रिये से Private Developer के द्वारा कम दरों पर माकन का निर्माण करवाया जाएगा।
  • जिन नागरिको की 4 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आये है। तो ऐसे नागरिको से Stamp Duty, Registration, Other , Social Infrastructure Fund Services के लिए शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • अनुसूचित जाति पिछड़े वर्ग के नागरिको को निशुल्क माकन प्रदान किया जाएगा।
  • LIG प्रत्याशी की अधिकतम वार्षिक आय 7 लाख एमआईजी,उमीदवार अधिकतम वार्षिक जिनकी आय 20 लाख रुपया उमीदवार को बहुत ब्याज पर लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रधानमंत्री पंजाब आवास योजना योग्यता

  • आवेदक पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • उमीदवार  की उम्र 18 साल से ज़्यादा हो।
  • आये 4 से 7 लाख से ज़्यादा न हो।
  • आवेदक के परिवार में से कोई सरकारी नौकरी नहीं करता हो।
  • लाभ्यर्थी अनुसूचित जाति एवं पिछड़ी जाति वर्ग से हो।
  • जाती प्रमाण पत्र होना ज़रूरी है।

Punjab Shehri Awas Yojana Online Registration

  • आपको पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन फॉर्म का विकल्प दिखेगा। आपको उसपर क्लिक करना है।
  • फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकरी को सही से दर्ज करना है।
  • साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ भी अपलोड करने है।
  • इसके बाद आपको संबित के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।
  • फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते है।

Conlusion

दोस्तों आप सभी को Punjab Shehri Awas Yojana से सम्बन्धित जानकारी आपको प्रदान की दी है। यदि आपको कसी भी तरह की कोई समस्या आ रही है। तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।

Leave a Comment