Rajasthan Talent Search Exam 2023- राजस्थान टैलेंट सर्च एक्जाम अप्लाई

Rajasthan Talent Search Exam 2023:- सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा शटर में बढ़ावा देने के लिए विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है जिससे छात्रों का भविष्य उज्जवल बन सके। ऐसे में राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से छात्रों को प्रितमाह स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। राजस्थान प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत राज्य के 10 हज़ार जो कक्षा 10 से लेकर स्नातक कर रहे है उनको छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा। तो आइये हमारे साथ जानते है RTSE Talent Search Exam 2023 से सम्बन्धी महत्पूर्ण जानकारी क्या है कैसे आप इस परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करके लाभ प्राप्त कर सकते है इन सभी महत्पूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। ताकि आप इसका आसानी से लाभ ले सके।

Rajasthan Talent Search Exam

Rajasthan Talent Search Exam 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत जी ने 2023-24 का बजट पेश करते समय राजस्था न टैलेंट सर्च एग्जाम को शुरू करने का एलान किया था।जिसे अब फ़िलहाल में मंज़ूरी प्रदान की गई है इस योजना के तहत जल्द प्रतिभा खोज परीक्षा हेतु छात्रों का चयन किया जाएगा। Rajasthan Talent Search Exam 2023 के तहत राज्य के 10 हज़ार छात्र हर महीने 2000 रुपए की स्कालरशिप प्राप्त कर सकेंगे। इस अंटैलेंट एग्जाम के लिए कक्षा 10 से लेकर स्नातक कर रहे छात्रों को शामिल किया है राज्य के छात्रों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त कर छात्रों की आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगा। जिससे उनका उज्जवल भविष्य बनेगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Features

राजस्थान टैलेंट सर्च एक्जाम Highlight

योजना का नामRajasthan Talent Search Exam (RTSE)
शुरू की जा रहीराजस्थान सरकार द्वारा
नोडल विभागमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
उद्देश्यप्रतिभाशाली छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करना
लाभार्थीकक्षा 10 से लेकर स्नातक कर रहे छात्र
RTSE Exam Feesनिशुल्क
छात्रों की कुल संख्या10,000
रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटजल्द शुरू होगी

Rajasthan Talent Search Exam में मिलने वाली छात्रवृति का विवरण

क्रमांककक्षाछात्रवृति (प्रति महीना)
01कक्षा 10वीं के छात्रफिलहाल निश्चित नहीं हुआ
0211वीं और 12वीं कक्षा के छात्र1250 रुपए
03स्नातक कर रहे छात्र2000 रुपए

राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम में की पात्रता जाने

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना ज़रूरी है।
  • इसमें भी कक्षा 10वीं से लेकर कॉलेज कर रहे छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।
  • आवेदक छात्र के पास आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना अनिवार्य है।

Rajasthan Balika Protsahan Yojana

आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • School/College ID
  • बैंक डिटेल्स
  • Admit Card
  • मोबाइल नंबर

Rajasthan Mission 2030 Registration

Rajasthan Talent Search Exam Online Registration 2023

  • आपको पहले Rajasthan Talent Search Exam ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने RTSE Online Registration Form खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको फॉर्म के मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करने है।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Note:- अभी राज्य सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट शुरू नहीं की है लेकिन जैसे ऑफिसियल वेबसाइट शुरू की जाएगी। तो हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से अगवत करेंगे। अभी ऊपर आपको सिर्फ दर्शाया गया है रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जिसे आप केवल रेफरेंस के तौर पर ले सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Rajasthan Talent Search Exam से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी  से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment