UP CM Fellowship Yojana Online Apply 2024: यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना

UP CM Fellowship Yojana:- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के युवाओ के जीवन स्तर में सुधर करने के लिए विभिन तरह की योजना की शुरुआत की जाती है जिसके ज़रिये युवा एक बेहतर जीवन यापन कर सके। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकर द्वारा राज्य के शोध्कर्ता युवाओ के लिए एक महत्पूर्ण कदम उठाते हुए यूपी फ़ेलोशिप योजना को शुरू किया है जिसका का लाभ राज्य के शोधकर्ता युवाओ को प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से राज्य के 100 शोधकर्ता युवाओ का चयन कर लाभ प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन युवाओ को 30,000 रुपए फ़ेलोशिप के रूप में हर माह प्रदान किए जाएंगे। राज्य का जो इच्छुक शोधकर्ता युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहता है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध इस योजना से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी आपके योजना का लाभ प्राप्त करने में सहयता प्रदान करेगी।

image-159-768x301

Table of Contents

UP CM Fellowship Yojana 2024

राज्य के शोधकर्ता विद्यार्थियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना को आरभ किया है राज्य के 100 योग्य शोधकर्ता युवाओ को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 100 शोधकर्ता विद्यार्थी को आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए चयनित किया जाएगा। जिससे कार्य को तेज़ी किया जा सके साथ ही युवा सुजाओ भी देंगे जैसे-सर्विस में हेल्प करेंगे पढ़ाई में और विभिन प्रकार के डाटा कलेक्शन में, चौकसी में और योजनाओं के संचालन में प्रकट होने वाली समस्या का समाधान भी देंगे। UP CM Fellowship Yojana के माध्यम से युवाओ से कार्य में लाभ प्राप्त कर उनको हर माह 30,000 प्रदान किये जाएंगे साथ में टूर प्रोग्राम के लिए 10,000 प्रदान और टेबलेट खरीदने के लिए 15000 भी प्रदान कए जाएंगे। इस 1वर्ष की कार्यअवधि बढ़ाया भी जा सकता है अगर युवक का कार्य डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट या डेवलपमेंट ऑफिसर को पसंद आता है।

UP Sponsorship Yojana

यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना 2024 Key Highlight

योजना का नाम यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना
कौन आवेदन कर सकता ग्रेजुएट युवा 60% अंक ग्रेजुएशन में प्राप्त कए हैं और अनुसंधान की तलाश कर रहे हैं
सेलेक्ट होने वाले छात्रों की संख्या केवल 100 छात्र
ऑनलाइन आवेदन जल्द शुरू किया जाएगा
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि जल्द शुरू किया जाएगा
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

कौन-कौन से विभाग में कार्य करेंगे चुने गए युवा

  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज
  • वन, पर्यावरण और जलवायु
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, और कौशल; ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन, सांस्कृतिक विरासत
  • एआई, बायोटेक, एमएल, डेटा गवर्नेंस विमोचित अनुसंधान के क्षेत्र: बैंकिंग, वित्त और राजस्व
  • सार्वजनिक नीति

यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना का उद्देश्य

उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा UP CM Fellowship Yojana को शुरू करने का महत्व राज्य के शोधकर्ता युवाओ की ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और नए सुझाव का प्रयोग करना है इस योजना के माध्यम से 100 शोधकर्ता विद्यार्थी को आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए चयनित किया जाएगा। जिससे के कार्य को तेज़ी के साथ किया जा सके साथ ही नए विचारो के साथ कार्य को में यपयोग कर सके जिससे काम में आने वाली समस्याओं को सुधारा जा सके।

UP Free Kanooni Sahayta

UP CM Fellowship के तहत राज्य के 26,684 शोधार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गयी यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के IIT के छात्र छात्राएं भी आगे आकर अपनी इच्छा ज़ाहिर कर रहे है राज्य के 26684 शोधार्थियों द्वारा इस योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किये जा चुके है UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एवं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधार्थियों के तहत भी अपना आवेदन स्वीकार किया है वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की कमेटी के द्वारा भी प्राप्त किये गए आवेदकों में से 400 आवेदकों को साक्षरता के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।इन 400 लोगों में से 100 लोगों को फाइनली सेलेक्ट किया जाएगा।

UP Internship Scheme

चयन किए छात्रों को प्रदान की जाएगी ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के जिन छात्रों को सेलेक्ट किया जाएगा। उन्हें 2 हफ्ते की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसमे पहले हफ्ते में समान्य परिचय और दूसरे हफ्ते में कार्यक्रम विषय से सम्बन्धी ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी। और यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन एकैडमी, लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ट्रेनिंग के अंतर्गत आईआईटी और आईआईएम जैसी विशेष संस्थाओं के विशेषज्ञों के लेक्चर कार्यक्रम भी प्रदान किए जाएंगे। नियोजन विभाग द्वारा ट्रेनिंग कार्यक्रम एवं कोर्स की विषय वस्तु के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासनिक एवं प्रबंधन एकैडमी से समन्वय के ज़रिये तय किया है

Uttar Pradesh CM Fellowship Yojana Personal Interview

उत्तर प्रदेश के जिन योग्य युवाओ का सिलेक्शन योजना के तहत किया जाएगा उनको इंटरव्यू के समय आपने साथ आवेदन से सम्बन्धी सभी दस्तावेज़ आत्ताच करने होंगे। युवाओं के व्यक्तिगत, सामान्य ज्ञान एवं कार्य के प्रति उत्साह आदि का अकलाकन किया जायेगा। फिर 100 लाभ्यर्थी युवाओ को UP CM Fellowship Yojana के नियम एवं शर्तों के अनुसार सेलेक्ट किया जाएगा। और 50 लाभ्यर्थी युवाओ को वेटिंग लिस्ट में रखा जाएगा।

UP CM Fellowship Yojana Benefits

  • इस योजना को राज्य के शोधकर्ता युवाओ के लिए शुरू किय गया है जिससे युवाओं से फायदा लेगी जिससे डिपार्टमेंट को काफी लाभ प्राप्त होगा।
  • राज्य के युवाओ को हर महीने 30,000 रुपए प्रदान किए जाएगा।
  • टेबलेट खरीदने के लिए युवाओ को आर्थिक सहायता के तोर पर 15000 रुपए प्रदान किये जाएंगे।
  • टेबलेट का उपयोग करके शोधकर्ता विद्यार्थी रिसर्च में अधिक लाभ प्रदान करेगी

मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना योग्यता मानदंड एवं ज़रूरी दस्तावेज

  • यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के युवा प्राप्त कर सकते है
  • उमीदवार युवा 60% नंबर से ग्रेजुएशन पास कए हो।
  • शोधकर्ता युवा को कंप्यूटर और आईटी का ज्ञान होना चाहिए।
  • आयु 40 वर्ष से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • डोमिसाइल
  • ग्रेजुएशन मार्क्स सर्टिफिकेट
  • कंप्यूटर या आईटी से पास किया प्रमाण पत्र
  • आईडिया आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो

यूपी सीएम फ़ेलोशिप योजना के तहत कार्य की रिपोर्टिंग

  • मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट- शोधकर्ता छात्र द्वारा निति एवं योजना के कार्यान्वयन में प्रकट होने वाली चुनौतियों और योजना के लिए नागरिको के अप्प्रोच का उल्लेख किया जाएगा।
  • त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट- त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट एवं प्रस्तुतीकरण की समीक्षा सचिव,नियोजन विभाग द्वारा की जाएगी।
  • एनुअल रिपोर्ट-  इस एनुअल रिपोर्ट के आधार पर शोधकर्ता छात्र द्वारा संपादित किए जाने वाले कामों का मूल्यांकन किया जाएगा।

यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के तहत चयन कैसे क्या जाएगा

  • राज्य का इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नियोजन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है
  • UP CM Fellowship Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए किए जाने वाले आवेदन के समय छात्र को 500 शब्दों में उद्देश्य का विवरण भी अपलोड करना अति ज़रूरी होगा। अगर आप 500 शब्द का विवरण अपलोड नहीं करते है तो वह आवेदन एक्सेपेट नहीं किया  जाएगा।
  • जो छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करेगा। उसकी स्क्रीनिंग करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों/विषय विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • शोधकर्ता छात्र का सिलेक्शन करने में AKTU,NIUA एवं UPAAM जैसी विशिष्ट संस्थाओं की मदद ली जाएगी।
  • छात्र के आवेदन पत्र का परिक्षण इस कमेटी द्वारा किया जाएगा। अगर योग्यता अनुसार सब सही पाया जाता है तो आवेदक का आवेदन  स्वीकार कर लिया जाएगा।

नोट – जो आवेदन अस्पष्ट होंगे उन्हें जांच के समय हटा दिया जाएगा मतलब उन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

छात्रों की 50 नंबर की जाएगी ऑब्जेक्टिव स्कोरिंग

Serial no Particular Maximum Number
A उच्चतम शैक्षिक योग्यता 25
1 2 3 स्नातक स्नातकोत्तर PhD (पूर्ण/थी सिस प्रस्तुत) 15 20 25
B अन्य विधिक मानदंड 15
1 2 3 4 5 प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशित शोध कार्य/ लेख राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय संस्थानों एवं मंच द्वारा प्रदत्त पुरस्कार संगठनों के साथ स्वयंसेवा कोई अन्य विशिष्ट उपलब्धि 03 03 03 03 03 03
C प्रासंगिक कार्य अनुभव 10
1 2 6 महा से 2 वर्ष 2 वर्ष से अधिक (पीएचडी डिग्री की अवधि को कार्य अनुभव नहीं माना जाएगा) 05 05
कुल योग 50

मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजना से सम्बन्धी ज़रूरी बाते

  • नियोजन विभाग द्वारा यूपी मुख्यमंत्री फ़ेलोशिप योजना का क्रियान्वयन एवं प्रबंधन का काम किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम एक फूल टाइम कार्यक्रम है इस वजह से चयन किए गए युवाओं को इस कार्यक्रम की अवधि के दौरान और बकाया रोजगार, असाइनमेंट एवं अन्य फूल टाइम अध्ययन/कार्य आदि करने की अनुमति नही है।
  • UP CM Fellowship Yojana के माध्यम से कार्य की अवधि सम्पूर्ण होने के बाद शोधकर्ता छात्र को स्थाई सेवा/ रोजगार प्रदान करने का आश्वासन नहीं देती है।
  • शोधकर्ता युवाओ के लिए कार्य का समय वही होगा जो कार्यालय में बकाया कर्मचारियों के लिए है।
  • शोधकर्ता यवा को ज़रूरत के हिसाब से अधिक समय काम करने और यात्रा करने की ज़रूरत हो सकती है
  • इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपना मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेकर आना ज़रूरी होगा। चयन होने के बाद शोधकर्ता यवा की पुलिस वेरिफिकेशन की जाएगी।
  • चयनित युवाओं को प्रस्ताव पत्र प्राप्त होने के 30 कार्य दिवस में संबंध कार्यालय में योगदान प्रस्तुत करना होगा। वरना चयन को रद्द कर दिया जाएगा।
  • शोधकर्ता यवा फ़ेलोशिप प्रोग्राम के दौरान किसी भी राजनीतिक आंदोलन में हिस्सा नहीं ले सकता है
  • जनपद/विकासखंड स्तर पर तैनात हुए शोधार्थियों को व्यापक भ्रमण करना पड़ सकता है।

उत्तर प्रदेश के 34 जनपदों के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों की लिस्ट

क्रमांक संख्या आकांक्षात्मक विकास खंड जनपद का नाम
1 2 3 भीटी भियांव टाण्डा अम्बेडकर नगर
4 5 6 जगदीशपुर जामों शुकुलबाजार अमेठी
7 8 9 10 11 12 13 14 बांसडीह चिलकहर गरवार हनुमानगंज मनियर पन्दह रसड़ा सोहावं बलिया
15 16 17 बबेरु बिसण्डा कमासिन बांदा
18 कबरई महोबा
19 20 21 22 23 बहेड़ी फतेहगंज मझगांव रिच्छा (दमखौदा) शेरगढ़ बरेली
24 पूरनपुर पीलीभीत
25 26 27 28 हरैया कुदरहा सल्टौवा गोपालपुर विक्रमजोत बस्ती
29 39 31 बघौली पौली सांथा संतकबीर नगर
32 33 कोतवाली नजीबाबाद बिजनौर
34 35 36 37 38 39 अम्बियापुर आसफपुर कादरचौक सलारपुर उसवां वजीरगंज बदायूं
40 41 42 43 44   45 देवकली मरदाह रेवतीपुर सादात बाराछवार  बिरनो गाजीपुर
46 गौरी बाजार देवरिया
47 48 49 बांसगांव ब्रह्मपुर कैंम्पियरगंज गोरखपुर
50 विष्णुपुरा कुशीनगर
51 52 जालौन रामपुरा जालौन
53 मंडवारा ललितपुर
54 55 56 अनगढ़ जैथरा सकीट एटा
57 58 नवाबगंज राजेपुर फर्रुखाबाद
59 60 मछली शहर रामपुर जौनपुर
61 औराई संत रविदास नगर
62 63 कौशांबी मंझनपुर कौशांबी
64 65 66 बहरिया कोरांव मण्डा प्रयागनगर
67 68 69 70 71 72 महाराजगंज मिठौरा नौतनवा निचलौल पनियरा परथावल महाराजगंज
73 74 75 बाभनजोत पन्धरी कृपाल रुपईडीह गोण्डा
76 77 निंदूरा पुरेडलई बाराबंकी
78 79 80 81 82 हलिया मरिहन (पटेहरा) नगर सिटी पहाड़ी राजगढ़ मिर्जापुर
83 84 85 86 बांकेगंज धौरहरा ईसानगर रमियाबेहड़ खीरी
87 सण्डीला हरदोई
88 बिसवां सीतापुर
89 90 91 92 93 94 95 राजपुरा संभल असमोली असमोली गुन्नौर जुवई पवांसा संभल
96 बैद्यनाथ रामपुर
97 गंगीरी अलीगढ़
98 99 100 गंगीरी गंजडुंडवारा सौरों कासगंज

UP CM Fellowship Yojana Online Registration

  • आवेदक को पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।

image-160-768x419

  • अब आपको होम पेज पर मौजूद दिशा निर्देश पढ़ने होंगे
  • इसके बाद आपको सभी शर्तें स्वीकार करते हुए प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आजाएगा।
  • फॉर्म में मालूम की गयी सभी ज़रूरी जानकारी को दर्ज करना होगा।

image-161-768x434

  • अब आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से UP CM Fellowship Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Candidate Login Process

  • आवेदक को पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहां पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।

image-162-768x545

  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको लॉगिन का विकल्प पर क्लिक करना है

UP CM Fellowship Yojana आवेदन की जांच

  • आवेदक को पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना अपना एप्लीकेशन नंबर पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको ट्रैक एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना है।

संपर्क सूत्र

  • Helpline No. 0522-2237707 (Office Hours only)
  • email to cmfellowship.upsdc@gmail.com

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को UP CM Fellowship Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

1 thought on “UP CM Fellowship Yojana Online Apply 2024: यूपी मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना”

Leave a Comment