Indira Gandhi Free Smartphone Features Kya Hai: यहाँ जानिए

Indira Gandhi Free Smartphone Features | इंदिरा गांधी फ्री स्मार्ट फोन के फीचर्स क्या है | Free Mobile Features Kya Hai

Indira Gandhi Free Smartphone Features- राज्य की महिलाओं एवं छात्राओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा। 10 अगस्त 2023 राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं एवं छात्रों को स्मार्टफोन वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिससे महिलाएं एवं छात्रा आसानी से फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकेंगी। परन्तु एक प्रशन जो सभी के मन में चल रहा है की प्राप्त होने वाला निशुल्क मोबाइल कौन सी कंपनी का है Free Mobile Features Kya Hai है आदि। आपको बतादे राज्य सरकार महिलाओं को मोबाइल पसंद करने के लिए ऑफर प्रदान कर रही है तो चलिए जानते है Free Smartphone Yojana Features Kya Hai इससे सम्बन्धी सभी जानकारी आपको बताने जा रहे है इसलिए आपको यह लेख अंत तक अवश्य पढ़ना है।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Status

Indira-Gandhi-Free-Smartphone-Features

Table of Contents

Indira Gandhi Free Smartphone Features

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को प्रदान किये जाने वाले मोबाइल में मनपसंद मोबाइल लेने के लिए ऑफर प्रदान कर रही है जिसमे दो कंपनी के मोबाइल शामिल है लाभ्यर्थी महिला Realme और Redmi इन दोनों में से कोई भी एक मोबाइल प्राप्त कर सकती है अगर लाभ्यर्थी रियल मी का मोबाइल पसंद करती है तो इसमें मॉडल C30 दिया जाएगा। जिसकी कीमत 6125 रुपए है और अगर लाभ्यर्थी रेडमी का पसंद करती है तो उन्हें मॉडल A2 प्रदान किया जाएगा। इस मोबाइल की कीमत 5999 रुपए है आपकी जानकारी के लिए सूचित कर दे कुछ समय बाद Indira Gandhi Free Smartphone Features के ज़रिये से और भी कमपनी के मोबाइल जैसे Nokia , Samsung Brand आदि भी प्रदान किये जाएंगे।

Chambal River Front Registration

Free Mobile Features Kya Hai

SmartphoneRealMe C30Redmi A2
Storage32GB32GB
RAM3GB2GB
Camera8 MegaPixel8 MegaPixel
Front Camera5 MegaPixel5 MegaPixel
Screen6.52 HD Display6.52 HD Display
Battery Capacity5000mAh5000mAh
Prize₹6125/-₹5999/-
SmartphoneRealMe C30Redmi A2
Storage32GB32GB
RAM3GB2GB
Camera8 MegaPixel8 MegaPixel
Front Camera5 MegaPixel5 MegaPixel
Screen6.52 HD Display6.52 HD Display
Battery Capacity5000mAh5000mAh
Prize₹6125/-₹5999/-

इंदिरा गांधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना के ज़रिये तय कीमत से अतिरिक्त एवं कम का Smartphone खरीदना

जैसे के हम सभ जानते है राज्य की महिलाओं को डिजिटलकरण से जोड़ने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना को शुरू किया गया। जिसके लिए महिलाओं को Jan Aadhar e wallet App में 6800 रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस धनराशि का उपयोग कर लाभ्यर्थी महिला अपने लिए स्मार्टफोन खरीद सकेगी।Indira Gandhi Free Smartphone Features का लाभ प्राप्त कर महिलाओं के जीवनशैली में सुधार आएगा।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana List

Indira Gandhi Free Smartphone Features स्मार्टफोन लेने के लिए क्या करना है

  • फ्री मोबाइल प्राप्त करने के लिए लाभ्यर्थी को कैंप जाना है जिसके बाद IGSY पोर्टल पर KYC करके मोबाइल फ़ोन पर आधार ई-वॉलेट इनस्टॉल करलेना है।
  • फिर पोर्टल पर लाभ्यर्थी के पैन कार्ड की जानकारी को दर्ज किया जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म प्रिंट कर लाभ्यर्थी को दिया जाएगा।
  • फिर लाभ्यर्थी को मोबाइल सेवा पर डाटा कंपनी के काउंटर सिम और डाटा प्लान का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको मोबाइल चयन के लिए दो विकल्प मिलेगा जिसमे Realme C30 और Redmi A2 शामिल रहेगा।
  • फिर लाभ्यर्थी को अगले काउंटर पर जाकर दस्तावेज़ स्कैन कर  IGSY पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाएगा।
  • अब आखिर में 6800 रुपए लाभ्यर्थी के जनाधार ई वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Contact Details

  • Ministry- Department of Information Technology & Communication, Rajasthan
  • Address- IT Building, Yojana Bhavan Campus, Tilak Marg, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302005
  • Telephone- 0141 222 2011
  • Toll-Free Number- 181
  • Official Website- Click Here

Leave a Comment