Rajasthan Labour Department Scholarship Scheme in Hindi | Rajasthan Labour Department Scholarship Scheme Apply Online | श्रम विभाग राजस्थान शिक्षा छात्रवृत्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | राजस्थान LDMS स्कालरशिप स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म
राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के सभी छात्रों के हित के लिए Rajasthan LDMS Scholarship को शुरु किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार श्रमिकों के बाचो को छात्रवृति प्रदान करेगी। जिसके ज़रिये से के छात्र अपनी उच्च शिक्षा को आसानी से प्राप्त कर सके। श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही इस राजस्थान LDMS स्कालरशिप स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट/ पोर्टल पर जाकर ऑनलइन आवेदन करना होगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को सभी श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकृत होना आवश्यक है।

राजस्थान LDMS श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना 2022
श्रम सचिव नवीन जैन ने पोर्टल के बारे में बताया की विभाग के संचालित योजना जिसमे श्रम स्वास्थ्य बीमा, मातृत्व सहायता, दुर्घटना में चोट और मृत्यु के मामले वित्तिय मदद ,किफायती आवास योजना श्रम की शिक्षा कौशल योजना आदि इसमें शामिल है। यह श्रम विभाग संचालित के द्वारा लांच किया गया है जिसके तहत राज्य योजना के पात्र परिवार को लाभान्वित किया जा सके। श्रम विभाग ने पंजीकृत के मजूदरो के बच्चो के लिए भी शिक्षा योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत जो मज़दूर पजीकृत कर है ,उनके अधिकतम बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना का लाभ बच्चो को 6 वीं कक्षा पास करने के बाद दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत निर्माण श्रमिक के ऐसे बच्चों को 8,000 रुपये की सहयता प्राप्त की जाएगी। इस योजना के तहत कई श्रम विभाग द्वारा सभी राज्य के स्कूलों से कई आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
Overview of Rajasthan LDMS Labour Dept Scholarship 2022
योजना का नाम | राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना |
शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
सम्बंधित विभाग | LDMS श्रम विभाग, राजस्थान सरकार |
नवीनतम वर्ष | 2021-2022 |
उद्देश्य | राज्य के श्रमिक अभिभावकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | श्रम विभाग ने पंजीकृत मजदूरों के बच्चे (छात्र) |
आवेदन प्रकिया | Online\Offline |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना में LDMS की ज़रूरत
राजस्थान छात्रवृत्ति योजना में LDMS की ज़रूरत इसलिए पढ़ी निर्माण श्रमिक बच्चे विभिन्न स्कूलों में आवेदन कर रहे है और वह सभी बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त को कह रहे है। और सरकार ने कुछ मामलो में यह भी देखा है वह इस लाभ को प्राप्त करने के लिए फर्जी मार्कशीट फर्जी प्रमाणपत्र बनवा रहे है। और इसके लिए श्रम विभाग ने एलडीएमएस पोर्टल को शुरू किया गया है ताकि नागरिको के द्वारा वह फर्जी नकली प्रमाण पत्र और मार्कशीट पर प्रतिबंध लगाया जा सके। और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शिक्षा विभाग को “शाला दर्पण पोर्टल” से जोड़ा गया है।
राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृत्ति हेतु ज़रूरी दस्तावेज
- आवेदक की पंजीयन परिचय-पत्र की प्रति
- और हिताधिकारी के बैंक की पासबुक
- जिस कक्षा एवं कोर्स के लिए छात्रवृति चाई गई हो उसकी अंकतालिका की स्व प्रमाणित प्रति
- शिक्षण/प्रशिक्षण संस्था के प्रदान के द्वारा प्रपत्र के निर्धारित कॉलम में हस्ताक्षर एवं मुहर लगाना आवश्यक है।
- और भरा हुआ योजना का फॉर्म (फॉर्म डाउनलोड के लिए लिंक नीचे दिया गया है)
- 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक का प्रमाण पत्र।
एलडीएमएस श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
LDMS Labour Dept Scholarship Scheme Online Registration – राजस्थान सरकार एलडीएमएस श्रम विभाग छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन \पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए तरीको का पालन करे।
- इस योजना में ऑनलाइन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा। Rajasthan LDMS पोर्टल पर जाने के लिए हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
LDMS Labour Dept Scholarship Scheme
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज पर आ जायेंगे।
- अगर अपने अभी पंजीकृत नहीं किया है तो तो “Not Registered? Register here” के विकल्प पर क्लिक करे।
- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर दिए गए आप किसी भी के विकल्प के लिए पंजीकृत कर सकते है।
- इसके बाद आप राजस्थान SSO पोर्टल में खुद को रजिस्टर करेंगे।
- इसके बाद ,अकाउंट में Login करे और आप जिस स्कीम के लिए लॉगिन करना चाहते हो उस विकल्प पर क्लिक करे।
- जैसे – “जिला-वाइज लाभार्थी पंजीकरण लिस्ट”
- इस पेज पर आपको अपने राजस्थान श्रमिक कार्ड की छात्रवृत्ति योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपना जिला नाम, ब्लॉक नाम और ग्राम पंचायत नाम का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा। उसके बाद “Submit” के विकल्प पर क्लिक कर होगा।
LDMS LABOR DEPT SCHOLARSHIP FORM PDF
Labour Dept Rajasthan Contact Number (Helpline)
राजस्थान सरकार ने श्रम विभाग से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए या आप अगर किसी भी प्रकार की समस्य या शिकायत को दर्ज करने के लिए Rajasthan LDMS Labour Dept Scholarship Helpline Number जारी किया गया है। आप इस टोलफ्री नंबर पर संपर्क करके श्रमिक योजनाओं के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
- Toll-Free Helpdesk Number: 1800-1800-999
- Official Website: Click here