रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना 2024: Reliance Petrol Pump Dealership अप्लाई ऑनलाइन

Reliance Petrol Pump Dealership Scheme:- जैसे के हम सभ जानते है देशभर में कोरोना वायरस समीकरण बढ़ने की वजह भारत सरकार ने लॉक डाउन लगा दिया गया। जिसकी वजह से देश की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से नागरिको बहुत समस्या का सामना करना पढ़ रहा है बहुत से नागरिक ऐसे है जो नए व्यवसाय/बिज़नेस को शुरू करना चाहते है जिससे और नागरिको भी रोजगार प्राप्त हो सके। तो आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जल्द देश में 5500 पेट्रोल पंप खोल रही है जिसके लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इच्छुक नागरिक Reliance Petrol Pump Dealership Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है परन्तु आवेदन करने की स्तिथि से वंचित है तो आपको परेशान होने की आवशकता नहीं है इस लेख में उपलब्ध जानकारी रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन करने में सहायता करेगी।

Reliance-Petrol-Pump-Dealership-Scheme-In-Hindi

Reliance Petrol Pump Dealership Scheme 2023

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटिश पेट्रोल कंपनी दोनों एक साथ मिलकर भारत में नए 5500 पेट्रोल पंप खोलने जा रही है इस सम्बन्ध में दोनों कंपनी ने जानकारी प्रदान की है यह दोनों कंपनी पेट्रोल पंप खोलने के लिए एक जॉइंट वेंचर कंपनी बनाएगी। जो इच्छुक नागरिक पेट्रोल पंप डीलरशिप लेना चाहते है वह आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अपना बिज़नेस खोल सकते है Reliance Petrol Pump Dealership Scheme के माध्यम से डीलरशिप/ फ्रैंचाइजी प्राप्त कर प्रतिमाह करीब 300,000 रुपए तक कमा सकते है आप डीलरशिप प्राप्त कर पेट्रोल एवं डीजल दोनों बेच सकते है विमान कोम्पन्यो को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की आपूर्ति करेंगे। जिससे डीलरशिप मालिकों अधिक मुनाफा होगा। हम सभी जानते है पेट्रोल पंप का बिज़नेस एक अच्छा कारोबार माना जाता है और अब आपके पास मौका है तो आप रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना का लाभ उठाकर अपना पेट्रोल पंप खोल सकते है।

Khud Kamao Ghar Chalao Yojana

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप योजना Highlight

योजना का नामReliance Petrol Pump Dealership Scheme
घोषणारिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
पार्टनर कंपनीब्रिटिश पेट्रोल कंपनी (BP)
लांच की तिथिवित्तीय वर्ष 2023-24
उद्देश्यदेश में नए 5500 पेट्रोल पंप खोलने
कौन आवेदन कर सकता हैदेश के सभी उधमी/ व्यवसायी
आवेदन शुरूजल्द ही आरम्भ
ऑफिसियल वेबसाइटwww.reliancepetroleum.com

Reliance Petrol Pump Dealership Scheme की प्रमुख विशेषताएं

  • Reliance Petrol Pump Dealership Scheme में नई बनने वाली कंपनी पेट्रोल और डीजल सहित विमान कंपनियों के एटीएफ की आपूर्ति पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।
  • वतर्मान में रिलायंस देश में 1400 पेट्रोल पंप है लेकिन इस नई कंपनी बनने के बाद तेज़ी से बढ़ोतरी की जाएगी।
  • रिलायंस कंपनी जल्द ही 5500 पेट्रोल पंप खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित करेगी।
  • विमान एविएशन तेल का कारोबार भी इस कंपनी के तहत शीग्र जाएगा। फ़िलहाल रिलायंस कंपनी देश के 30 एयरपोर्ट पर एटीएफ उपलब्ध कराती है।
  • पेट्राल और डीजल की मार्केटिंग में विदेशी कंपनी को आने के लिए भारत सरकार नियमो को लचीला बनाने की तैयारी में है।

Karz Mukt Bharat Abhiyan Form online

नोट – यह जो नई कंपनी बनेगी उनमे रिलायंस की हिस्से दरी 51% और 49% हिस्सेदारी BP कंपनी के पास रेहगी। इस हिस्से दरी पर दोनों कंपनी में सहमति बन गई है इस संबंध में समझौता इसी साल हो जाएगा। 2023 की पहली छमाही में सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएंगी।

रिलायंस पेट्रोल पंप डीलरशिप कौन खोल सकता है

  • यदि कोई नागिक पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो उसकी आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए।
  • नागरिक की शिक्षित योग्यता 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए

नियमो को पूर्ण करने के बाद पेट्रोल पंप खोलने के लिए ज़रूरी कानून:

  • अगर ज़मीन स्टेट हाईवे या नेशनल हाइवे पर है तो इस स्तिथि में ज़मीन 1200 वर्ग मीटर से 1600 वर्ग मीटर होनी चाहिए।
  • अगर आप नगर या शहर में पेट्रोल पंप खोलना चाहते है तो 800 वर्ग मीटर अमीन होनी चाहिए।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपए निवेश करने पढ़ सकते है।
  • जिस ज़मीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते है उस ज़मीन के कागजात साफ-सुथरे होने चाहिए।
  • यदि आप जिस ज़मीन पर पेट्रोल पंप खोलना चाहते है और वह कृषि ज़मीन है तो उसे गैर कृषि ज़मीन करवाना होगा।
  • अगर ज़मीन आपकी नहीं है तो आपको ज़मीन के मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना होगा।
  • इस जमीन में पानी और बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
  • यदि जमीन लीज पर ली है, तो आपके पास लीज एग्रीमेंट (Lease Agreement) होना चाहिए।
  • अगर जमीन आपने खरीदी है तो आपके पास रजिस्टर्ड सेल डीड होना चाहिए।
कृपया ध्यान दे – आवेदक के आवेदन करने के बाद आपके दस्तावेज़ का वेरिफिकेशन किया जाएगा। आपकी ज़मीन का निरक्षण किया जाएगा। निरक्षण के बाद अगर कमपनी को सही लगती है तो आपको एक माह के अंदर Reliance Petrol Pump Dealership का ऑफर मिल सकता है।

पेट्रोल बेचने पर आप कितना मुनाफा कमा सकते है

पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री के हिसाब से आपकी कमाई निर्भर करता है अगर पेट्रोल पंप के खर्च को घटा दें, तो आपको प्रीति लीटर के हिसाब से 2 से 3 रुपए तक बचत होती है यानि के अगर आप दिन भर में 5000 हज़ार लीटर बेचने पर 10 हज़ार रुपए तक कमा सकते है और महीने के हिसाब से आप 3 लाख रुपए तक कमा सकते है डीजल बेचने पर आपको 2 रुपए की भी कमाई होए और आप रोक के 5 हज़ार लीटर पेट्रोल बेचते है तो आपको 10000 हज़ार रुपए तक कमा सकते है।

12th Pass Yojana

Reliance Petrol Pump Dealership Scheme ऑनलाइन आवेदन करें

  • जो इच्छुक नागरिक Reliance Petrol Pump Dealership Scheme प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले रिलायंस पेट्रोलियम (व्यापार पूछताछ पोर्टल) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम आगे खुलकर आएगा।
  • अब आपको आवेदन से सम्बन्धी जानकारी प्राप्त हो जाएगी
  • आप Reliance Business Enquiry Portal पर जाकर ऑनलइन फॉर्म भी भर सकते है।
  • यहाँ पर आप पेट्रोल पंप के अलावा अन्य तरह से जुड़ने के लिए मौका दिया जा रहा है।
  • लुब्रीकेंट्स, ट्रांस कनेक्‍ट फ्रैंचाइजी, ए1 प्‍लाजा फ्रैंचाइजी, एविएशन फ्यूल से लेकर अन्‍य तरीके से कंपनी जुड़ने का मौका देती है।
  • अगर नागरिक इन कामो के फ्रैंचाइजी लेना चाहते है तो आवेदन कर सकता है इन कामो फ्रैंचाइजी का विवरण साइट है।
  • पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपको कुछ जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे-आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल के अलावा राज्‍य और शहर का नाम आदि।
  • अगर आप कोई अन्य बिज़नेस करते है तो आपको उसकी भी जानकारी देनी पड़ेगी।

हेल्पलाइन नंबर – 1800-223-023

Conclusion

दोस्तों हमने आप सभी को Reliance Petrol Pump Dealership Scheme से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण से आप सभी को अगवत कर दिया है। यदि फिर भी आपको कसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप कमेंट के ज़रिये से मालूम कर सकते है। आपका एक-एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता है। हम आपकी समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। हमारी वेबसाइट www.yojanawale.com में आने लिए आपका धन्यवाद, और नई अपडेट के लिए बने रहें।

Leave a Comment