[Apply] पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022: आवेदन फॉर्म, योग्यता

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Online Apply | पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2021 आवेदन फॉर्म | Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Registration | हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना

दोस्तों जैसे के हम सब जानते है भारत सरकार के द्वारा साल 2022 में देश के सभी किसानो की आय को दुगनी करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इन सब समस्याओ को देखते हुए सरकार के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरु किया गया है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इस योजना से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जुडी सभी ज़रूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे है। जैसे – पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है ?, लाभ ,उद्देश्य , विशेषताएं, योग्यता, ज़रूरी दस्तावेज ,आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप भी इस Pashu Kisan Credit Card Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना चाहते हो तो आपसे निवेदन है की आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana

हरयाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा इस योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जायेगा। अगर किसी किसान के पास गाय है तो उसे  ₹40783 का लोन प्रदान किया जायेगा अगर किसी किसान के पास भैंस है तो ₹60249 का लोन पशुपालन को प्रदान किया जायेगा। यह लोन प्राप्त करने के लिए पशुपालक को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। Pashu Kisan Credit Card Yojana के अंतर्गत ऋण की राशि 6 बराबर किस्तों में प्रदान किया जायेगा। यह राशि आवेदक को 1 साल के अंतराल में यह राशि 4% ब्याज दर से वापस करनी होगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदान किया गए ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी जिस दिन से पशुपालक को पहेली क़िस्त की राशि प्राप्त होगी।

Pashu-Kisan-Credit-Card-111

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana के माध्यम से प्राप्त करें 3 लाख रुपया तक का ऋण

आपको जैसे की हमने बताया है की सरकार के द्वारा वर्ष 2022 में किसानो की आय दोगुनी करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरु किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही है। इस योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड के माध्यम से तीन लाख रूपए तक की रकम प्राप्त की जा सकती है। यह रकम गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के उपयोग के लिए की जा सकती है। 3 लाख रुपए में से 1.60 लाख रूपए तक की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक को किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की ज़रूरत नहीं है। इस योजना का लाभ राज्य के हर एक किसानो को  पहुंचाया जायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर

जैसे की हम सब जानते है की प्रदेश में 16 लाख परिवार ऐसे है जिनके पास दुधारू पशु है। आपको बता दे की इन सभी पशुओ की ट्रैकिंग की जा रही है। यदि आप भी इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हो तो आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। साथ ही बैंक के द्वारा आमतौर पर 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा। पशु क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत पशुपालको को केवल 4% ब्याज ही ब्याज देना होगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। देश के किसान के द्वारा अधिकतम ₹300000 रूपए तक लोन लिया जा सकता है।

Key Highlights Of Pashu Kisan Credit Card

योजना नाम हरयाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना
किसने शुरु की हरयाणा सरकार के द्वारा
लाभार्थी हरयाणा के पशुपालक के लिए
मुख्य  उद्देश्य राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना
वर्ष 2021
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें

किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की राशि

पशु ऋण की राशि
गाए ₹40779
भैंस ₹60259
भेड़ बकरी ₹4073
मुर्गी(अंडे देने वाली) ₹731

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य

दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की गांव के लोगं खेती करने के साथ साथ पशु भी पालते है लेकिन कभी कभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पशु को बेचना भी पड़ता है साथ ही कभी कभी पशु बीमार भी हो जाते है और किसानो के पास पैसे ना होने के वजह से वह अपने पशु का इलाज भी नहीं करवा पाते है इन सब को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसान लोन लेकर अपने पशुओ की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे। Pashu Kisan Credit Card Scheme 2021 के माध्यम से राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी। कृषि और पशु पालन  व्यवसाय को भी विक्षित देशो की तरह ही आधुनिक बनाया जायेगा।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड नई घोषणा

Pashu Kisan Credit Card के तहत राज्य के हर एक पशुपालको को लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के माध्यम से पशुपालको को 1.60 लाख रुपए तक लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जायेगा। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पशुओ की संख्या के अनुसार लोन प्रदान किया जाता है। हरयाणा राज्य ने अब तक के किसानो को 3,66,687 तक लोन प्रदान किया है। जिसमें से 57,160 को बैंकों द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। इन 57,160 किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत हरयाणा सरकार ने 8 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्लय लिया है। इस योजना के अंतर्गत जागरूकता फ़ैलाने के लिए राज्य के बैंक के द्वारा कैंप भी लगवाए गए थे।

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2022 Application Form

यदि किसी  वजह से कोई व्यक्ति किसी महीने क्रेडिट प्राप्त नहीं कर पाते है तो वह अगले महीने में पिछले महीने का क्रेडिट को प्राप्त कर सकते है। Haryana Pashu Credit Card Scheme 2021 के अंतर्गत राज्य में भेड़ बकरी रखने वालो को इस साल का लोन  4063 रूपए प्रदान किया जायेगा और जो व्येति सुवर रखता है उन्हें 6337 रूपये तक का एक साल का ऋण दिया जायेगा। जो इच्छुक नागरिक इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो वह पहले अपना पशु क्रेडिट कार्ड बनवा ले।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी

क्षेत्र लाभार्थी
Fisheries Self Help Groupfish Farmer Women GroupsJoint Liability Group
समुद्री मछली पालन सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालन फार्मरपोल्ट्री फार्म फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स
dairy फार्मरडेरी फार्मर  फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

Pashu kisan Credit Card देने वाले शीर्ष बैंक

  • State Bank Of India
  • Punjab National Bank
  • HDFC bank
  • Axis Bank
  • Bank Of Baroda
  • Icici Bank

किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि

  • for the cows- ₹ 40,783/-
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
  • भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
  • for poultry farming- ₹ 720/-

Pashu kisan Credit Card Yojana 2021 के लाभ

  • इस योजना के ज़रिये से किसान बीमा अपनी कोई चीज़ गिरवी रख के लोन प्प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य के जिन किसानो को यह पशु क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा वह किसान इसका उपयोग बिकुल बैंक के डेबिट कार्ड की तरह कर सकते है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम 2021 के अंतर्गत  पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन दिया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का तक लोन दिया जायेगा।
  • क्रेडिट कार्ड इस योजना के अंतर्गत 1 .60 लाख रूपये तक बिना कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकते है।
  • राज्य के पशुपालको को सभी बैंक से सात प्रतिशत के ब्याज पर साल के हिसाब से लोन प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही समय से पहले देने पर 3 प्रतिशत हो जायेगा।
  • अगर पशुपालक तीन लाख तक की राशि लेने पर पशु पलको को 12 प्रतिशत की ब्याज से लोन लेना होगा।
  • इस ब्याज की राशि का भुकतान एक साल के भीतर होना जरुरी है जभी उसको दूसरी राशि प्रदान की जाएगी।

पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के दस्तावेज़ (योग्यता)

  • आवेदक को हरयाणा का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक के पास पशुओ का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • नागरिक के जिन पशु पर बिमा है उन पशुओ पर लोन प्रदान किया जायेगा
  • व्यक्ति का सिविल अच्छा होना चाहिए लोन लेने के लिए
  • आवेदक का आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2021 में आवेदन कैसे करे?

  • राज्य के जो इच्छुक नागरिक इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
  • याद रहे आवेदक को अपने सभी दस्तावेजों के साथ बैंक जाना होगा।
  • बैंक जाने के बाद आपको वह से एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • अब आपको इस application फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा। आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको अपने दस्तावेज़ों Adhaar card, Pen card, Voter id card आदि की फोटो कॉपी अपने फॉर्म के साथ आत्ताच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करनी होगी।
  • आपके आवेदन फॉर्म को सत्यापन करने के बाद एक महीने के अंदर आपको  किसान क्रेडिट कार्ड दे दिया जायेगा।

Leave a Comment