(रजिस्ट्रेशन) स्फूर्ति योजना 2024: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

स्फूर्ति योजना 2022  | स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | स्फूर्ति योजना एप्लीकेशन फॉर्म | स्फूर्ति योजना लाभ व उद्देश्य

दोस्तों आज के समय में देश भर के नागरिकों में पारंपरिक उद्योगों के प्रति कम रुचि देखने को मिलती है। जिसके वजह से पारंपरिक उद्योगों की संख्या मे गिरावट आती जा रही है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2005 में स्फूर्ति योजना को शुरू किया है। इस योजना के द्वारा देश में पारंपरिक उद्योगों से जुड़े युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। आप भी अगर SFURTI Yojana 2024 के बारे में  जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। क्योंकि आज हम इस लेख के ज़रिये से आपको स्फूर्ति योजना 2022 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

SFURTI Yojana 2024

देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारंपरिक ढंग से काम करने वाले उद्योगों का विकास करने के लिए स्फूर्ति योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत पारंपरिक उद्योगों को फंडिंग एवं उद्योग से जुड़े कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा बास, खादी एवं शहद जैसे ग्रामीण एमएसएमई उद्योगों से जुड़े कारीगरों को ट्रेनिंग देकर उनकी क्षमता का विकास किया जाएगा। इसके अलावा SFURTI Yojana 2022 के तहत कारीगरों को ट्रेनिंग देने के साथ-साथ कारीगर एक्सचेंज भी किए जाएंगे। ताकि कारीगर दूसरे उद्योगो से संबंधित कार्य भी सीख सकें। भारत सरकार के इस कदम से परंपरागत उद्योगों की संख्या में वृद्धि होगी और नागरिक परंपरागत उद्योग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। जिसके परिणाम स्वरूप रोजगार के नए-नए अवसर उत्पन्न होंगे।

स्फूर्ति योजना 2019 का बजट सत्र

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की इस योजना को भारत सरकार द्वारा साल 2005 में शुरू किया था। लेकिन SFURTI Yojana  सन् 2019 के बजट सत्र में घोषणा होने के बाद दोबारा से चर्चा में आ गई है। क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 5 जुलाई 2019 को अपने बजट के भाषण के दौरान स्फूर्ति योजना पर जोर देने की घोषणा की थी। इस घोषणा के दौरान वित्त मंत्री द्वारा यह कहा गया था कि वर्ष 2019 में 100 नए क्लस्टर बनाए जाएंगे। जिसके माध्यम से लगभग 50000 हस्त कारीगरों को रोजगार की प्राप्ति होगी।

Key Highlights Of SFURTI Yojana 2022

 योजना का नाम  स्फूर्ति योजना
 शुरू की गई  भारत सरकार द्वारा
 लाभार्थी  देश के नागरिक
 उद्देश्य  परंपरागत उद्योगों का विकास करना
 आवेदन प्रोसेस  ऑनलाइन
 ऑफिसियल वेबसाइट  यहाँ क्लिक करे
स्फूर्ति योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी
  • उधम संघ
  • कारीगर
  • क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र
  • पंचायती राज संस्थान
  • गैर सरकारी संगठन
  • स्वयं सहायता समूह
  • उद्यमों के नेटवर्क
  • सहकारी संघ
  • शिल्पकार संघ
  • उद्यमी
  • कच्चे माला प्रदाता
  • मशीनरी निर्माता
  • श्रमिक
  • निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
  • संस्थागत विकास सेवा प्रदाता
  • केंद्र और राज्य सरकारों के अर्ध सरकारी संस्थान
  • राज्य और केंद्र सरकारों के फील्ड अधिकारी
  • कॉरपोरेट्स एंड कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी फाउंडेशन
स्फूर्ति योजना के तहत फंडिंग
  • सरकार द्वारा हेरिटेज क्लस्टर/ पुराने उद्योग समूह (1000 से 2500 कारीगर) को 8 करोड रुपए तक की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी।
  • प्रमुख क्लस्टर (500-1000 कारीगर) को 3 करोड़ रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • मिनी क्लस्टर (500 कारीगर) को 1 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

Note: उत्तर पूर्वी क्षेत्र/जम्मू कश्मीर तथा पहाड़ी राज्यों के लिए प्रति क्लस्टर कारीगरों की संख्या 50% कम है।

स्फूर्ति योजना के उद्देश्य किया है

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक ढंग से काम करने वाले उद्योगों को पुनर्स्थापित एवं उनसे जुड़े कारीगरों का कौशल विकास करना है। स्फूर्ति योजना 2022 के द्वारा इन उद्योगों को फंडिंग भी प्रदान की जाएगी। इसी के साथ कामगारों को ट्रेनिंग एवं बेसिक उपकरणों और सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी। SFURTI Yojana के द्वारा नागरिक पारंपरिक उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और पुराने उद्योगों को पुनर्स्थापित किया जा सकेगा। जिससे इन उद्योगों से जुड़े कामगारों को रोजगार मिलेगा।

स्फूर्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं
  • केंद्र सरकार ने साल 2005 में स्फूर्ति योजना को शुरू किया है।
  • इस योजना को देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा पारंपरिक ढंग से काम करने वाले उद्योगों का विकास करने के लिए शुरू किया गया है।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के द्वारा उद्योगों में स्थिरता बनी रहेगी।
  • इस योजना के द्वारा कामगारों के लिए ट्रेनिंग एवं बेसिक उपकरणों और सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।
  • SFURTI Yojana 2022 के माध्यम से ग्रामीण उद्योगों को चुनौती एवं अवसरों का सामना करने के लिए सक्षम भी बनाया जा सकेगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा यह घोषणा की गई है कि सन 2019 में इस योजना के तहत नए 100 क्लस्टर बनाए जाएंगे। जिसके माध्यम से 50,000 हस्त कारीगरों को रोजगार मिलेगा।
  • सरकार द्वारा इस योजना के तहत 1 करोड़ रुपए से लेकर 8 करोड़ रुपए तक का फंड प्रदान किया जाएगा।
स्फूर्ति योजना 2024 के तहत आवेदन हेतु योग्यता एवं ज़रूरी दस्तावेज
  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
स्फूर्ति योजना 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदक को सबसे पहले स्फूर्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।

sfurti-yojana-768x354-1

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको अप्लाई नाऊ के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस फॉर्म में मालूम की गई सभी ज़रूरी जानकारियों को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस तरह से आप स्फूर्ति योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment