PM Kisan Sampada Yojana Online Apply | प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना ऑनलाइन आवेदन | Pradhanmnatri Kisan Sampada Yojana | प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना लॉगिन
केंद्र सराकर देशभर के किसानो की सहयता करने के लिए समय-समय पर विभिन प्रकार की योजना को शुरू किया जाता है जिस के माध्यम से किसानो की आय में वृद्धि करने के साथ जीवन स्तर में सुधार किया जा सके। जिससे वह एक बेहतर जीवन यापन कर पाए। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानो के लिए किसान सम्पदा योजना को शुरू किया गया है जिसके ज़रिये से राज्य के किसानो खाद्य प्रसंस्करण के विकास बढ़ाया दिया जाएगा। देश के जो इच्छुक किसान इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वह इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े। क्योंकि इस लेख में PM Kisan Sampada Yojana से सम्बन्धी सभी महत्पूर्ण जानकारी बताने जा रहे है जो आपके बहुत लाभकारी साबित होने वाली है इसलिए आपसे निवेदन है कृप्या इस लेख को आखिर तक अवश्य पढ़े।
PM Kisan Sampada Yojana 2022
केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan Sampada Yojana को शुरू किया गया है। इस योजना को शुरू करने का महत्व Agricultural Marine Processing and Food Processing Groups को बढ़ावा दिया जायेगा। यह योजना एक व्यापक पैकेज है। जिस के तहत आप परिमाण स्वरूप फार्म गेट से रिटेल आउटलेट तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक ढांचे का (Modern infrastructure with efficient supply chain management) निर्माण कर सके। देश भर में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की उन्नति होगी। साथ ही किसान को बेहतर रिटर्न भी प्राप्त होगा। और रोज़गार अफसर में बह बढ़ोतरी होगी।
The multidimensional 'Pradhan Mantri Kisan Sampada Yojana'(#PMKSY) of the Ministry of Food Processing Industries (@MOFPI_GOI) has been expanded under which these sub-schemes were also expanded.
For More: https://t.co/27k3KRzdyL pic.twitter.com/RKTx0Eo6W8
— FOOD PROCESSING MIN (@MOFPI_GOI) February 10, 2022
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का विस्तार
फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय द्वारा हल ही में PM Kisan Sampada Yojana विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय 7 फरवरी साल 2022 को लिया गया है। इस योजना को अब साल 2026 तक कार्यवन्त किया जायेगा। प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना फूड प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने कारगर साबित होगी। इस योजना के ज़रिये से देश भर मैं रोज़गार अफसर भी बढ़ेगा साथ ही किसान की आय मैं भी वृद्धि होगी।

PradhanMantri Kisan Sampada Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना |
किसने आरंभ की | भारत सरकार |
लाभार्थी | देश के किसान |
उद्देश्य | कृषि समुद्री प्रसंस्करण और खाध प्रसंस्करण समूहों का विकास करना |
ओफ्फ्सिअल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
वर्ष | 2022 |
प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना का उद्देश्य
PMKSY का उद्देश्य कृषि समुद्री प्रसंस्करण और खाध प्रसंस्करण समहू उन्नतिकेना है। इस योजना के ज़रिये से देश भर मैं रोज़गार अफसर भी बढ़ेगा साथ ही किसान की आय मैं भी वृद्धि होगी।
पीएम किसान संपदा योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं
- केंद्र सरकार द्वारा प्रदानमंत्री किसान सम्पदा योजना को शुरू किया गया है।
- PMKSY को शुरू करने का महत्व Agricultural Marine Processing and Food Processing Groups को बढ़ावा देना है।
- कृषि समुद्री प्रसंस्करण और खाध प्रसंस्करण समहू उन्नति करना है।
- इस योजना के ज़रिये से देश भर मैं रोज़गार अफसर में बढ़ोतरी होगी।
- इस योजना के ज़रिये Food Processing Sector का विक्सा होगा। साथ ही में किसान को बेहतर रिटर्न भी प्राप्त होगा।
- इस योजना के अंतर्गत साल 2020 में 32 नई योजना को शुरू किया गया है जिसका बजट 406 करोड़ आवंटित किया गया है।
Pradhanmantri Kisan Sampada Yojana Online Registration
- पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपके समने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज खुलने के बाद आपको आवेदन करे के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपके समने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- फॉर्म मैं मालूम की गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करनी है
- साथ ही ज़रूरी दस्तावेज़ भी अटैच करने है।
- इसके बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लीक करदे।
- इस तरह से आ[का आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।
पीएम किसान संपदा योजना (कार्यान्वित योजना लिस्ट)
- मेगा खाद्य पार्क
- कोल्ड चैन
- खाद्य प्रसंस्करण एवं परिरक्षण क्षमताओं का सृजन/विस्तार
- कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर अवसंरचना
- बैकवर्ड और फारवर्ड लिंकेजों का सृजन
- Food संरक्षा एवं गुणवत्ता आश्वासन अवसंरचना