छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 2023: CG Charan Paduka Yojana Registration

CG Charan Paduka Yojana:- छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा पार्टी की भरी मतों से विधान सभा चुनाव में जीत के बाद प्रदेश के नागरिको के लिए एक नई योजना को शुरू करने का एलान किया है जिसका नाम छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना है इस योजना के माध्यम से राज्य के तेन्दु पत्ता संग्राहको भाईयो बहनो को जूता, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि का लाभ दिया जाएगा। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आसके। राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने की सोच रहे है उन्हें इस लेख में उपलब्ध ज़रूरी जानकारी को पढ़ना होगा। जिससे योजना का लाभ प्राप्त करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। तो आइये जानते है Chhattisgarh Charan Paduka Yojana 2024 से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारियां क्या है और कैसे इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप इस लेख को नीचे तक अवश्य पढ़े।

CG Charan Paduka Yojana

Table of Contents

CG Charan Paduka Yojana 2023

छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार बानी है जिसके बाद राज्य के तेन्दु पत्ता संग्रहण करने वाले नागरिको के लिए छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले नागरिको को जूता, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि प्रदान किये जाएंगे। राज्य मे विधानसभा चुनवा से पहले गृहमंत्री अमित शाह जी ने घोषणा की थी की अगर छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतती है तो चरण पादुका योजना को शुरू किया जाएगा। CG Charan Paduka Yojana के तहत महिलाओं को साड़ी, छाता व 195 रूपेय चप्पल खरीदने के लिए दिए जाएगें। और पुरुषो को 291 रूपेय जूते खरीदने के लिए दिए जाएगें। साथ ही छाता खरीदने के लिए अलग से 200 रूपेय प्रदान किए जाएगें। यह धनराशि लाभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में सीधे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।

Rojgar Sangi Mobile App

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना के बारे में जानकारी

योजना का नामCG Charan Paduka Yojana
आरम्भ की गईराज्य सरकार द्वारा
राज्यछत्तीसढ़
वर्ष2023-24
लाभार्थीराज्य के तेंदुपत्ता संग्राहक
उद्देश्यनागरिको को जूते, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि खरीदने हेतु आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना।
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन व ऑफलाइन।
ऑफिसियल वेबसाइटशीघ्र आरम्भ की जाएगी।

Chhattisgarh Charan Paduka Yojana के तहत प्रदान की जाने वाले सामग्री

महिलाओं के लिए चप्पल195 रूपेय
पुरूषो के लिए जूते291 रूपेय
छाता200 रूपेय
साड़ी
पानी की बोतल

CG Charan Paduka Yojana के लाभ जानिए

  • छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा द्वारा राज्य के तेन्दु पत्ता संग्रहण करने वाले नागरिको के लिए छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना को शुरू किया है।
  • जिसके माध्यम से तेंदुपत्ता संग्रहण करने वाले नागरिको को जूता, चप्पल, साड़ी, छाता व पानी की कुप्पी आदि प्रदान किये जाएंगे।
  • CG Charan Paduka Yojana के माध्यम से राज्य मे तेंदुपत्ता की खरीद 5500 प्रतिमानक बोर के भाव से की जाएगी।
  • Chhattisgarh Charan Paduka Yojana के तहत महिलाओं को साड़ी, छाता व 195 रूपेय चप्पल खरीदने के लिए दिए जाएगें।
  • और पुरुषो को 291 रूपेय जूते खरीदने के लिए दिए जाएगें।
  • साथ ही छाता खरीदने के लिए अलग से 200 रूपेय प्रदान किए जाएगें।
  • यह धनराशि लाभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में सीधे DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिको के जीवनशैली में सुधार आएगा और वह खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे।

Mukhyamantri Shramik Siyan Sahayata Yojana

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना की पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • राज्य के तेंदुपत्ता एकत्र करने वाले नागरिक ही इसके लिए पात्र होगें।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना ज़रूरी है।

Mukhyamantri Bal Uday Yojana

आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • तेंदुपत्ता संग्राहक प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ चरण पादुका योजना 2024 के तहत आवदेन कैसे करें

छत्तीसगढ़ के जो इच्छुक नागरिक इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते है उनकी जानकारी के बतादे आपको कुछ समय इंतज़ार करना है क्योंकि अभी इस योजना को शुरू करने का एलान किया है जैसे ही राज्य सरकार द्वारा इस योजना को लागु करके आवेदन प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। तो आपको इस लेख के माध्यम से माध्यम से सूचित करेंगे। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख के साथ जुड़े रहे। ताकि आप हर नई अपडेट को समय से प्राप्त कर सके।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को CG Charan Paduka Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment