Riyayati Kiraya Yojana:- ट्रैन की यात्रा करने वाले नागरिको को राहत प्रदान करने के लिए भारतीय रेल विभाग द्वारा रियायती किराया योजना की शुरुआत की है जो नागरिक रेल की यात्रा करते है उनको रेल टिकट ख़रीदने में 25% की छूट प्रदान की जाएगी। जिससे नागरिको के काफी पैसे बच सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत जिन ट्रेनों को शामिल किया गया है उनमे वंदे भारत ट्रेन सहित सभी ट्रेनो मे AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास शामिल है अब इस के माध्यम से गरीब नागरिक एवं मिडिल क्लास नागरिक आसानी से AC क्लास का सफर कर सकते है अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकरी जानना चाहते है तो आइये इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। इस लेख की सहायता से आपको इस योजना से सम्बन्धी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जो आपको इसका लाभ प्राप्त करने में सहायता करेगी।

Riyayati Kiraya Yojana 2023
रेल मंत्रालय द्वारा ट्रैन यात्रियों के लिए रियायती किराया योजना को शुरू किया गया है जिसके माध्यम से नागरिको ऐसी कोच के टिकट में 25% किराए की छूट प्रदान की जाएगी। जैसे आम तोर पर देखा जाता है जो गरीब एवं मिडिल क्लास नागरिक ऐसी कोच का सफर करने में असमर्थ रहते है वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से सफर कर सकेंगे। Riyayati Kiraya Yojana के मध्यम से सिर्फ उन्ही ट्रैन में लाभ प्रदान किया जाएगा। जो पिछले एक महीने से 50% सीट भरपाई है इस योजना के अंतर्गत वंदे भारत एसी चेयर कार और सभी एसी कौच वाली ट्रेनो की एग्जीक्यूटिव क्लास की ट्रैन शामिल है इसके साथ ही अनुभूति और विस्टाडोम ट्रैन को भी शामिल किया है अब नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त कर बड़ी आसानी से ऐसी कोच में सफर कर सकते है ध्यान रहे यह योजना स्पेशल ट्रेनों पर लागु नहीं है।
रियायती किराया योजना Highlight
Yojana Name | Riyayati Kiraya Yojana |
आरम्भ की गई | भारत सरकार द्वारा |
मंत्रालय | भारतीय रेल मंत्रालय |
Year | 2023 |
लाभार्थी | ट्रेन मे यात्रा करने वाले नागरिक |
उद्देश्य | ट्रेन यात्रियो को किराएं मे छुट प्रदान कराना |
आवेदन प्रक्रिया | — |
Official Website | — |
Riyayati Kiraya Yojana का उद्देश्य क्या है [Reason]
- रेल मंत्रालय द्वारा नागरिको के लिए रियायती किराया योजना को शुरू करने का उद्देश्य रोल यात्रियों को किराए में छूट प्रदान करना है।
- इस योजना के माध्यम से 25% छूट किराए में प्रदान की जाएगी।
- जिन नागरिको की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर एवं जो मिडिल क्लास नागरिक है वह अब आसानी से ऐसी क्लास का सफर कर सकेंगे।
- आम तोर पर देखा जाता है जिन नागरिको की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर रहती है वह ऐसी कोच में सफर करने में असमर्थ रहते है क्योंकि किराया अधिक रहता है।
- Riyayati Kiraya Yojana का लाभ प्राप्त कर नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
Riyayati Kiraya Yojana के लाभ एंव विशेषताएं क्या है
- रेल मंत्रालय द्वारा ट्रैन यात्रियों के लिए रियायती किराया योजना को शुरू किया गया है।
- जिसके माध्यम से नागरिको ऐसी कोच के टिकट में 25% किराए की छूट प्रदान की जाएगी।
- वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर आसानी से AC ट्रेन मे सफर कर सकेंगे।
- Riyayati Kiraya Yojana के मध्यम से सिर्फ उन्ही ट्रैन में लाभ प्रदान किया जाएगा। जो पिछले एक महीने से 50% सीट भर पाई है।
- इस योजना के अंतर्गत वंदे भारत एसी चेयर कार और सभी एसी कौच वाली ट्रेनो की एग्जीक्यूटिव क्लास की ट्रैन शामिल है।
- इसके साथ ही अनुभूति और विस्टाडोम ट्रैन को भी शामिल किया है।
- सरकार द्वारा इस योजना को सिर्फ एक साल के लिए लागु किया गया है।
- जिन नागरिको ने पहले से सीट बुक कराई हुई है उन्हें किराया वापिस नहीं दिया जाएगा।
- अब कोई भी नागरिक आसानी से टिकट खरीद कर आसानी से ऐसी कोच में सफर कर सकते है।
- इस योजना का लाभ प्राप्त कर नागरिको के जीवन स्तर में सुधार आएगा।
रेलवे रियायती किराया योजना की पात्रता
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होना ज़रूरी है।
- देश के किसी भी वर्ग व आयु के नागरिक इस योजना का लाभ प्राप्त करने के पात्र है।
Riyayati Kiraya Yojana Registration
अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है और आवेदन करने की सोच रहे है तो हम आपको बतादे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है जब आप टिकट खरीदेंगे तो आपको छूट प्रदान की जाएगी। और आप आसानी से ऐसी कोच में सफर कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों हमने आप सभी को Riyayati Kiraya Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।