Go Gas Dealership- एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप, Registration

Go Gas Dealership:- केंद्र सरकार द्वारा देशभर के नागरिको के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिससे उद्यमिता में बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे में केंद्र सरकार ने रोजगार अवसर एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए गो गैस डीलरशिप को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से यदि कोई नागरिक अपन खुद का रोजगार स्थापित करना चाहता है तो वह Elite Go Gas Agency  की डीलरशिप प्राप्त कर सकता है आज हम आपको इस लेख की सहायता से Go Gas Dealership से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी। इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। जिससे आप आसानी से अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे।

Go Gas Dealership

LPG Go Gas Dealership

केंद्र सरकार द्वारा नागरिको के लिए गो गैस की डीलरशिप की शुरुआत की है इस योजना के माध्यम से नागरिक अपना रोजगार स्थापित करने के लिए डीलरशिप प्राप्त कर सकते है जिसके लिए उन्हें इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। गो गैस सिलिंडर पुराने गैस सिलिंडर के मुकाबले काफी आधुनिक होते है यह सिलिंडर पारदर्शी और हल्के तथा गैस सिलेंडर ब्लास्ट प्रूफ भी है Go Gas Elite के तहत सिलिंडर को आधुनिक तकनिकी से तैयार किया गया है जो इच्छुक नागरिक Go Gas Dealership के तहत डीलरशिप प्राप्त करना चाहते है वह बड़ी आसानी से डीलरशिप प्राप्त कर सकते है।

Karz Mukt Bharat Abhiyan Form Online

एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप Key Point

योजना का नामगो गैस डीलरशिप
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लाभार्थीदेश के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटgogas.co

Go Gas Dealership की विशेषताएं

ब्लास्ट प्रूफ – इन नए गैस सिलिंडर की खासियत है की यह 100 फीसद ब्लास्ट प्रूफ होते होते है पुराने सिलिंडर में थोड़ी लापरवाही के कारण फटने का डर रहता है जिस की वजह से घर के सदस्यों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन यह नए आदुनिक सिलिंडर रिवार को किसी भी खतरे से सुरक्षित रखता है।

कम वजन – जो पुराने सिलिंडर घरो में उपयोग होते है वह वज़न में बहुत अधिक होते है जिसकी वजह से घर के नागरिको सिलिंडर को उठाने में काफी समस्या होती है लेकिन  LPG Go Gas Cylinder अन्य एलपीजी सिलेंडर से वजन में काफी हलके होते है जो आसानी से उठाए जा सकते है।

जंग मुक्त – इन नए सिलिंडर में जंग नहीं लगता ये अन्य एलपीजी सिलेंडर से अलग है इन कीलिंडेरो के डिज़ाइन और रंग की वजह से काफी अच्छे अगते है और इन सिलिंडर में कुंदे और रेगुलेटर इसकी डिज़ाइन को ख़ास बनाते है ।

कम कीमत – इन सिलिंडर्स को आधुकणिक तकनीक से तैयार किया है इनकी दूसरे गैस सिलेंडर से कीमत भी कम है जिसके वजह से सभी लोग इस सिलेंडर को आसानी से खरीद सकते है।

इन सिलिंडर में गैस की मात्रा भी देखि जा सकती है जिससे गैस चोरी के खतरे से बच सकेंगे।

Petrol Pump Kaise Khole

गो गैस एलपीजी सिलेंडर के प्रकार

  • आप अपनी आवश्कतानुसार जो गैस सिलेंडर के 4 आकर में से किसी बीच आकार का खरीद सकते है ।
  • 2 किलो का
  • 5 किलो
  • 10 किलो
  • 20 किलो

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana

LPG Go Gas Dealership कैसे प्राप्त करे

अगर आप इस योजना के तहत डीलरशिप प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए नंबर पर संपर्क कर आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है जिससे आप गो गैस डीलरशिप आसानी से प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। आप चाहे तो इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसका ब्रोचर डाउनलोड कर सकते है।

  • Help Desk Number:-  (+91) 76202-50251
  • WhatsApp Number: – (+91) 88888-02167
  • Customer Support: – (+91) 76665-55560               
  • Email Support:-  info@elitegogas.com

Go Gas Dealership Online Apply

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद आपको इस होम पेज पर कांटेक्ट उस के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • जैसे आप क्लिक करते है आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा।
go-gas-dealership-768x349
  • इसके बाद आपको इस नए पेज पर मालूम की जानकारी को सही-सही दर्ज करना है।
  • अब आपको डीलरशिप प्राप्त करनी है तो डीलरशिप पर सही का निशान लगाना होगा और अगर आपको कनेक्शन लेना है तो कनेक्शन पर सही का निशान लगाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना संदेश दर्ज करना होगा।
  • अब आपको आखिर में सेंड नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Contact us

  • Confidence Petroleum India Ltd.
  • 4th Floor, Landmark Building,
  • Ramdaspeth, Nagpur – 440012
  • Email Us : info@elitegogas.com
  • WhatsApp Number+91 8530574004
  • Customer Support+91 7666555560

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को एलपीजी गो गैस एजेंसी डीलरशिप से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment