छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल: CG Padhai Tunhar Dwar Portal

Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal | CG School Padhai Tunhar Dwar | छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल | CG Padhai Tunhar Dwar Portal

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना संचालन किया जाता है जिससे छात्रों की शिक्षा में वृद्धि प्राप्त कर सके। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को शुरू किया है जिसके माध्यम से ऑनलाइन के ज़रिये ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क आदि जैसे सुविधा सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी। कोरोना वायरस की बढ़ती समस्या को देखते हुए भारत सरकार द्वारा देश भर मैं लॉक डाउन लगाया गया है जिस की वजह से स्कूल बंद करा दिए गए है ऐसे मैं इस पोर्टल की सहायता से बच्चे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। दोस्तों आज आपको Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जो आपको इस योजना का लाभ उठाने में सहयता प्रदान करेगी। कृपया इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।

image-329 (1)

Table of Contents

Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल को राज्य के छात्रों के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से बच्चे बिना कोई भुगतान किए इस पोर्टल की सहयता से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल के शुरू होते ही 820 बच्चे और 1708 शिक्षक जुड़ गए है बहुत जल्द राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर लाखो के हिसाब से बच्चे और शिक्षक जोड़े जाएंगे। जिसकी मदद से वह सब अपनी शिक्षा अच्छे से कर पाएंगे। Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal पर सरकार ने ऑनलाइन होमवर्क चेक करने की फैसिलिटी भी मुहैया कराई है क्लास 1 से 10 तक के बच्चे इस पोर्टल के ज़रिये से अपनी पढाई असनी से कर पाएंगे। राज्य के जितने भी नागरिक इस ऑनलाइन पढाई का लाभ प्राप्त करना चाहते है उन सभी को इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Chhattisgarh Mukhyamantri Slum Swasthya Yojana

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है

  1. छात्र छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल पर अपनी क्लास का चियन करेंगे इसके बाद अपने विषय का चयन करेंगे।
  2. PDF Form के रूप मैं बच्चे अपनी पुस्तकों को पढ़ पाएंगे और साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
  3. वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये से बच्चे घर रह कर ही अपनी क्लास को प्राप्त क्र सकेंगे।
  4. ऑनलाइन होमवर्क का ऑप्शन भी इस पोर्टल मैं जोड़ा गया है जिसके ज़रिये बच्चे होमवर्क करके मोबाइल की मदद से फोटो अपलोड कर सकेंगे।

Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana

Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal Benefits

  • इस पोर्टल का लाभ बच्चे और शिक्षक दोनों प्राप्त कर सकेंगे।
  • राज्य बच्चे इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये से अपनी शिक्षा को असानी से प्राप्त कर सकेंगे।
  • Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चे और शिक्षक को कसी भी तारा कोई भी शुल्क देना नहीं पड़ेगा।
  • क्लास 1 से 10 तक के बच्चे इस पोर्टल के ज़रिये से अपनी पढाई असनी से कर पाएंगे
  • इस पोर्टल पर बच्चो को ई क्लासरूम, स्टडी मटेरियल, वीडियो लेसन, शैक्षणिक खेल, होमवर्क करने जैसी सुविधा मिलेगी।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल की विशेषता

  • Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal उपयोग राज्य का हर एक बच्चा इससे जुड़ कर स्टडी मटेरियल उपयोग कर सकेगा।
  • बिना कोई शुल्क दिए राज्य का हर एक बच्चा इस पोर्टल का लाभ परैत करसकते है और साथ ही इस पर क्लासरूम भी उपलब्ध की गयी है।
  • स्कूल एवं कॉलेज के सभी विद्यार्थी इस पोर्टल के ज़रिये पढ़ाई कर सकेंगे।
  • PDF Form के रूप मैं बच्चे अपनी पुस्तकों को पढ़ पाएंगे और साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल पर Audio के साथ Video Conference भी उपलब्ध होगी।  जिससे बच्चो की शिक्षा मैं बढ़ोतरी हो सके।
  • वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिये से शिक्षक और बच्चे घर रह कर ही अपनी क्लास से जुड़ सकेंगये जिससे वह अपनी शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे।

ज़रूरी दस्तावेज़ (योग्यता)

  1. आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. पता
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी

Chhattisgarh Padhai Tunhar Dwar Portal Online Registration

  • आपको पहले को छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

padhai-chattisgarh-768x335-111

  • इस होम पेज पर “विधार्थी पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।

cg-padhai-tunhar-portal-768x349-222-300x136

  • आपसे इस फॉर्म में मालूम की गई सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज के बाद पंजीयन करे के विक्लप पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसे आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।

शिक्षक पंजीकरण कैसे करे

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको शिक्षक पंजीयन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा।

padhai-portal-768x344-333333-1-300x134

  • अब इस फॉर्म मैं मालूम की गई जानकारी को दर्ज करना होगा।
  • सभी जानकरी दर्ज करने के बाद आपको पंजीयन करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से  शिक्षक अपना पंजीयन कर पाएंगे।

छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर ऍप डाउनलोड

  • इस योजना के तहत आप पढाई तुंहर दुआर ऍप का भी उपयोद कर सकते है  पोर्टल की जगह बच्चे और शिक्षक दोनों ही इस ऍप उपयोद कर सकते है ये ऍप वह सभी काम करता है जो पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आपके पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना ज़रूरी है। इस ऍप को डाउनलोड करने के लिए।
  • इस ऍप को डाउनलोड करने के लिए आपको आपने मोबाइल के Play Store मैं जाकर इस ऍप का नाम लिख कर सर्च करना होगा।
  • इस बाद आप आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को छत्तीसगढ़ पढ़ई तुंहर दुआर पोर्टल से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment