Rhreporting.nic.in 2022-23 New List: न्यू आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक

Rhreporting.nic.in 2022-23 New List: जैसे के हम सभ जानते है जिन नागरिको की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर होती है वह अपना पक्का आवास बनाने में असमर्थ रहते है जिसकी वजह से उन्हें झोपड़ी जुग्गी में रहकर जीवन यापन करना पड़ता है लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के आरम्भ से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिको पक्का आवास उपलब्ध कराने का कार्य लगातार किया जा रहा है जिसके माध्यम से आर्थिक कमज़ोर नागरिको का पक्के आवास का सपना साकार हो रहा है यह योजना आने वाले वर्ष 2024 तक जारी रहने वाली है PM Awas Yojana के जो पात्र परिवार सरकार द्वारा जारी राशि की जानकारी एवं पीएम आवास योजना लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो वह हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े। क्योंकि इस लेख में उपलब्ध जानकारी आपको जारी की गई राशि की जानकारी एवं लाभ्यर्थी लिस्ट डाउनलोड करने में सहायता करेगी।

Viklang Awas Yojana

Rhreporting.nic.in New List

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से अब तक 1 करोड़ से अधिक घर बनाए जा चुके है जिससे नागरिको के जीवन शैली में सुधार उत्पन हुआ है PM Awas Yojana अगले वर्ष 2024 तक जारी रहने वाली है इस योजना के माध्यम से देश के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब नागरिको रहने के लिए पक्का आवास प्रदान करना है जिससे वह नागरिक बिना किसी समस्या के जीवन यापन कर सके।

rhreporting.nic.in 2023-24 New List

Highlight Rhreporting.nic.in 2022-23 New List

लेख का नामrhreporting से लिस्ट कैसे चेक करें
योजना शुरुकर्ताकेंद्र सरकार
उद्देश्यभारत के गरीब परिवारों को पक्के घर प्रदान करना
PMAY योजना शुरू होने की तिथिजून 2015
PM Awas StatusActive
विभाग का नामभारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/

rhreporting.nic.in 2022-23 New List Online Check

  • आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे।
PMAY-7-1-300x146
  • इन दो विकल्प में से आपको “As per sancationed Financial Year” के विकल्प पर क्लिक करना है
  • फिर आपको वर्ष 2022-2023 का चयन कर इसके नीचे दखाई दे रहे विकल्प में से प्रधानमंत्री आवास योजना के विकल्प का चयन करना है।
PMAY-5-6-300x126
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब इस पेज पर आपको देश के सभी राज्यों के नाम दिखाई देखंगे।
PMAY-4-4-636x800
  • इनमे से आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जिले की सूचि दिखाई देगी।
  • इस जिलों की सूचि में से आपको अपने जिले का नाम चयन करना है।
PMAY-3-6-545x800
  • इसके बाद आपके सामने ब्लॉक की सूचि दिखाई देगी।
  • Block के साथ में आपको एफटीओ नाम, लाभार्थियों की संख्या तथा आवंटित राशि दिखाई देगी।
  • अब आप इसमें पूरी जानकारी को चेक कर सकते है।
PMAY-2-5-569x800
  • यदि आप लाभ्यर्थी सूचि को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Download PDF के विकल्प पर क्लिक कर सूचि को डाउनलोड कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से लब्यर्थी सूचि को डाउनलोड कर सकते है।
PMAY-1-5-282x300
  • इस तरह से आप आसानी से Rhreporting.nic.in 2022-23 New List देख सकते है।

iay.nic.in reports 2018-19 List

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Rhreporting.nic.in 2022-23 New List से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment