राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023- NREGA Job Card List Rajasthan

NREGA Job Card List Rajasthan:- भारत सरकार द्वारा श्रमिक मजदुर नागरिको के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना को शुरू किया गया था जिसके माध्यम से श्रमिक को एक जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से वह 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सकते है इसके लिए श्रमिकों प्रतिमाह वेतन भी प्रदान किया जाता है जिससे वह अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों पालन पोषण कर सके। ऐसे में राजस्थान के जिन इच्छुक श्रमिकों ने अपना जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है उन लाभ्यर्थीयो की सूचि को ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया है जो आवेदक अपना नाम राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जांचना चाहते है वह www.nrega.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है जिन लाभ्यर्थीयो का नाम इस सूचि के अंतर्गत आएगा। सिर्फ उन्हें NREGA Job Card प्रदान किया जाएगा।

NREGA-Job-Card-List-Rajasthan

NREGA Job Card List Rajasthan 2023

ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिको उनके घर के पास में रोजगार प्रदान किया जाता है जिसके लिए उन्हें इस योजना के ज़रिये से एक जॉब कार्ड दिया जाता है जिसकी सहायता से लाभ्यर्थी 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने में सक्षम रहते है सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना को देश के सभी राज्यों में लागु है अब ऐसे में राजस्थान के जिन ज़रूरतमंद नागरिको ने जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उनकी सूचि NREGA Job Card List Rajasthan को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिसे आप अपने घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है जिन पात्र नागरिको का नाम इस लिस्ट में आएगा  जॉब कार्ड राजस्थान दिया जाएगा। 

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana Status

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 Highlight

लेख का नाम NREGA Job Card List Rajasthan
मंत्रालयग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
उद्देश्यगरीब वर्ग के लोगों को रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थीग्रामीण एवं शहर के निवासी
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
साल2023
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/

NREGA Job Card List Rajasthan 2023 Online Check

  • इस सूचि में नाम चेक करने के लिए आपको पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस होम पेज पर जेनेरेट रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक करना है।
narega-job-card-list-cheak-method-02-800x347
  • जैसे आप क्लिक करेंगे आपके सामने सभी राज्यों के नाम दिखाई देंगे जिनमे से आपको राजस्थान के विकल्प पर क्लिक करना है।
image-170
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
  • अब आपको इस पेज पर मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है। 
image-171
  • अब आपको फाइनेंसियल ईयर, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, पंचायत का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सूचि खुलकर आएगी।
image-172-768x610
  • इसके बाद आप अपने जॉब कार्ड का चयन कर सकते है।
  • अब आपको अपने जॉब कार्ड के आगे नंबर पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड खुलकर आजाएगा।
  • इस तरह से आप आसानी से NREGA Job Card List Rajasthan में अपना नाम जांच सकते है।
  • अगर आप चाहे तो इसे डाउनलोड और सेव भी कर सकते है।

NREGA Job Card List Rajasthan 2023 [District Wise]

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को NREGA Job Card List Rajasthan से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment