RTE Uttarakhand Admission 2024-25: Student Registration rte121c-ukd.in, Last Date

RTE Uttarakhand Admission 2024-25:- आज के बढ़ते युग को देख शिक्षा प्राप्त करना बेहद ज़रूरी होगया है शिक्षा के आधार पर नागरिक आसानी से रोजगार प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे। ऐसे में भारत सरकार द्वारा बच्चो को शिक्षा मुहैया कराने के लिए राइट टू एजुकेशन को शुरु किया है जिसके माध्यम से देश के आर्थिक कमज़ोर गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा। इसी तरह उत्तराखंड द्वारा अपने राज्य के बच्चो के लिए आरटीई प्रवेश उत्तराखंड 2024-25 को शुरू किया है जिसके माध्यम से बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है अगर आप भी उत्तराखंड राज्य के छात्र है और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ना होगा। इस लेख में उपलब्ध जानकारी RTE Uttarakhand Admission 2024-25 का लाभ लेने में सहायता करेगी।

RTE-ADMISSION-UTRAKHAND

Table of Contents

RTE Uttarakhand Admission 2024-25

उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के बच्चो के लिए आरटीई प्रवेश उत्तराखंड को शुरू कर दिया गया है जिसके माध्यम से राज्य के आर्थिक कमज़ोर गरीब परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। यानि के बच्चो के माता-पिता को उनकी शिक्षा की फीस या स्कूल यूनिफार्म का किसी तरह कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। RTE Uttarakhand Admission 2024-25 के माध्यम से राज्य के निजी स्कूलों में 25% बच्चो का एडमिशन के लिए किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर और डिसएडवांटेज ग्रुप यानि SC/ST और अनाथ बच्चो को शामिल किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त कर बच्चे शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सकेगा। और वह अपने भविष्य के लिए आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

Devbhumi Udyamita Yojana Uttarakhand

RTE Uttarakhand Admission 2024-25 Online Apply

हम आपको अपने लेख  माध्यम से बताना चाहते है RTE उत्तराखंड के अंतर्गत सभी निम्म वर्ग के बच्चो के लिए जाता है। जिनको आरटीई उत्तराखंड के द्वारा सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल के छात्रों को 30% की छूट दी जाती है। जिससे बच्चो का एडमिशन किसी भी प्राइवेट स्कूल एवं सरकारी स्कूलों में आसानी से हो जाता है और साथ में इन बच्चो का अधिक से अधिक ध्यान रखा जाता है। और इसी के साथ ही इन बच्चो को कई सरकरी चीज़ो का लाभ दिया जाता है इसके लिए ज़िले के नगर एवं शिक्षाधिकारी को निर्देश दिया गया है।

Uttarakhand Anusuchit Jati Swatha Swarojgar Yojana

RTE प्रवेश उत्तराखंड – पात्रता की कसौटी

  • RTE Uttarakhand Admission 2024-25 का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना जरुरी है।
  • इसके साथ ही आवेदक को निम्म योगिता मानदंड पालन करना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा घोषित अन्य पिछड़े वर्ग एवं दिव्यांग बच्चे।
  • विदवा एवं वह महिला जिनकी तलाक हो गयी हो जिनकी अधिकतम आय 90 हजार रुपए है।
  • दिव्यांग माता पिता जिनकी वार्षिक आय 5.25 लाख रुपए से कम हो।
  • ग्रामीण छेत्रो से ग्राम विकास विकास की तरफ से घोषित बीपीएल कार्ड धारक के लिए।
  • जो कमजोर एवं वंचित बच्चे है उनको 50% बालिकाओ के दाखिले जरुरी है।

Uttarakhand Rs 1 Tap Water Connection Scheme

आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास अपना आधार कार्ड एवं माता पिता का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • और जन्म प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • बीपीएल (BPL ) कार्ड (केंद्र/ राज्य सूची)
  • SC/ST, प्रमाणपत्र (अगर लागु है तो )
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो आवेदक का।

RTE Uttarakhand Admission 2024-25 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • आवेदक को सबसे पहले RTE उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा।
  • वेबसाइट पे आने के बाद आपको रजिस्ट्रशन के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा।

RTE-Admission-Uttarakhand-Students-Registration-Online-school-image-768x202

  • इन सब के बाद इसमें दिए गए स्टूडेंट रजिस्ट्रशन के बटन पे क्लिक करना होगा।
  • आवेदक के सामने अब RTE Uttarakhand Admission रजिस्ट्रेशन  ओपन होगा।
  • आपके द्वारा भरे गए मोबाइल नंबर पे एक रजिस्ट्रशन नंबर प्राप्त होगा। यह नंबर आपको Lottery Draw List देखने के काम आएगा।
  • सभी जानकरी को अच्छे से भरने के बाद SAVE & NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप अच्छे से अपना फॉर्म को भर लेंगे तो उसके बाद आपको नीचे देख रहे सबमिट बटन पे क्लिक करके सब्मिट करना होगा।
  • आपको बता दे की जितने भी स्टार का चिन होगा उनको भरना अनवार्य है।

आरटीई सीट आवंटन 2022 रजिस्ट्रेशन स्थिति/ रिजल्ट देखें

अगर अपने आरटीई प्रवेश 2021-22 उत्तराखंड अंतर्गत अपने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था तो ,अब आप आवेदन की  स्थिति चेक कर सकते है। चेक करने के लिए आपको सबसे आरटीई एडमिशन उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा। पोर्टल में दिए गए दिशा निर्देश  का पालन करने के बाद ,सामन्य सुचांए के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा। उसके बाद RTE Seat Allotment 2021 Application Status/ School List/ Result Online देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का अच्छे से पालन करे।

चेक स्टूडेंट्स एप्लीकेशन स्टेटस

  • ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर General Information के ऑप्शन पे क्लिक करे।
  • उसके बाद छात्र कार्नर पे जाकर Student Status  के लिंक पे क्लिक करे।

RTE-Admission-Uttarakhand-Application-Status-student-deatils-768x191

  • अगले पेज पर अपने माता पिता का नाम या रजिस्ट्रशन आईडीई दर्ज करे।
  • और अंत में एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए सर्च ऑप्शन पे क्लिक करे।

RTE Uttarakhand Seat Allotment

सीटों का अवगत आ गया है। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे करे।

RTE-Uttarakhand-Student-Results-Online-padiram

Helpline Number

  • कार्यालय का पता: राज्य परियोजना कार्यालय, नन्नूर खेरा, तपोवन रोड, रायपुर, देहरादून (248-001)
  • संपर्क नंबर: (0135) 2781-941
  • ईमेल आईडी: spd-ssa-uk@nic.in
  • Registered School List: Click Here
  • (011) 4084-5192

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को आरटीई प्रवेश उत्तराखंड 2024-25 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment