प्रधानमंत्री कुआं योजना 2024 – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक उप योजना “प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024” को शुरू किया है| यह योजना महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से शुरू की गई है| इस योजना के माध्यम से भारत के छोटे किसानों के खेतो में 400 घन मीटर तक का तालाब बनवाया जाएगा जो की जल को बचाने तथा उसका पुनः उपयोग करने का एक माध्यम होगा | जिससे भारत में रहने वाले छोटे तथा सीमांत किसानों को जीवन यापन करने के लिए सुविधा प्राप्त होगी| प्रधानमंत्री कुआं योजना 2024 से जुड़ी सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो इस Pradhan Mantri Kuwa Yojana 2024 आर्टिकल को अंत तक पढ़े, साथ ही साथ आपको यह भी पता चल जाएगा की आप इस योजना का आवेदन कैसे कर सकते हैं|
प्रधानमंत्री कुआं योजना 2024 क्या है?
प्रधानमंत्री कुआ योजना एक ऐसी योजना है जो भारत के गरीब किसानों के हित में जारी की गई है जिसकी मदद से किसानों को अपने खेतों की सिंचाई करने के लिए तालाब बनवा कर दिए जाएंगे| जिन किसानों के पास एक एकड़ से लेकर ढाई एकड़ तक की जमीन है वह प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024 का लाभ अर्जित कर सकते हैं| साथ ही साथ पहली प्राथमिकता विधवा और परियक्ता महिलाएं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग भी इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ अर्जित कर सकते हैं|इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा खेत के ऊपर के हिस्से को तालाब तथा खेत के नीचे हिस्से में कुएं को बनवाया जाएगा जिससे तालाब और खेत से बहता हुआ जल कुएं में इकट्ठा हो जाएगा और उसे जल को दोबारा उपयोग किया जा सकेगा |इस योजना में जो कुएं बनवाए जाएंगे उनका व्यास 5 मीटर, गहराई 12 मीटर और कुएं की चौड़ाई 30 से 40 सेंटीमीटर और ऊंचाई 75 सेंटीमीटर की होगी| सरकार 230000 इस योजना के माध्यम से खर्च करेगी और बाकी जो खर्च आएगा वह ग्राम पंचायत को देना होगा |
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना Application Form
Highlights of PM kuwa Yojana 2024 Scheme Details
नाम | प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024 |
आरंभ की गई | मनरेगा के द्वारा |
वर्ष | updated soon |
लाभार्थी | भारत के किसान |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | खेतों में जल का पुन: प्रयोग करने के लिए तालाब तथा कुओ का बनाना |
लाभ | जल का बचाव करना |
category | सरकारी योजना |
ऑफिशल वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
Pradhan Mantri Kuwa Yojana 2024 का उद्देश्य क्या हैं?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है|यहां पर फसल उगाने के लिए किसानों द्वारा 50 % भाग कुल जल का उपयोग सिंचाई में तथा खेती के अन्य कार्यों में किया जाता है| जल के इतने उपयोग के कारण ऐसी भविष्यवाणी की गई है आने वाले समय में जल की बहुत सी कठिनाइयां खड़ी हो जाएगी| इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए मनरेगा योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री कुआ योजना को जारी किया गया है| इस प्रधानमंत्री कुआं योजना 2024 के अंतर्गत किसानों के खेतों को नीचे के हिस्से को कुएं में तथा ऊपर के हिस्से को तालाब में बांटा जाएगा, जिससे कि जो जल सिंचाई के लिए उपयोग होगा वह तालाब से होता हुआ कुए में जाकर इकट्ठा हो जाएगा और उसको फिर दोबारा उपयोग में लिया जाएगा|
PM Kuwa Scheme 2024 के लाभ तथा विशेषताएं क्या है?
- प्रधानमंत्री के द्वारा इस योजना में 230000 रूपये तक खर्च करने का उद्देश्य रखा है और बाकी जो लागत लगेगी वह ग्राम पंचायत को देनी होगी|
- इस योजना को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत शुरू किया गया है|
- इस योजना के अंतर्गत खेतों में 400 घन मीटर का तालाब बनवाया जाएगा जिससे कि हम जल के उपयोग को कम करके जल का संरक्षण कर सके|
- प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024 में वह सारे किसान आवेदन कर लाभ अर्जित कर सकते हैं जिनके पास एक एकड़ से लेकर के ढाई एकड़ तक की जमीन है
- पहली प्राथमिकता विधवा अनुसूचित जाति और जनजाति के वर्ग के लोग भी प्रधानमंत्री कुआ योजना में आवेदन कर इसका लाभ अर्जित कर सकते हैं|
- इस योजना के द्वारा बनाए गए कूप व्यास 5 मीटर और गहराई 12 मीटर की रखी जाएगी| साथ ही साथ कुए की मुंडेर की चौड़ाई 30 से 40 सेमी तक रखेंगे और ऊंचाई 75 सेंटीमीटर तक रखी जाएगी|
प्रधानमंत्री कुआं योजना 2024 का लाभ उठाने के लिए निर्धारित पात्रता
अगर आप भी प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसकी कुछ पात्रता पूरी करनी होगी तभी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं वह पात्रता केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित:
- प्रधानमंत्री कुआ योजना में आप तभी आवेदन कर सकते हैं ,जब आप भारतवासी हो|
- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 45 वर्ष की रखी गयी है तो इस योजना में आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपकी उम्र 45 वर्ष कम से कम हो|
- आवेदन करने वाले किसान के पास केवल एक एकड़ से लेकर ढाई एकड़ तक की जमीन होनी चाहिए अगर उसके पास इससे ज्यादा जमीन है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता|
- केंद्र सरकार ने कुछ जरूरी दस्तावेज भी निर्धारित किए हैं जो कि इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक है|
प्रधानमंत्री कुआ योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री कुआ योजना में अगर आप भी आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको यह बात जाननी जरूरी है कि अभी तक इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर कोई भी जानकारी इसके आवेदन से संबंधित जारी नहीं की गई है| जैसे ही हमें कोई भी जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट से पता चलती है हम आप तक जल्द से जल्द उस जानकारी को पहुंचा देंगे तो आप हमारे इस आर्टिकल से जुड़े रहिए अगर आप चाहे तो आप इस वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं|