Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 PDF Download- सिलेक्शन लिस्ट हुई जारी

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 | बिहार उद्यमी योजना सेलेक्शन लिस्ट | Mukhyamantri Udyami Yojana Selection List

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023: बिहार सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए बिहार उद्यमी योजना को शुरू किया था। जिसके माध्यम से युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाता है ताकि राज्य के बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार स्थापित कर सके। अब ऐसे में जिन इच्छुक युवाओं ने Bihar Udyami Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है उन चयनित युवाओं की लिस्ट जारी कर दी गई है जिन युवाओं का नाम इस चयन की गई लिस्ट में आएगा। उनको इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की केटेगरी के अनुसार लिस्ट को जारी किया है तो चलिए जानते है कैसे आप बिहार उद्यमी योजना सिलेक्शन लिस्ट को चेक कर सकते है इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है।

Bihar Murgi Palan Loan Yojana

Bihar Udyami Yojana Selection List

Table of Contents

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023

बिहार सरकार द्वारा बिहार उद्यमी योजना की शुरुआत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए की गई है जिसके माध्यम से राज्य के युवाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन प्रदान किया जाएगा। जिससे बेरोजगार युवा आसानी से अपना रोजगार स्थापित कर सके। राज्य के जिन युवाओं ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया है राज्य सरकार ने उन चयनित युवाओं की Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 को जारी कर दिया है जिन चयनित युवाओं का नाम इस सिलेक्शन लिस्ट में आएगा। उन युवाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। यदि आप भी इस लिस्ट के अंतर्गत अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे इसकी पूर्ण प्रक्रिया उपलब्ध है।

Bihar Sukhad Rahat Yojana

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 PDF Download Highlight

Name of the DepartmentDepartment Of Industries, Govt. of Bihar
Live Status of All Category Selection ListReleased and Live to Check & Download
Name of the ArticleBihar Udyami Yojana Selection List 2023
ModeOnline
Beneficiary List03 अक्टूबर, 2023 को जारी किया जायेगा।
Official WebsiteClick Here

बिहार उद्यमी योजना में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

जातिजरूरी दस्तावेज
अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
अति पिछड़ा वर्ग के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
महिलाओं के लिए1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक
युवाओं उम्मीदवार हेतु1. निवास प्रमाण पत्र 2. मैट्रिक प्रमाण पत्र (जन्मतिथि के सत्यापन हेतु ) 3. बारहवीं कक्षा का प्रमाण पत्र 4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के संबंध में पति के नाम से होना चाहिए) 5. संगठन प्रमाण पत्र 6. आधार कार्ड 7. पैन कार्ड 8. फोटो पासपोर्ट साइज 120kb 9. हस्ताक्षर 120 kb 10. बैंक के स्टेटमेंट 11. रद्द किया गया चेक

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 Check & Download

  • इस Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 को चेक करने के लिए पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
image-64
  • अब इस होम पेज पर आपको  नवीनतम गतिविधियों दिखेगा।
  • इस सेक्शन में से आपको विभिन श्रेणी के अनुसार चयनित उद्यमियों की सूची दिखाई देगी।
  • इन विभिन श्रेणी में से आपको अपनी श्रेणी के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने लाभ्यर्थी सूचि खुलकर आ जाएगी
  • आप इस Bihar Udyami Yojana Selection List को चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 Download Link

S. No.Category NameDownload Link
1केटेगरी A SC/STडाउनलोड करें
2केटेगरी A EBCडाउनलोड करे
3केटेगरी A Mahilaडाउनलोड करे
4केटेगरी A YUVAडाउनलोड करे
5केटेगरी B SC/STडाउनलोड करे
6केटेगरी B EBCडाउनलोड करे
7केटेगरी B Mahilaडाउनलोड करे
8केटेगरी B YUVAडाउनलोड करे
9केटेगरी C SC/STडाउनलोड करे
10केटेगरी C EBCडाउनलोड करे
11केटेगरी C Mahilaडाउनलोड करे
12केटेगरी C YUVAडाउनलोड करे

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment