मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना 2023: Charan Paduka Yojana MP

Charan Paduka Yojana MP:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के जीवनशैली में सुधार करने के लिए नई-नई विभिन प्रकार की योजना का संचालन किया जाता है ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा तेंदू पत्ता बीनने वाले महिला एवं पुरषो के लिए मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना को शुरू किया है इस योजना के माध्यम से उन नागरिको लाभ दिया जाएगा। जो जंगलो में तेंदू पत्ता इखट्टा करते फिरते है और उसे बेच कर अपना जीवन यापन करते है  चरण पादुका योजना के तहत महिलाओं एवं पुरुषो को साड़ी, जूते पानी की बोतल और 200 रुपए छाता खरीदने के लिए प्रदान किये जाएंगे। तो आइये हमारे साथ जानते है Charan Paduka Yojana से सम्बन्धी ज़रूरी जानकारियां क्या है कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Charan-Paduka-Yojana-MP

Charan Paduka Yojana MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा राज्य के तेंदू पत्ता इखट्टा करने वाले नागरिको के लिए 26 जुलाई 2023 को चरण पादुका योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से महिलाओं एवं परुषो को साड़ी, जूते पानी की बोतल और 200 रुपए छाता खरीदने के लिए प्रदान किये जाएंगे। क्योंकि कई बार देखा जाता है जब जंगल में तेंदू पत्ता खट्टा करते है तो नंगे पाव होने कारन उन्हें चोट लग जाती है या फिर पिने के लिए पानी नहीं मिल पाता है और अभी जो बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए इस समस्या को देखते हुए नागरिको यह सामान मुहैया कराया जाएगा। जो इच्छुक नागरिक Charan Paduka Yojana MP का लाभ प्राप्त करना चाहते है उनका बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है क्योंकि जो 200 की धनराशि भेजी जाएगी। वह लाभ्यर्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Atithi Shikshak Ke Rikt Padon Ki Jankari

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना का लाभ किन-किन नागरिको मिलेगा

Charan Paduka Yojana MP का लाभ राज्य के तेंदू पत्ता बीनने वाले महिला एवं पुरुष अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के नागरिको प्रदान किया जाएगा। महिलाओं को मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के माध्यम से साड़ी, चप्पल और छाता खरीदने के लिए 200 रुपए प्रदान कियेजाएंगे। और पुरुषो को पानी बोतल, जूते और 200 रुपए छतरी खरीदने के लिए प्रदान किये जाएंगे।

Ladli Laxmi Yojana Me Naam Kaise Check Kare

Charan Paduka Yojana MP में दिए जाने वाले लाभ

  • Charan Paduka Yojana MP के माध्यम से तेंदू पत्ता बीनने वाले नागरिको लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत प्रदान की जाने वाली 200 रुपए की धनराशि लाभ्यर्थी के सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • राज्य की महिलाओ इस योजना के माध्यम से साड़ी, चप्पल और छाता खरीदने के लिए 200 रुपए प्रदान किये जाएंगे।
  • पुरुषो को पानी बोतल, जूते और 200 रुपए छतरी खरीदने के लिए प्रदान किये जाएंगे।

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Charan Paduka Yojana MP से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment