Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana | ऑनलाइन अप्लाई , Tirth Yatra Yojana

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana | Track Application Status Tirth Yatra Yojana | दिल्ली मुख्यमंत्री फ्री तीर्थ यात्रा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2022 | Tirth Yatra Yojana

दोस्तों दिल्ली सरकार ने दिल्ली के वरिष्ठ नागरिको के लिए दिल्ली मुख्यमंत्री मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना को आरम्भ किया है। वरिष्ठ नागरिक के लिए पहले ही सरकार के पास काफी सारी योजनाए है। हमारा भारत देश एक धार्मिक देश है और साथ ही तीर्थ यात्रा भी जरुरी है। दिल्ली के कुछ वरिष्ठ नागरिक आर्थिक मदद की कमी के वजह से तीर्थ यात्रा पर जाने के लिए असमर्थ है। सरकार के द्वारा यह योजना एक मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना उन वरिष्ठ नागरिको के लिए है जो वरिष्ठ नागरिक स्वयं यात्रा के लिए जाने का जोखिम नहीं उठा सकते है। हम आपको अपने इस लेख  के ज़रिये इस योजना से जुडी जानकारी का प्रदान करेंगे कृपया हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2022

इस योजना के अंतर्गत सरकार उन सभी वरिष्ठ नागरिको को अफसर प्रदान कर रही है जो अपने खर्चो पर तुरत यात्रा जाने में असमर्थ है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए किसी भी प्रकार का कोई ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नहीं है। उम्मीदवार अपना पंजीकरण दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट वेब पोर्टल ऑनलाइन मोड़ के ज़रिये से आसानी से कर सकते है। इस योजना के अंतर्गत सरकार तीर्थ यात्रा पर जाने वाले व्यक्ति के लिए भोजन एवं , निवास आदि जैसे जरुरत जैसी चीज़ो का वहन करेगी। इस योजना के अंतर्गत सभी सेवाओं वरिष्ठ नागरिको को सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी।

Delhi-Tirth-Yatra-Yojana-768x461-1111

14 फरवरी 2022 से किया जाएगा योजना का दोबारा से शुरू

दिल्ली सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को दोबारा शुरु किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पहले ट्रैन 14 फरवरी 2022 को गुजरात के द्वारकाधीश के लिए रवाना की जाएगी वं दूसरी ट्रेन 18 फरवरी 2022 को रामेश्वरम के लिए रवाना की जाएगी। इस योजना के ज़रिये से दिल्ली के वरिष्ठ नागरिको को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाता है। यह तीर्थ यात्रा डेढ़ महीने के बाद दोबारा से शुरू होने जा रही है। तीर्थ यात्रा पर द्वारकाधीश एवं रामेश्वरम जाने के लिए बड़ी संख्या में दिल्ली के नागरिको ने आवेदन किया है। बाकि अधिकारियो के द्वारा भी यह जानकारी प्रदान की गई है। अभी फ़िलहाल सरकार के द्वारा दो ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया गया है।

दूसरी ट्रेन 10 दिसंबर को की जाएगी अयोध्या के लिए रवाना

जैसे की हम सब जानते है की दिल्ली सरकार के द्वारा दिल्ली के सभी बजुर्गो के लिए अलग अलग तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को शुरू किया गया है। आपको बता दे की दिल्ली सरकार ने इस योजना को कोरोना संक्रमण के कारण रोक दिया था। लगभग 23 महीने बाद इस योजना को दोबारा से शुरु किया गया है। जिसके अंतर्गत दिसंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक का शेड्यूल बनाया जा रहा है। दिल्ली सरकार के द्वारा 3 दिसंबर 2021 को अयोध्या के लिए लगभग 1000 तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था रवाना किया गया था। 10 दिसंबर को दूसरी ट्रेन को भी अयोधा के लिए रवाना किया जायेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अपडेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा 14 मार्च 2021 वित्तीय वर्ष 2021–22 के 69,000 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा कर दी गई है। इस योजना के दौरान मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत बुज़ुर्ग को रामलीला के दर्शन करने के लिए अयोधा तीर्थ यात्रा पर लेकर जाने का निर्लय लिया गया है। इस यात्रा का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार के द्वारा प्रदान किया जायेगा। और इसके साथ ही तीर्थ यात्रा पर डॉक्टर एवं  पैरामेडिकल की टीम भी भेजी जाएगी। दिल्ली राजधानी के वह सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष या  फिर उससे अधिक है तो वह अपने साथ एक अटटेंट को भी लेकर जा सकते है।

  • इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार अब वरिष्ठ नागरिको को योध्या तीर्थ यात्रा करने का अवसर प्रदान करेंगी।
  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वर्ष विधानसभा क्षेत्र से 1,000 तीर्थ यात्रियों को चुना जायेगा। यात्रियों को ₹100000 तक की एक्सीडेंटल बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा। और इस योजना के माध्यम से अब दिल्ली के वरिष्ठ नागरिको का तीर्थ यात्रा पर जाने का सपना भी पूरा हो जायेगा।
Highlight of  मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना
 योजना का नाम  Mukhymantri Free Tirth Yatra Yojana
 घोषणा  CM Of Delhi Arvind Kejriwal
 लांच तिथि  January, 2021
 लक्ष्य  वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाना
 क्रियान्वयन  August , 2018
 यात्रा की शुरुवात  4 September
 ऑनलाइन दुआर  Click here
तीर्थ यात्रा  के दौरान प्राप्त होने वाली सुविधाएं

इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिको को वातानुकूलित ट्रेन, आवास, भोजन, बोर्डिंग, ठहरने और अन्य व्यवस्थाएं प्रदान कराई जाएँगी। और इसके साथ ही वही 21 साल से ज़्यादा का अस्सिटेंट हर बुज़ुर्ग के साथ जा सकता है। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो इस योजना के अंतर्गत आप अपना आवेदन करवा सकते हो। इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 77,000 वरिष्ठ बुज़ुर्गो को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ट्रैवल पैकेज
  • दिल्ली–वैष्णो देवी–Jammu –Dilli 5 Days
  • Haridware –ऋषिकेश –नीलकंठ–दिल्ली 4 Days
  • दिल्ली –अमृतसर– वाघा बॉर्डर– आनंदपुर साहिब– दिल्ली 5 Days
  • दिल्ली– अजमेर– पुष्कर– दिल्ली 4 Days
  • दिल्ली–मथुरा– वृंदावन– Agra – फतेहपुर सिकरी– दिल्ली 4 Days
दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कवर किए गए स्थान
  • दिल्ली-Mathura-वृंदावन-Agra-फतेहपुर सीकरी-Delhi
  • दिल्ली-Haridware-ऋषिकेश-नीलकंठ-दिल्ली
  • दिल्ली-वैष्णो देवी-Jammu-दिल्ली
  • दिल्ली-Ajmer-पुष्कर-दिल्ली
  • दिल्ली-Amritsar- बाघा बॉर्डर-आनंदपुर साहिब-दिल्ली
सीएम तीर्थ यात्रा योजना के दस्तावेज़ (योग्यता)
  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस तुरत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्र 60 साल या ज़्यदा होनी चाहिए। हर बुज़ुर्ग के साथ 18 साल का या फिर उससे अधिक उम्र का एक सहाक़ तीर्थ यात्रा पर जा सकता है।
  •  कोई भी सरकारी अधिकारी एवं एम्पॉलई भाग नहीं ले सकते है। बुज़ुर्ग नागरिक इस योजना का जीवन में एक बार ही योजना का लाभ ले पाएंगे।
  •  वरिष्ठ नागरिको की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। 71 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों को इसमें 21 साल तक के एक अटटेंट लेकर जाने की सुविधा प्रदान होगी।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड
  • पहचान पात्र
  • बैंक खता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • एक फोटो
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया– Registration Tirth Yatra Yojana
  • इस योजना के लिए पंजीकृत करने के लिए नागरिको को नीचे के तरीको का पालन करना होगा।
  • तीर्थ यात्रा में पंजीकरण करने के लिए “ऑफिसियल वेबसाइट”  खोलें।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

  • फिर इसके बाद आपको “ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली में पंजीकरण” के अनुभाग से “नया उपयोगकर्ता” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर उसके बाद वहा पर आधार कार्ड या वोटर आईडीई का चयन दस्तवेज का दर्ज करे।
  • अब आप कॅप्टचा कोड को भरे और चेकबॉक्स पर क्लिक करे।
  • “जारी रखें” के ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा।
  • फॉर्म सभी जानकारी को सही से भरे और स्कैन की गई छवि अपलोड करे।
  • इसके बाद आवेदन पत्र को जमा करे और ध्यान रहे आईडीई पासवर्ड को याद रखे।
  • अब आप इस साइट पर mukhymantri tirth yatra yojana लॉगिन करे और आवेदन करे।
आवेदन की स्थिति खोजने का प्रोसेस
  • आवेदक को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • अब इस वेबसाइट पर आपको मुख पृष्ठ से आपको सेवाओं के अनुभाग से “अपने एप्लिकेशन को ट्रैक करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस विभाग का नाम “राजस्व विभाग” होगा।
  • आपको फिर “mukhymantri tirth yatra yojana” चुनना होगा।
  • आपको अब आवेदक का नाम आवेदक संख्या दर्ज करनी होगी।
  • अब आप कैप्चा दर्ज करे जो आपके सामने होगा।
  • इसके बाद आपको खोजो के विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर स्क्रीन पर आपकी एप्लिकेशन स्थिति दिखाई देगी।
Contact Information

हमने आपको अपने इस आर्टिकल में दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान कर दी है। अगर आप अभी भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना कर रहे हो तो आप तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल कर के अपनी समस्य का समधान कर सकते हो।

  • Helpline Number- 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732, 011-23935733, 011-23935734
  • Email Id- edistrictgrievance@gmail.com
Important Links

Leave a Comment