Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana:- महिलाओ एवं बालिकाओ को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिसके माध्यम से बालिकाओ के जीवनशैली में सुधार किया जा सके। ऐसे में पंजाब सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओ के लिए बेबे नानकी लाड़ली बेटी कल्याण योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से बालिका को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे बालिकाओ के जीवन स्तर में सुधार आएगा। अगर आप पंजाब राज्य की बालिका है और इस योजना तहत लाभ प्राप्त करना चाहती है तो आप बिलकुल सही लेख पढ़ रही है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इस योजना से सम्बन्धी सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी।

bebe nanki ladli beti kalyan yojana

Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana 2023

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओ के लिए बेबे नानकी लाड़ली बेटी कल्याण योजना को शुरू किया है जिसके ज़रिये से राज्य की बालिकाओ को आर्थिक सहायता दी जाएगी। बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा के लिए जब वह 18 वर्ष की आयु की हो जाती है तो उन्हें 61 हज़ार रुपए प्रदान किये जाएंगे। सरकार द्वारा यह धनराशि बालिकाओ के माता पिता को अलग-अलग समय पर प्रदान की जाएगी। जिससे माता पिता अपनी बेटी का अच्छे से पालन पोषण कर सके। इस योजना में सरकार द्वारा अनाथ बालिकाओ को भी शामिल किया है 18 वर्ष की आयु होने के बाद बालिका को 20 हज़ार रुपए की धनराशि LIC के साथ जमा की जाएगी। जिससे बालिका का भविष्य उज्जवल बन सके। राज्य सरकार इस योजना को पूर्ण राज्य में लागु कर दिया है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा बाइक इसका लाभ ले सके।

Punjab Berojgari Bhatta Yojana

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना 2023 Highlight

योजना का नामBebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana
शुरू की गई पंजाब सरकार द्वारा
संबंधित विभाग सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग पंजाब सरकार
लाभार्थी पंजाब की बालिकाएं
उद्देश्य बेटियों के प्रति समाज में नकारात्मक सोच को बदलना और कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
लाभ 61,000 रुपए
साल 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन

Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana का उद्देश्य क्या है

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना को आरम्भ करने का उद्देश्य बालिकाओ को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के आर्थिक मदद प्रदान करना है  जिससे बालिकाओ का भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। इस योजना के माध्यम से बालिकाओ के प्रीति रखे जाने वाली सोच को परिवर्तन किया जा सके। बालिका के जन्म से लेकर 12 कक्षा में आने तक बालिका को 61 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। सरकार द्वारा यह धनराशि बालिकाओ के माता पिता को अलग-अलग समय पर प्रदान की जाएगी। जिससे माता पिता अपनी बेटी का अच्छे से पालन पोषण कर सके।

Punjab Free Smartphone Yojana

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि

  लाभ की अवधि  आयु  एलआईसी द्वारा लाभार्थी को जारी की गई राशि
कन्या के जन्म पर0  2100  रुपए 
3 वर्ष की आयु पर (पूर्ण टीकाकरण के बाद)3 वर्ष2100  रुपए  
कक्षा -1 में प्रवेश पर6 वर्ष2100  रुपए    
कक्षा-9 में प्रवेश पर14 वर्ष2100  रुपए   
18 वर्ष की आयु होने और कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण करने पर18 वर्ष3100  रुपए 
कक्षा -1 से छठी कक्षा तक 100/- प्रति माह 7200 रुपए 7200  रुपए 
कक्षा- 7 से 11 कक्षा तक 200/- प्रति माह 14000 रुपए 14400  रुपए 
कुल लाभ18 साल की उम्र तक61000  रुपए   

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक पंजाब के मूल निवासी होने ज़रूरी है।
  • बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना का लाभ सिर्फ वही बालिका प्राप्त कर सकती है जिनका जन्म 1 जनवरी 2011 के बाद हुआ है।
  • इस योजना का लाभ अनाथालय तथा बाल गृह में बालिका भी प्राप्त कर सकती है।
  • जिनकी वार्षिक आय 30,000 रुपए से कम है और आय का प्रमाण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंजाब द्वारा उन्हें नीला कार्ड जारी किया गया है वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है।
  • BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana का लाभ केवल लड़किया प्राप्त कर सकती है।
  • बालिका के माता पिता का बैंक खाता होना ज़रूरी है।
  • अगर किसी वजह से बालिका स्कूल छोड़ देती है ऐसी में लाभार्थी या अभिभावक को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

Farishtey Yojana Punjab

Bebe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज लिस्ट

  • बेटी का आधार कार्ड
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाणपत्र
  • नीला कार्ड
  • स्कूल में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बेबे नानकी लाडली बेटी कल्याण योजना के तहत आवेदन कैसे करें

  • आवेदक को पहले अपने करीबी आंगनवाड़ी केंद्र या जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय जाना होगा।
  • इसके बाद आपको वहा से इस योजना के तहत आवेदन पत्र को प्राप्त करना है।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन पत्र के साथ सभी ज़रूरी दस्तावेज़ अटैच करने है।
  • अब आपको यह आवेदन पत्र वही करना जहां से आप ने प्राप्त किया था।
  • इसके बाद आपके आवेदन की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
  • आवेदन पत्र सत्यापित होने के बाद आपके बैंक खाते में धनराशि आना शुरू हो जाएगी।
  • इस तरह से आप BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को BeBe Nanki Ladli Beti Kalyan Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment