दिल्ली बाजार पोर्टल 2022 :ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Delhi Bazar लाभ व विशेषता

दिल्ली रोजगार पोर्टल रजिस्ट्रेशन | Delhi Rozgar Bazaar Apply | दिल्ली रोजगार बाजार Online Registration | jobs.delhi.gov.in portal | रोज़गार रोज़गार बाजार दिल्ली एप्लीकेशन फॉर्म

दोस्तों जैसे की हम सब जानते है देश भर मैं चलते कोरोनावायरस के वजह से भारत देश में बहुत से नागरिक बेरोज़गार हो गए है। कोरोनावायरस ने भारत की अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से असर किया है। अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार देने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल शुरू किया है। हम आज आपको अपने इस लेख के ज़रिये से  दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकरी आपको प्रदान कर रहे है। इसलिए क्रकृपया हमारे इस लेख को अंत तक ज़रुरु पढ़े।

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल क्या है?

बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार का अवसर प्रदान करना रोज़गार बाजार जॉब पोर्टल के ज़रिये से किये जायेंगे। “Delhi Rozgar Bazaar Job Portal” की घोषणा दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की है। इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी ढूंढ रहे लोगो की नियुक्तो की एक मंच पर त्यार किया जायेगा। जिससे दिल्ली के बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार प्रदान हो जायेगा और नियुक्ताओ को कर्मचारी मिल जायेंगे। इस पोर्टल पर नियुक्त भी आवेदन कर सकते है और साथ में कर्मचारी भी आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी नियुक्ताओ को उनके हिसाब से दे पाएंगे। कंपनी अपनी जरुरत के अनुसार इस पोर्टल पर क्वालिफिकेशन ,कौसल आदि दाल देंगी जिसको देख कर योगीय व्यक्ति अपनी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकेंगे। और जिनको नौकरी की जरुरत है वह इस पोर्टल पर अपनी योग्यता डाल सकते है जिसके माध्यम से कंपनी उनको अपनी कंपनी में हायर कर पाएंगी।

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल का लाभ प्रदाताओं को भी प्राप्त होगा

सेवा प्रदाताओं को दिल्ली रोजगार योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। सेवा प्रदाता भी अपनी सेवा से जुडी जानकारी इस ऑनलाइन पोर्टल पर आकर्षित कर सकता है साथ ही सेवा प्रदान कर सकता है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से business-to-business ट्रांजैक्शन भी किये जायेंगे। अगर आप इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते है तो बस आपको प्रोडक्ट का नाम टाइप करना होगा इसके पश्चात आपको उन सभी दुकानों का ब्यौरा प्रदान किया जायेगा। जो प्रोडक्ट को बेचते है। आप उस दूकान का नाम सर्च करके कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

delhi bazar portal

दिल्ली रोजगार बाजार का उद्देश्य किया है

कोरोनावायरस के चलते बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार का अवसर प्रदान करना Delhi Rozgar Bazaar का मुख्य उद्देश्य  है। और दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार करना भी दिल्ली सरकार का एक मुख्य उद्देश्य है। कोरोनावायरस वजह से के राजधानी दिल्ली में नौकरी कर रहे लोगबाग वापस अपने गॉव लौट गए है। जिसके वजह से कंपनियों के पास काम करने के लिए कर्मचारी नहीं है। इस पोर्टल के माध्यम से कंपनी भी आवेदन करके कर्मचारी हयर कर सकती है।

Key Highlights of Delhi Rozgar Bazaar
योजना का नाम  Delhi Rozgar Bazaar
 किस ने लांच की स्कीम  दिल्ली सरकार
 लाभार्थी  दिल्ली के नागरिक  के लिए
 उद्देश्य  बेरोजगार लोगों को रोजगार प्रदान करना
 वर्ष  2021
 स्कीम उपलब्ध है या नहीं  Available
 ऑफिशियल वेबसाइट  यहां क्लिक करें

Delhi Vakil Kalyan

दिल्ली रोजगार पोर्टल पर नौकरी के प्रकार

ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के युवाओ के लिए विभिन प्रकार नौकरी के लिए आवेदन उपलब्ध किया जा रहा है। इस पोर्टल पर आपको कौन कौन से जॉब उपलब्ध है उन सभी की जानकरी नीचे दी गयी है।

  • वेटर / स्टूवर्ड
  • शिक्षा
  • दर्जी / डिजाइनर
  • Delivery Boy
  • चालक
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • Fitness Trainer
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि
  • Watchman
  • एचआर / एडमिन
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट
  • कानूनी
  • विनिर्माण
  • नर्स / वार्ड बॉय
  • रिसेप्शनिस्ट
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी
  • सुरक्षा कर्मी
  • Accountant
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड
  • कन्स्ट्रक्शन
  • कंटेंट लेखक
  • रसोइया / बावर्ची
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि
  • गोदाम / रसद
Delhi Rozgar Bazaar के लाभ तथा विशेषताएं
  • दिल्ली रोज़गार बाजार जॉब पोर्टल के माध्यम से बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
  • Delhi Rozgar Bazaar” जॉब पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी और नेताओ को एक मंच पर आमंत्रित करने का मुख्य लक्ष्य है।
  • रोज़गार जॉब पोर्टल के माध्यम से  नियोक्ता भी अपनी जरुरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्र्त कर सकते है।
  • दिल्ली रोज़गार बाजार जॉब पोर्टल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरह काम करेगा।
  • और इस पोर्टल के माध्यम से भी दिल्ली की अर्थव्यवस्था सुधार होगा।
  • Rozgar Bazaar पोर्टल के माध्यम से भी बेरोज़गारी की दरों में आएंगी।
  • और इस पोर्टल के माध्यम से भी बेरोज़गार हुए लोगो की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
रोजगार बाजार पोर्टल के लाभ
  • किसी भी व्यक्ति को अब नौकरी के लिए कही जाने की जरुरत  नहीं होगी अब व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है। और जिससे आप कोरोना  संक्रमण के खतरे से भी  हो।
  • कोई भी कंपनी अपने लिए एम्पॉलई ढूंढ रही है तो वह कंपनी आसानी से  स्टाफ के लिए चयन कर सकती है। इससे कंपनी को अपने लिए कर्मचारी मिल जायेंगे और बेरोज़गार युवाओ को रोज़गार मिल जायेगा।
  • COVID-19 की वजह से जो दिल्ली की  अर्थव्यवस्था पर असर पढ़ा है जिसको पटरी पर लाने के लिए दिल्ली बेरोज़गार पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रोजगार बाजार दिल्ली जॉब पोर्टल योग्यता
  • Delhi Rozgar Bazaar Job Portal पर आवेदन के लिए आपको दिल्ली का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • भारत देश का कोई भी नागरिक जो दिल्ली में काम करना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकता है और इसके साथ ही नौकरी भी प्राप्त कर सकता है।
  • इस पोर्टल पर पंजीकरण करना बिलकुल फ्री है। दिल्ली रोज़गार जॉब पोर्टल पर नियुक्त एवं कर्मचारी दोनों पंजीकरण करवा सकते है।
  • पोर्टल में पंजीकरण के समय नियुक्ताओ को जॉब से संबंधित जानकरी प्रदान करनी होगी ,एवं कर्मचारियों को भी अपनी क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस आदि से संबंधित जानकारी देनी होगी।
  • दिल्ली रोज़गार जॉब में देश के सभी बेरोज़गार युवा आवेदन कर सकते है।
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
दिल्ली रोजगार बाजार में आवेदन करते समय किन जानकारियों की आवश्यकता पड़ेगी?
  • आपका नाम
  • Gender
  • आप की उच्च शिक्षा का विवरण
  • आपके Job Experience का विवरण
  • आपके City तथा District का नाम
  • आप अंग्रेजी के साथ शहद हैं या नहीं?
दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में आवेदन करने का प्रोसेस

अगर आप Delhi Rozgar Bazaar Job Portal करने की सोच रहे है तो आपको हमारी नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • कर्मचारियों के लिए
  1. सबसे पहले आपको दिल्ली रोज़गार बाजार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आपके सामने सब एक होमपेज खुल जायेगा।

delhi-rojgar-bazaar-

rozgar-bazaar-delhi-3

  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको वह पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज होगा और आगे बढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर इसके बाद आपके सामने एक नया पेज और खुल जायेगा जिसपर आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नई सूचि खुल कर आएगी जिसमे आपको उन नौकरी का चयन करना होगा जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हो।
  • उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की  कि आपका नाम, आपकी क्वालिफिकेशन, आपका वर्क एक्सपीरियंस यह सब आपको भरना होगा।
  • उसके बाद आप सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपका दिल्ली रोज़गार जॉब पोर्टल में आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
नियोक्ताओं के लिए
  • सबसे पहले आपको दिल्ली रोज़गार जॉब पोर्टल की ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर उसके बाद आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको  ‘मुझे स्टाफ चाहिए‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा।

DILLI-ROZGAR-JOB-PORTAL-FOR-COMPANY-4

  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद आगे बढ़ने के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को बॉक्स में भरना होगा और वेरीफाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज और खुल जायेगा जिसमे पूछी गयी सभी  जानकारी जैसे की जॉब टाइटल, जॉब कैटेगरी, क्वालीफिकेशन आदि  भर कर  सबमिट के बटन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आपकी दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Helpline Number

दोस्तों हमने आपको अपने इस लेख के ज़रिये से आपको दिल्ली रोजगार बाजार से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करदी है। अगर आप फिर भी किसी तरह की कोई भी समस्या का सामना कर रहे हो तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल आईडीई से अपनी समस्या का समाधान आसानी से कर सकते हो। हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडीई नीचे है कुछ इस प्रकार है।

  • Helpline Number- 011-22389393/ 011-22386032
  • Email Id- rojgarbazaar2020@gmail.com

Leave a Comment