rhreporting.nic.in 2023-24 New List: पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट Online Check

rhreporting.nic.in 2023-24 New List:- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आर्थिक कमज़ोर गरीब बेघर नागरिको के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना को शुरू किया गया। जिसके माध्यम से आर्थिक कमज़ोर गरीब नागरिको पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना आवास बना सके। ऐसे में जिन ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको ने आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि केंद्र सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर PMAYG Beneficiary Report List 2023-24 को ऑनलाइन जारी कर दिया है जो नागरिक rhreporting.nic.in New List 2023-24 के अंतर्गत अपना नाम चेक करना चाहते है लेकिन नाम चेक करने की प्रक्रिया से वंचित है तो आइए हमारे साथ जानते है कैसे आप इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। ताकि आप आसानी से सूचि में अपना नाम चेक कर सके।

rhreporting.nic_.in-2023-24

rhreporting.nic.in 2023-24 New List

केंद्र सरकार द्वारा rhreporting.nic.in New List 2023-24 को ऑनलाइन जारी कर दिया है जिन इच्छुक नागरिको ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन किया था अब वह इस सूचि में अपना नाम जांच सकते है जिन नागरिको का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा। केंद्र सरकार द्धारा 40,000 रुपए की कुल 3 किस्तों के रुप मे कुल 1 लाख 20 हजार रुपयों  की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे वह नागरिक आसानी से अपना आवास बनवा सके। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। और वह एक बेहतर जीवन यापन करने में सक्षम होंगे।

pmayg nic in List

PMAYG Beneficiary Report List 2023-24

योजना का नामrhreporting.nic.in 2023-24 New List
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथिAvailable Now
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
लाभार्थीSECC-2011 Beneficiary
उद्देश्यHouse For all
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

rhreporting.nic.in 2023-24 New List उद्धेश्य क्या है

भारत सरकार द्वारा देशभर के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको के लिए rhreporting.nic.in 2023-24 New List को ऑनलाइन जारी करने का उद्देश्य लाभ्यर्थी नागरिको आवास उपलब्ध करना है जिससे वह लाभ्यर्थी आसानी से अपना आवास बनवा सकेंगे। इस सूचि के नातर्गत जिन नागरिको का नाम आएगा केवल उन्हें ही इस योजना के तहत इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके। और वह एक बेहतर जीवन यापन कर सके।

Rhreporting.nic.in Awas List

rhreporting.nic.in 2023-24 New List लाभ एंव विशेषता

  • इस योजना के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिको लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • rhreporting.nic.in New List 2023-24 में जिन नागरिको का नाम आएगा उन्हें सरकार द्वारा 40,000 की राशि तीन किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • इस धनराशि का उपयोग कर नागरिक अपना घर बनवा सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से न सिर्फ आपका आवासीय सशक्तिकरण किया जाएगा। साथ में सामाजिक-आर्थिक विकास भी होगा।
  • नागरिको अन्य योजनाओ का लाभ प्रदान करके उनका भविष्य उज्जवल बनाया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा।

PM Awas Yojana Aadhar Card Se Kaise Check Kare

पात्रता एवं ज़रूरी दस्तावेज़

  • आवेदक भारत के ग्रामीण क्षेत्रों मे रहता होना ज़रूर है
  • परिवार के पास अपना कोई पक्का घर या फिर प्लाट नहीं होना चाहिए
  • लाभ्यर्थी परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो
  • कोई आय कर दाता ना हो
  • परिवार, सामाजिक व आर्थिक तौर पर पिछड़ना होगा
  • परिवार में किसी के पास कोई चार-पहिया वाहन  नहीं होना चाहिए
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पण कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • राशन पत्रिका
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

rhreporting.nic.in 2023-24 New List Online Check

  • जो इच्छुक नागरिक इस सूचि के अंतर्गत अपना नाम जांचना चाहते है उन्हें पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर  सामने वेबसाइट का होम पाए खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज अस पर सैंक्शन फाइनेंसियल ईयर पर टिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सैंक्शन फाइनेंसियल ईयर पर टिक करना है।
  • फिर अब आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का चयन करना है।
rhreporting.nic_.in-2023-24-New-List
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • इस नए पेज पर आपको अपना राज्य का पर क्लिक करना है।
image
  • इसके बाद आपको अपने जिले पर क्लिक करना होगा।
image-1
  • फिर इसके बाद आपके सामने “Total No. Of FTO Generate” पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को नए पेज अपने FTO File Name पर क्लिक करना होगा।
image-3
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सूचि खुलकर आएगी।
  • जिसमे आप आसानी से अपना नाम जांच सकते है।
  • अगर आप इस  डाउनलोड करना चाहते है तो आपको डाउनलोड पीडीएफ पर क्लिक करके कर सकते है।
  • इस तरह से आप rhreporting.nic.in 2023-24 New List को जांच सकते है।

PMAYG Awaas App Download

  • आपको इस ऍप को डाउनलोड करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज गेट इन गूगल प्ले के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • फिर आप इस नए पेज पर आसानी से इस ऍप को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस ऍप को डाउनलोड कर आसानी से इसका लाभ उठा सकते है।

PMAYG State Wise List 2023-24

State/UTName of the organization
Andaman and Nicobar IslandsUnion Territory of Andaman and Nicobar Islands
Andhra PradeshAndhra Pradesh State Housing Corporation Limited
Andhra PradeshAndhra Pradesh Township Infrastructure Development Corporation Limited
Arunachal PradeshGovernment of Arunachal Pradesh
AssamGovernment of Assam
BiharGovernment of Bihar
ChandigarhChandigarh Housing Board
ChhattisgarhGovernment of Chhattisgarh
Dadra and Nagar Haveli, and Daman and DiuUnion Territory of Dadra and Nagar Haveli, and Daman and Diu
Dadra and Nagar HaveliUnion Territory of Dadra and Nagar Haveli
GoaGovernment of Goa
GujaratGovernment of Gujarat
HaryanaState Urban Development Agency
Himachal PradeshDirectorate of Urban Development
Jammu and KashmirJammu and Kashmir Housing Board
JharkhandUrban Development Department
KeralaState Poverty Eradication Mission
Madhya PradeshUrban Administration and Development, GoMP
MaharashtraGovernment of Maharashtra
ManipurGovernment of Manipur
MeghalayaGovernment of Meghalaya
MizoramUrban Development & Poverty Alleviation, Government of Mizoram
NagalandGovernment of Nagaland
OdishaHousing and Urban Development (H&UD) Department
PuducherryGovernment of Puducherry
PunjabPunjab Urban Development Authority
RajasthanRajasthan Urban Drinking Water, Sewerage & Infrastructure Corporation Ltd (RUDSICO)
SikkimGovernment of Sikkim
Tamil NaduGovernment of Tamil Nadu
TelanganaGovernment of Telangana
TripuraGovernment of Tripura
UttarakhandDirectorate of Urban Development
KarnatakaGovernment of Karnataka
West BengalState Urban Development Authority
Uttar PradeshState Urban Development Agency (SUDA)

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को rhreporting.nic.in 2023-24 New List से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment