प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना : PradhanMantri Yuva Rozgar Yojana Online

Pradhan Mantri Yuva Rozgar yojana | Pradhan Mantri Rozgar Yojana Application Form | PMRY Loan Eligibility | प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना | PM Yuva Rozgar Yojana

दोस्तों जैसा के हम सब जानते है केंद्र सरकार के द्वारा देश के सभी बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार का अफसर प्रदान करने के लिए एक महत्वकांशी योजना को शुरु किया है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना है। इस योजना के ज़रिये से देश के बेरोज़गार युवाओ को वित्तिय मदद प्रदान करना है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत के युवाओ के लिए रोज़गार योजना की शुरुआत 2018 में की थी। ताकि सस्ती दरों पर देश के युवाओ को लोन उपलब्ध करवाया जा सके। इस लोन के माध्यम से देश के बेरोज़गार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरु कर सके। और बेरोज़गार युवा अपने पैरो पर खड़े होकर बाकि दूसरे बेरोज़गार युवाओ को काम दे सके। जैसे की हम सब जानते है की आज के समय देश के युवा अपना रोज़गार शुरु नहीं कर पाते है और वह जॉब की तरफ ज़्यादा आकर्षित होते है। इस योजना के ज़रिये से यह समस्य भी खत्म हो जाएगी।

pradhan mantri yuva rozgar yojana

Pradhan Mantri Yuva Rozgar Yojana 2021

जैसा की हमने आपको इस लेखक के ज़रिये से आपको ऊपर बताया है केंद्र सरकार हालि भारत देश के बेरोज़गार युवाओ के लिए प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना (PMRY) योजना की घोषणा की है | इस प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत भारत देश का बेरोज़गार युवा अपने नजदीकी बैंक से लोन लेकर अपना कोई भी कारोबार शुरु कर सकता है | युवा रोज़गार योजना के अंतर्गत बैंक से लोन बहुत ही काम दर पे दिया जायेगा। ताकि लेने वाला नौजवान सही समय पे आसानी से लोटा सके और अपने व्यवसाय को सके यह योजना सब योजना में से एक है

प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लाभ

प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अलग अलग सेक्टर में मिलने वाली लॉनराशि  तरह है

 बिज़नेस (Business ) सेक्ट  2 लाख लोन
 सर्विस (Service ) सेक्ट  5 लाख लोन
 इंड्रस्टी (Industrial ) Sector  5 लाख लोन

अगर वयापार (व्यवसाय ) में या 2 अधिक लोग तो उनको 10 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। उद्योग और सेवा छेत्र में 2 लाख रुपए तक लागत वाली परियोजनाओं के लिए कोई गारंटी आवश्यक नहीं है हर पार्टनर पे 2लाख रुपीकि झूट दी गयी है. लघु उद्योग के लिए हर एक वयक्ति को 5 लाख रुपया तक का कवरेज दिया गया है

पीएम युवा रोजगार योजना के लिए पात्रता/ योग्यता शर्ते-

  • आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए अन्यथा विकलाँग,अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाये एवं सैनिक उम्मीदवार के लिए 8 वर्ष की छूट है
  • उत्तर पुरवू राज्यों के नागरिको के लिए पात्रता 18 से 45 वर्ष है
  • आवेदक को कम से कम अपने राज्ये का 4 वर्ष का स्थाई निवासी ज़रूरी है
  • प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत उमीदवार सरकारी स्कूल से 10 कक्षा पास होना चाहिए
  • जो नागरिक  योजना का लाभ उठाना चाहते है उनको किसी सरकारी नौकरी या डॉक्टर नहीं होना चाहिए

नोट – उम्मीदवार की पारिवारिक आये सभी स्रोतो से 1 लाख रुपया से अधिक नहीं होनी चाहिए

धानमंत्री युवा रोजगार योजना की ब्याज दरें 2021

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना के तहत केंद्र सरकार सभी उम्मीदवार को 10% से 20% तक की सब्सीडी प्रदान करेगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा अलग अलग राशि पे अलग अलग ब्याज वसूलने का प्रावधान है जिसके तहत आपको 30 हजार रुपए पे 11% का ब्याज देना होगा और अगर इसके ज़्यादा लेते हो तो जैसे 1 लाख रुपए पे आपको 16% ब्याज देना होगा अन्तः जैसे जैसे आपकी लोन की राशि बढ़ेगी वैसे ही ब्याज दर बढ़ेगी जैसे आपकी लोन राशि घटेगी वैसे ही आपकी ब्याज दर काम होगी |

Yuva Swarojgar Yojana 2021 के तहत लोन:

अब हमारे देश के युवाओ के मन अधिकतर ये सवाल होगा सरकार द्वारा कितना लोन प्राप्त किया जा सकता है | तो आपको हम बता दे “PM Yuva Rozgar Yojana” के तहत अलग अलग छेत्रो के लिए अलग अलग सीमा तय की गयी है

 उद्योग क्षेत्र के लिए  अधिकतम 2,50,000 रुपय
 कारोबार क्षेत्र के लिए  अधिकतम   1,20,000 रुपय
 कार्यकारी पूंजी के लिए  अधिकतम 1,60,000 रुपय
PM युवा रोजगार योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
  1. नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करने के बाद आपको प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  2. अब उस लिंक पे क्लिक करके PMRY Application Form PDF को धियानपूर्वक भरे आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से दर्ज करने बाद।
  3. प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकल ले ।
  4. इस फॉर्म को अपने कागज यानि डॉक्यूमेंट के सात आत्ताच करे और फॉर्म को अपने किसी नजदीकी राष्ट्रीय बैंक में  जमा करे प्रधानमंत्री युवा रोज़गार योजना के तहत ऋण के लिए ऑफलाइन आवेदन करे।
प्रधानमंत्री रोज़गार युवा योजना के फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक पे क्लिक करे

Click Here

Industries under PM Yuva Rozgar Yojana:

अगर आप प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कोई उद्योग लगाना चाहते हो तो निम् उद्योगो में से अपने उद्योग का चैन कर सकते हो केंद्र सरकार के द्वारा इन सभी को लोन प्रदान किया जायेगा

  • खनिज आधारित उद्योग ((Mineral based industry )
  • वनाधारित उद्योग     ( Forested industry )
  • कृषि आधारित और खाद्य उद्योग (Agro based and food industries)
  • रसायन आधारित उद्योग (Chemical based industry)
  • इंजीनियरिग और गैर पराम्परागत ऊर्जा ((Engineering and non-conventional energy)
  • वस्त्र उद्योग।  clothing industry.(खादी को छोड़कर)
  • सेवा उद्योग ( Service industry )

Leave a Comment